Bihar Para Medical Entrance Exam 2020 General Science Question Paper

Para Medical Entrance Exam 2020 General Science

Bihar Para Medical Entrance Exam 2020 General Science Question Paper,paramedical question 2020, bihar paramedical question 2020,paramedical biology question, Bihar Para Medical


[ 1 ] जल का शुद्धतम रूप है ?

(a) समुद्र का जल
(b) वर्षा का जल
(c) नल के जल
(d) आसुत जल

  Answer – B

[ 2 ] चूने के जल में क्या होता है ?

(a) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(b) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम क्लोराइड

  Answer – B

[ 3 ] लोहे की वस्तुओं में जंग क्या बनने से लगता है ?

(a) फेरस ऑक्साइड
(b) फेरस और फेरिक हाइड्रोक्साइड का मिश्रण
(c) फेरिक सल्फेट
(d) फेरिक क्लोराइड

  Answer – B

[ 4 ] खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?

(a) हाइड्रोजनीकरण
(b) आसवन
(c) ऑक्सीकरण
(d) इनमें से सभी

  Answer – A

[ 5 ] बैटरी में इस्तेमाल होने वाला अम्ल ?

(a) एसिटिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल 
(d) नाइट्रिक अम्ल

  Answer – C

[ 6 ] निम्न में से किस में कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है ?

(a) इस्पात 
(b) कच्चा लोहा
(c) पिटवा लोहा
(d) ढलवा लोहा 

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


[ 7 ] वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हिलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

  Answer – C

[ 8 ] उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो ?

(a) अभिक्रिया को रोक देता है
(b) अभिक्रिया को प्रारंभ करने में सहायता करता है
(c) अभिक्रिया के चाल को बदलता है
(d) अभिक्रिया की चाल को घटाता है

  Answer – C

[ 9 ] नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल है ?

(a) एसिटिक अम्ल 
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[ 10 ] गोबर गैस का मुख्य घटक है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) एसिटिलीन
(c) एथिलीन
(d) मिथेन 65% 

  Answer – D

[ 11 ] बेरी बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

(a) विटामिन A
(b) विटामिन B1
(c) विटामिन C
(d) विटामिन B12

  Answer – B

[ 12 ] स्टार्ट से क्या संबंधित है ?

(a) ग्लूकोज
(b) फ्रुक्टोज
(c) सुक्रोज
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[adinserter block=”1″]


[ 13 ] कौन सा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकराइड है ?

(a) सुक्रोज
(b) ग्लूकोस एवं फ्रुक्टोज
(c) गैलेक्टोज
(d) उपर्युक्त सभी

  Answer – B

[ 14 ] कौन सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?

(a) लसिक उत्तक
(b) किडनी
(c) लीवर
(d) इनमें से सभी

  Answer – C

[ 15 ] भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए कौन शपथ दिलाता है ?

(a) भारत का गवर्नर जनरल
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत का उपराष्ट्रपति

  Answer – B

[ 16 ] भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) कनाडा
(d) आयरलैंड

  Answer – A

[ 17 ] भारत में राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) मंत्रिक प्रसिद्ध
(c) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(d) भारत का राष्ट्रपति

  Answer – D

[ 18 ] दोपहर के समय सूर्य से आने वाली गिरने से अधिक गर्मी होती है क्योंकि ?

(a) सूर्य कुछ बड़ा हो जाता है
(b) किरणों को वायुमंडल में कम दूरी तय करनी पड़ती है जिससे उस्मा का अवशोषण कम होता है
(c) सूर्य चमकदार होता है
(d) किरने तेजी से आती है

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[ 19 ] रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) संवेग संरक्षण
(c) द्रव्यमान संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 20 ] बांध की दीवार नीचे से बहुत मोटी होती है क्योंकि नदी की ?

(a) तली में जल की मात्रा अधिक है
(b) तली में जल की मात्रा कम होती है
(c) तली में जल का दाब अधिक होता है
(d) कोई और ही कारण है

  Answer – C

[ 21 ] एक द्रव्य में पृष्ठ तनाव का मान शून्य होता है ?

(a) इसके गलनांक पर
(b) 4 डिग्री सेल्सियस पर
(c) 10 डिग्री सेल्सियस पर
(d) इसके क्वथनांक पर

  Answer – D

[ 22 ] लोलक का आवर्तकाल निर्भर करता है ?

(a) आयाम पर
(b) ऊर्जा पर
(c) द्रव्यमान पर
(d) उस स्थान के g मान पर

  Answer – D

[ 23 ] यांत्रिक तरंगों की चाल निर्भर करती है ?

(a) माध्यम की प्रत्यस्थता पर पर
(b) माध्यम के घनत्व पर
(c) a + b
(d) तरंग की आवृत्ति पर

  Answer – C

[ 24 ] दो वस्तुओं के बीच ऊष्मा का प्रभाव निर्भर करता है ?

(a) उनकी मात्रा पर
(b) उनके आयतन पर
(c) उनके तापांतर पर
(d) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


[ 25 ] रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खंडों के बीच जगह छोड़ी जाती है क्योंकि ?

(a) लोहे के छोटे खंड बनाना सरल है
(b) छोटे खंड मजबूत होते हैं
(c) इससे पटरियों को उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है
(d) इससे लोहे की बचत होती है

  Answer – C

[ 26 ] पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप ?

(a) 0°C
(b) 4°C
(c) 32°C
(d) 140°C

  Answer – B

[ 27 ] सुहागा का रासायनिक नाम है ?

(a) पोटेशियम नाइट्रेट
(b) नौसादर
(c) पोटेशियम परमैग्नेट
(d) सोडियम टेट्रा बोरेक्स

  Answer – D

[ 28 ] पानी का बुलबुला किस कारण से चमकता है ?

(a) अपवर्तन 
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) परावर्तन

  Answer – C

[ 29 ] प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपांतरित होती है ?

(a) यांत्रिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा में
(c) ऊष्मा ऊर्जा में
(d) विकिरण ऊर्जा में

  Answer – B

[ 30 ] आधुनिक अनुवांशिकता का सिद्धांत किसने दिया था ?

(a) ग्रेगर मेंडल
(b) डार्विन
(c) लैमार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[adinserter block=”1″]

Bihar Polytechnic Question Paper 

Bihar Para Medical Entrance Exam 2020 General Science Question Paper,paramedical question 2020, bihar paramedical question 2020,paramedical biology question , Bihar Para Medical

Polytechnic Science Objective Question PDF Download

 


Bihar I.T.I  ( GK ) Objective Question Paper pdf   Click Here 
Bihar I.T.I  General knowledge Question Paper PDF   Click Here 
BCECE  ( विधुत ) Objective Question Paper pdf   Click Here 
Polytechnic  धातु एवं अधातु Question Paper pdf Download   Click Here 
Intermediate Exam 2021 Chemistry  Question Paper   Click Here