Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2022
दोस्तों इस Page में कक्षा 10 वीं का हिंदी Subject का 50 महत्वपूर्ण Exam Type ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है यदि आप इस बार मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह सारे प्रश्न को याद कर ले | Bihar Board Matric , Class 10th Hindi Model Paper 2022 PDF Download,Model Paper 2022 Class 10 Bihar Board pdf, Bihar Board 10th Model Paper 2022 PDF in Hindi ,Bihar Board 10th Model Question Paper 2022, Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2022 PDF Download
[1] वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?
(a) इसी दुनिया में
(b) दुष्चक्र में सृष्टा
(c) पहला पुस्तिका
(d) कवि ने कहा
[2] परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ ?
(a) सब की बुद्धि भारतीय हो गई
(b) सब की बुद्धि विदेशी हो गई
(c) सब की बुद्धि अध्यात्मिक हो गई
(d) उपर्युक्त सभी
[3] नगर कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(a) ईश्वर पेटलीकर
(b) सातकोड़ी होता
(c) सुजाता
(d) श्रीनिवास
[4] लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक है ?
(a) मनुष्यता के
(b) सभ्यता के
(c) पाश्वी वृत्ति के
(d) सौंदर्य के
[5] हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?
(a) 1907 ई.
(b) 1906 ई.
(c)1905 ई.
(d) 1904 ई.
[6] रहिरास किसकी रचना है ?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) गुरु नानक
(c) नानक
(d) घनानंद
[7] लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?
(a) लक्ष्मण
(b) शंकर
(c) गुननिधि
(d) अच्युत
[8] एक वृक्ष की हत्या में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?
(a) लुटेरों से
(b) देश के दुश्मनों से
(c) नदिरो से
(d) इनमें से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
[9] गांधीजी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था ?
(a) 1893 ई. से 1914 ई. तक
(b) 1892 ई. से 19143 ई. तक
(c) 1894 ई. से 1914 ई. तक
(d) 1893 ई. से 1913 ई. तक
[10] जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी ?
(a) 27 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 24 वर्ष
[11] कवि ने माली मालिन किसे कहा है ?
(a) शंकर पार्वती
(b) गणेश लक्ष्मी
(c) कृष्ण राधा
(d) राम सीता
[12] मंगू के अलावा उसकी मां की कितनी संताने थी ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
[13] अज्ञेय का जन्म कब हुआ ?
(a) 1910 ई.
(b) 1911 ई.
(c) 1912 ई.
(d) 1913 ई.
[14] दिनकर की किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?
(a) रशिमरथी
(b) संस्कृति के चार अध्याय
(c) उर्वशी
(d) रेणुका
[15] नौबतखाने में इबादत साहित्य की कौन सी विधा है ?
(a) निबंध
(b) कहानी
(c) साक्षात्कार
(d) व्यक्तिचित्र
[16] पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार हैं ?
(a) छठी पीढ़ी
(b) सातवीं पीढ़ी
(c) नौवीं पीढ़ी
(d) आठवीं पीढ़ी
[adinserter block=”1″]
[17] सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपए महावरी खर्च देने का निर्णय लिया ?
(a) 50 रुपये
(b) 75 रुपये
(c) 100 रुपये
(d) 60 रुपये
[18] उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं ?
(a) आठवीं सदी
(b) छठी सदी
(c) नौवीं सदी
(d) चौथी सदी
[19] बहादुर को कितने रुपए की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(a) 11 रुपये
(b) 10 रुपये
(c) 12 रुपये
(d) 13 रुपये
[20] भारत माता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(a) आदर्श
(b) काल्पनिक
(c) यथातथ्य
(d) इनमें से कोई नहीं
[21] जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?
(a) विच्छिन्न
(b) अविच्छिन्न
(c) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
[22] लेखक के घर में मछली कौन खाता था ?
(a) लेखक
(b) पिता
(c) माता
(d) बहन
[23] लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(a) पैसे चुराने का
(b) गहने चुराने का
(c) अंगूठी चुराने का
(d) मोती चुराने का
[24] मेरे बिना तुम प्रभु पाठ के लेखक हैं ?
(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) अशोक बाजपेई
(c) वीरेन डंगवाल
(d) रैनर मारिया रिल्के
[25] तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है ?
(a) राजपूत्र
(b) पवनपुत्र
(c) वनवास
(d) चौराहा
[26] भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है ?
(a) जाति प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) अशिक्षा
(d) भ्रष्टाचार
[27] घनानंद कवि हैं ?
(a) रीतिमुक्त
(b) रीतिबद्ध
(c) रितिसिद्ध
(d) छायावादी
[adinserter block=”1″]
[28] जन्म से ही पागल है ?
(a) लक्ष्मी
(b) सीता
(c) मंगू
(d) पाप्पाति
[29] लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ?
(a) पिता ने
(b) मां ने
(c) भाई ने
(d) बहन ने
[30] पाप्पाति को कौन सा रोग था
(a) टिटनेस
(b) हैजा
(c) कैंसर
(d) मेनिनजाइटिस
[31] धरती कब तक घूमेगी किस भाषा से अनूदित कहानी है ?
(a) उड़िया
(b) गुजराती
(c) राजस्थानी
(d) कन्नड़
[32] आध्यात्मिक शिक्षा से गांधीजी का क्या अभिप्राय है ?
(a) पुस्तक की शिक्षा
(b) यंत्रों की शिक्षा
(c) बुद्धि की शिक्षा
(d) हृदय की शिक्षा
[33] जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रविंद्रोत्तर श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ?
(a) मनविहंगम
(b) वनलता सेन
(c) रूपसी बंग्ला
(d) झरा पालक
[34] दूर- चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति हैं ?
(a) जिवनानंद दास
(b) अनामिका
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रेनर मरिया रिल्के
[35] ढहते विश्वास किस भाषा से अनूदित है ?
(a) कन्नड़
(b) तमिल
(c) उड़िया
(d) गुजराती
[36] दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था ?
(a) हेकल
(b) हकर्स
(c) वारेन हेस्टिंग
(d) विलियम जोन्स
[37] किसके अनुसार सेनो ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था ?
(a) बेटियों के अनुसार
(b) खोखा के अनुसार
(c) मदन के अनुसार
(d) गिरधर के अनुसार
[38] घनानंद की भाषा क्या है ?
(a) अवधि
(b) बज्रभाषा
(c) प्राकृत
(d) पाली
[adinserter block=”1″]
[39] कवयित्री अनामिका का जन्म कब हुआ ?
(a) 1961 ई.
(b) 1962 ई.
(c) 1963 ई.
(d) 1964 ई.
[40] बी. आर. नारायण ने किस कहानी का अनुवाद किया है ?
(a) ढाते विश्वास
(b) दही वाली मंगम्मा
(c) नगर
(d) मां
[41] पेड़ का कमरा किसकी रचना है ?
(a) विनोद कुमार शुक्ल
(b) अशोक बाजपेयी
(c) अमरकांत
(d) यतींद्र मिश्र
[42] भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व अप्रत्यक्ष कारण क्या है ?
(a) सती प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) जाति प्रथा
(d) बाल विवाह प्रथा
[43] अतिम में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) म
(b) तिम
(c) इम
(d) तम
[44] हाथ साफ करना मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(a) हाथ धोना
(b) सफाई करना
(c) चोरी करना
(d) गंदगी फैलाना
[45] विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं ?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
⇒ Class 10th Hindi Objective PDF Download
[adinserter block=”1″]
Class 10th Hindi Model Paper
दोस्ती आप लोग कक्षा 10वीं का Online Test देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Link के माध्यम से आप कक्षा 10 वीं का सभी विषय का Online Test दे सकते हैं और अपनी तैयारी का लेवल चेक करें | Hindi Live Class PDF – Download
Class 10th Online Test
कक्षा 10 वीं । विधुत Online Test |
Class 10th जैव प्रक्रम Subjective Question |
Class 10th Science Free Online Quiz Test |
Online Quiz Test Social Science |
Social Science Online Quiz Test |