Class 12 Biology Jaiv Vividhata evan Sanrakshan :- दोस्तों यहां पर आप सभी का कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्न वाली जैव विविधता एवं संरक्षण से लिया गया महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इस शुरू से अंत तक पढ़े | Class 12th जैव विविधता एवं संरक्षण
[1] सुमेलित जोड़े को छाँटिए :
(a) मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल ग्लोबल वार्मिंग
(b)क्योटोप्रोटोकॉल पर्यावरण परिवर्तन
(c) प्रोजेक्ट हंगुल कस्तूरी मृग
(d) प्रोजेक्ट टाइगर शेर
Answer ⇒ B |
[2] सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बना है ?
(a) झेलम पर
(b) नर्मदा पर
(c) ताप्ती पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[3] नंदनकानन चिड़िया घर जाना जाता है ?
(a) नीलगिरी टाइगर के लिए
(b) हिप्पोपोटेमस के लिए
(c) सफेद टाइगर के लिए
(d) इनमें से सभी
Answer ⇒ C |
[4] भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया :
(a) जिम कार्बेट
(b) कांजीरंगा
(c) गिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[5] कर्नाटक में बांदीपूर स्थल है ?
(a) हाथियों के लिए
(b) हंगुल के लिए
(c) चीतों के लिए
(d) मोर के लिए
Answer ⇒ C |
[6] भारत में अब शेर पाए जाते हैं ?
(a) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में
(b) मध्यप्रदेश के वनों में
(c) पश्चिमी घाट के वनों में
(d) गिर वन में
Answer ⇒ D |
[7] लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई :
(a) IUCN द्वारा
(b) WWF द्वारा
(c) IBWL द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[8] भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ ?
(a) 1996
(b) 1992
(c) 2002
(d) 2000
Answer ⇒ C |
bihar board class 12th biology objective 2022
[9] सुंदरवन का संरक्षित जैवमंडल भारत के किस राज्य के अंतर्गत है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ D |
[10] रेड डाटा पुस्तक में किस प्रकार के जीवो की सूची रहती है ?
(a) दुर्लभ प्रजातियां
(b) दुर्लभ एवं संकटग्रस्त प्रजातियां
(c) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[11] दुधवा नेशनल पार्क स्थित है :
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्यप्रदेश में
(d) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ B |
[12] भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया :
(a) 1973
(b) 1981
(c) 1985
(d) 1986
Answer ⇒ A |
[13] कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है ?
(a) चिड़ियों के लिए
(b) तेंदुओं के लिए
(c) बाघों के लिए
(d) घड़ियाल के लिए
Answer ⇒ B |
[14] गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है ?
(a) गेंडा के लिए
(b) चिड़ियों के लिए
(c) घड़ियाल के लिए
(d) शेर के लिए
Answer ⇒ D |
[15] राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है ?
(a) फ्लोरा की
(b) फाउना की
(c) परिस्थितिक तंत्र की
(d) दोनों A और B की
Answer ⇒ D |
Class 12 Biology Jaiv Vividhata evan Sanrakshan
Class 12th का महत्वपूर्ण प्रश्न का लिंक है जिससे क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं |