Class 12th अधिनायक – रघुवीर सहाय | Objective
इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं हिंदी 100 मार्क्स अधिनायक रघुवीर सहाय प्रश्नावली का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो class 12 hindi 100 marks इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इस पोस्ट को आप सभी लोग शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें| Class 12th Hindi Ka 100 marks Objective
[1] रघुवीर सहाय की कविता है ?
(a) जन जन का चेहरा एक
(b) अधिनायक
(c) गांव का घर
(d) पुत्र वियोग
Answer ⇒ A |
[2] हरचरना कौन है ?
(a) एक चरवाहा
(b) घर का नौकर
(c) एक आम आदमी
(d) गांव का मुखिया
Answer ⇒ C |
[3] अधिनायक कौन है ?
(a) सत्ताधारी वर्ग
(b) विपक्षी दल
(c) सरकारी सेवक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
hindi 100 marks 12th 2021 pdf
[4] रघुवीर सहाय ने किस विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर ( एम. ए.) किया ?
(a) आगरा विश्वविद्यालय आगरा
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
(c) कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
[5] अधिनायक कैसी कविता है
(a) समकालीन सामाजिक व्यवस्था पर व्यंग कविता
(b) समकालीन राजनीति पर व्यंग्य कविता
(c) सरकारी तंत्र पर व्यंग्य कविता
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[6] रघुवीर सहाय का जन्म कब और कहां हुआ था ?
(a) 9 दिसंबर 1929 लखनऊ उत्तर प्रदेश
(b) 29 दिसंबर 1919 कानपुर उत्तर प्रदेश
(c) 19 दिसंबर 1940 इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
(d) 10 दिसंबर 1999 आगरा उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ A |
[7] रघुवीर सहाय नई दिल्ली से निकलने वाले किस अखबार के प्रधान संपादक थे ?
(a) हिंदुस्तान टाइम्स
(b) नवभारत टाइम्स
(c) टाइम्स ऑफ इंडिया
(d) जनसत्ता
Answer ⇒ B |
[8] निम्नलिखित में से कौन सी कृति रघुवीर सहाय की नहीं है ?
(a) आत्महत्या के विरुद्ध
(b) कुछ पते कुछ चिट्टियां
(c) लोग भूल गए हैं
(d) चांद का मुंह टेढ़ा है
Answer ⇒ B |
[9] रघुवीर सहाय बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध के एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण कवि तथा ……. हैं
(a) पत्रकार
(b) निबंधकार
(c) आलोचक
(d) संगीतकार
Answer ⇒ A |
hindi 100 marks 12th objective 2021 pdf
[adinserter block=”1″]
[10] रघुवीर सहाय ने कौमुदी नामक केंद्र की स्थापना और संचालन किया ?
(a) नाटकों के मंचन के लिए
(b) अपनी और समकालीन कविता के वाचन के लिए
(c) अपने लिखे गद्य साहित्य को पढ़कर सुनाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[11] रघुवीर सहाय की किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(a) सीढ़ियों पर धूप में
(b) जल्दी जल्दी हंसो
(c) दिल्ली मेरा प्रदेश
(d) लोग भूल गए हैं
Answer ⇒ D |
[12] रघुवीर सहाय किस सप्तक में एक कवि के रूप में शामिल हुए ?
(a) तीसरा सप्तक
(b) चौथा सप्तक
(c) पहला सप्तक
(d) दूसरा सॉफ्ट
Answer ⇒ D |
This post has given important objective question of Class 12th Hindi 100 Marks Adhinayak Raghuveer Sahay Question which is very important for intermediate exam, so all of you must read this post from beginning to end.| 12th hindi book 100 marks bseb pdf download