Matric Exam Objective Hindi Question Paper | कक्षा 10वीं हिन्दी ( जनतंत्र का जन्म ) Objective

Matric Exam Objective Hindi Question Paper :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कक्षा 10वीं हिन्दी ( जनतंत्र का जन्म ) Objective दिया गया है जो आपके Class 10th Pariksha Hindi Objective Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th Class Hindi Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App | BSEB 10th Hindi Ka Objective Question 


Matric Exam Objective Hindi Ka Question

[1] जनतंत्र का जन्म के कवि कौन है ?

(a) रामधारी सिंह दिनकर 
(b) प्रेमधन
(c) घनानंद
(d) अज्ञेय

  Answer – A

[2] दिनकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 21 अगस्त 1906
(b) 23 सितंबर 1908 
(c) 25 अक्टूबर 1910
(d) 27 नवंबर 1912

  Answer – B

[3] दिनकर का जन्म कहां हुआ ?

(a) अल्गोड़ा जहानाबाद
(b) सोनपुर वैशाली
(c) दानापुर पटना
(d) सिमरिया बेगूसराय 

  Answer – D

[4] इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहां से हुई थी ?

(a) मुंबई से
(b) पटना से
(c) गांव से 
(d) जिला स्कूल से

  Answer – C

[5] दिनकर की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?

(a) उर्वशी
(b) रश्मिरथी 
(c) हुंकार
(d) हारे को हरिनाम

  Answer – B

[6] मिट्टी की ओर कृति है ?

(a) पद्य
(b) गद्य 
(c) काव्य
(d) इनमें सभी

  Answer – B

[7] मिट्टी की अबोध मूरतें कौन है ?

(a) नेता
(b) जनता 
(c) मंत्री
(d) अधिकारी

  Answer – B

[8] दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?

(a) रशिमरथी
(b) संस्कृति के चार अध्याय
(c) उर्वशी 
(d) रेणुका

  Answer – C

[9] कवि के अनुसार देवता कहां मिलेंगे ?

(a) मंदिरों में
(b) घरों में
(c) खेतों में 
(d) शहरों में

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


कक्षा 10वीं हिन्दी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

[10] जो भगवान को मंदिरों में खोजते हैं उन्हें कवि ने किसे संबोधित किया है ?

(a) मूरख से 
(b) विद्वान से
(c) श्रेष्ठ से
(d) दयावान से

  Answer – A

[11] तैंतीस कोटि …… के सिर पर मुकुट धरों :

(a) जनता 
(b) राजा
(c) साधु
(d) भगवान

  Answer – A

[12] राजप्रसाद कौन समास है ?

(a) कर्मधारय
(b) अव्ययीभाव
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष

  Answer – D

[13] नाद शब्द का अर्थ है :

(a) स्वर 
(b) खिड़की
(c) मुकुट
(d) अनुभूति

  Answer – A

[14] निम्न में से कौन राज्यसभा के सदस्य बने ?

(a) जिबनानंद दास
(b) कुंवर नारायण
(c) रामधारी सिंह दिनकर 
(d) यतींद्र मिश्र

  Answer – C

[15] कवि ने भारतीय जनता का वर्णन किस रूप में किया ?

(a) गिरी हुई पत्तियों के रूप में
(b) बुझी हुई राख के रूप में 
(c) चलती तूफान के रूप में
(d) शांत जल के रूप में

  Answer – B

[16] महल प्रतीक है :

(a) सभागार का
(b) लोकतंत्र का
(c) राजतंत्र का 
(d) धर्मनिरपेक्षता का

  Answer – C

[17] कवि आधुनिक भारत में ….. के उदय का जयघोष किया है ?

(a) अवाहन
(b) स्मरण
(c) जनतंत्र 
(d) समर्पण

  Answer – C

[18] उर्वशी किसकी कृति है ?

(a) निराला
(b) दिनकर 
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


Hindi Ka Objective Question Class 10th

[19] दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?

(a) सामधेनी
(b) द्वंद्वगीत
(c) उर्वशी
(d) संस्कृति के चार अध्याय 

  Answer – D

[20] किसे सिहासन खाली करने की बात कही गई है ?

(a) राजतंत्र को
(b) सामंतवाद को
(c) (a) और (b) दोनो 
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – C

[21] जनतंत्र में कवि के अनुसार राजदंड क्या होंगे ?

(a) ढाल और तलवार
(b) फूल और भौंरे
(c) फावड़े और हल 
(d) बाघ और भालू

  Answer – C

[22] कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?

(a) नेता
(b) शिक्षक
(c) किसान मजदूर 
(d) मंत्री

  Answer – C

[23] भारत सरकार ने दिनकर को कौन सा अलंकरण प्रदान किया ?

(a) पद्म श्री
(b) भारत रत्न
(c) अशोक चक्र
(d) पद्म विभूषण 

  Answer – D

[24] दिनकर की प्रमुख काव्य कृति है ?

(a) रेणुका
(b) रसवंती
(c) कुरुक्षेत्र
(d) इनमें सभी 

  Answer – D

[25] दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार की रचना पर प्राप्त हुआ ?

(a) रशिम रथी
(b) उर्वशी 
(c) परशुराम की प्रतीक्षा
(d) नीलकुसुम

  Answer – B

[26] दिनकर किस कॉलेज में हिंदी विभागध्यक्ष के रूप में रहे ?

(a) कॉमर्स कॉलेज पटना
(b) लंगट सिंह कॉलेज भागलपुर 
(c) पटना कॉलेज पटना
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – B

[27] दिनकर की गद्य कृति है ?

(a) अर्धनारीश्वर
(b) दिनकर की डायरी
(c) वट पीपल
(d) इनमें सभी

  Answer – D

[28] दिनकर जी को किस लेखन के लिए सहित अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) संस्कृति के चार अध्याय 
(b) अर्धनारीश्वर
(c) दिनकर की डायरी
(d) वट पीपल

  Answer – A

[29] दिनकर ने अपनी पढ़ाई कहां तक की ?

(a) इंटरमीडिएट
(b) बी.ए .ऑनर्स 
(c) एम .ए. ऑनर्स
(d) पी- एच. डी.

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[30] दिनकर जी का निधन कब हुआ ?

(a) 21 जनवरी 1971
(b) 22 फरवरी 1972
(c) 23 मार्च 1973
(d) 24 अप्रैल 1974 

  Answer – D

[31] दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाए गए थे ?

(a) बिहार विश्वविद्यालय
(b) पटना विश्वविद्यालय
(c) भागलपुर विश्वविद्यालय 
(d) मगध विश्वविद्यालय

  Answer – C

Bihar Board Matric Exam Objective Hindi


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download 
           गोधूलि भाग – 2 [ Objective Question ]
 1  श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2  विष के दांत
 3  भारत से हम क्या सीखें
 4  नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5  नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7  परंपरा का मूल्यांकन
 8  जीत जीत मैं निरखात हूँ
 9  आविन्यों
 10  मछली
 11  नौबत खाने में इबादत
 12  शिक्षा और संस्कृति