सामान्य ज्ञान I.T.I Question

Bihar ITI Entrance Exam 2020 ( सामान्य ज्ञान ) Question Paper

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

सामान्य ज्ञान ( GK ) Question Paper

सामान्य ज्ञान I.T.I Question, Bihar ITI Previous Year Question Paper PDF Download,Bihar ITI Previous Year Question Paper PDF Download,pai classes gaya, सामान्य ज्ञान I.T.I Question,

Bihar ITI Entrance Exam 2020 सामान्य ज्ञान Question Paper PDF


[1] चीन सागर में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या नाम है ?

(a) तूफान

(b) बवण्डर

(c) सुनामी 

(d) टाइफून


[2] ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किस वर्ष (ईस्वी में ) में हुआ था ?

(a) 1664 ई. में

(b) 1632 ई. में

(c) 1600 ई. में

(d) 1608 ई. में


[3] निम्नलिखित में से कौन सा मुगल शासक अशिक्षित था ?

(a) शाहजहां

(b) औरंगजेब

(c) अकबर

(d) जहांगीर


[4] निम्नलिखित में से किसके दैनिक तापमान में अंतर सर्वाधिक होता है ?

(a) मरुस्थल

(b) पर्वत

(c) पठार

(d) महासागर


[5] निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?

(a) चंद्रमा

(b) शुक्र

(c) पृथ्वी

(d) सूर्य


[6] सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस अभियान से हुई थी ?

(a) वन आंदोलन

(b) डाण्डी यात्रा

(c) कर बंदी

(d) असहयोग


[7] प्रसिद्ध पशुपति की मुहर कहां से मिली है ?

(a) हड़प्पा

(b) लोथल

(c) मोहनजोदड़ो

(d) रंगपुर


[8] सिंधु सभ्यता में गोदीवाड़ा का साक्ष्य कहां से मिला है ?

(a) धौलावीरा

(b) रंगपुर

(c) आलमगीरपुर

(d) लोथल


[9] प्रथम जैन संगीति कहां आयोजित की गई थी ?

(a) वल्लभी

(b) वैशाली

(c) पाटलिपुत्र

(d) पावापुरी


[10] महावीर का जन्म कहां हुआ था ?

(a) वैशाली

(b) राजगीर

(c) पाटलिपुत्र

(d) पावापुरी


[11] अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया ?

(a) 269 ई. पू .

(b) 261 ई. पू .

(c) 324 ई. पू .

(d) 326 ई. पू .


[12] पुनर्जागरण का आरंभ कहां हुआ ?

(a) फ्रांस

(b) इटली

(c) इंग्लैंड

(d) जर्मनी


[13] लाल कुर्ती नामक सेना का गठन किसने किया ?

(a) मेंजिनी

(b) गैरीबाल्डी

(c) नेपोलियन

(d) इनमें से कोई नहीं


[14] द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई ?

(a) 1944 ई.

(b) 1943 ई.

(c) 1946 ई.

(d) 1945 ई.


[15] रूसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार किसने कहा था ?

(a) लेनिन

(b) कार्ल मार्क्स

(c) गैरीबाल्डी

(d) मेजिनी


[16] वायुदाब मापने का यंत्र है ?

(a) मैनोमीटर

(b) हाइड्रोमीटर

(c) बैरोमीटर

(d) हाइड्रोफोन


[17] ओजोन परत किस वायुमंडलीय परत में पाई जाती है ?

(a) क्षोभमण्डल

(b) समतापमण्डल

(c) आयन मण्डल

(d) इनमें से कोई नहीं


[18] राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है ?

(a) 3 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) कोई सीमा नहीं


[19] राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई ?

(a) 1950 ई .

(b) 1952 ई .

(c) 1962 ई .

(d) 1972 ई .


[20] भारत में प्रथम योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(a) 31 जनवरी 1950 ई.

(b) 15 मार्च 1950 ई.

(c) 15 अगस्त 1950 ई.

(d) 25 दिसंबर 1950 ई.


[21] भारतीय संसद के ऊपरी सदन को कहा जाता है ?

(a) लोकसभा

(b) राज्यसभा

(c) विधानसभा

(d) इनमें से कोई नहीं


[22] मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ?

(a) लोहा

(b) चांदी

(c) तांबा

(d) पीतल


[23] सिकंदर कहां का शासक था ?

(a) मकदूनिया

(b) बेबीलोन

(c) ईरान

(d) चीन


[24] कोलकाता में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

(a) 1772 ई.

(b) 1773 ई.

(c) 1774 ई.

(d) 1775 ई.


[25] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई n

(a) 1885 ई.

(b) 1887 ई.

(c) 1895 ई.

(d) 1897 ई.


[26] 17 दिसंबर 1927 को जॉन सॉण्डर्स की किसने हत्या कर दी थी ?

(a) भगत सिंह

(b) मंगल पांडे

(c) सुखदेव

(d) बिपिन चंद्र पाल


[27] जे. बी. डनलप ने किसका आविष्कार किया था ?

(a) हवाई जहाज

(b) कार

(c) रबर टायर

(d) रब्बर के जूते


[28] वर्ष 1917 में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण से कौन सा आंदोलन शुरू किया गया था ?

(a) सत्याग्रह

(b) असहयोग आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) स्वदेशी आंदोलन


[29] पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?

(a) 25 किमी

(b) 43 किमी

(c) 80 किमी

(d) 30 किमी


[30] 1 मई को कहा जाता है ?

(a) पर्यावरण दिवस

(b) हिंदी दिवस

(c) मजदूर दिवस

(d) इनमें से कोई नहीं


 Bihar polytechnic entrance exam previous year question
 Unit & Dimension ( मात्रक एवं विमाए ) Question Paper
 PE , ITI , PM & PMD Previous question
 Chemistry Question Paper I.T.I Exam 2020