Bihar Polytechnic Heat

Bihar Polytechnic Heat ( ऊष्मा ) Important Questions | DCECE Entrance Exam 2024 Physics Objective

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Bihar Polytechnic Heat ( ऊष्मा ) Important Questions:- दोस्तों क्या आप बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद बिहार पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल एवं आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar Polytechnic Heat से संबंधित VVI Objective Question दिया गया है इसे जरूर पड़े परीक्षा में यहां से प्रश्न पूछेगा DCECE Entrance Exam 2024 Physics Objective | aa online solution class 12th


Bihar Polytechnic Heat ( ऊष्मा ) Important Questions

[ 1 ] वस्तु को गर्म करने पर उसके अनुओ  ?

(a) की चाल बढ़ जाएगी
(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) का भार घट जाएगा

View Answer
(a) की चाल बढ़ जाएगी

[ 2 ] जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अनुओ की ?

(a) ऊर्जा बढ़ जाती है
(b) चाल घट जाती है
(c) द्रव्यमान बढ़ जाता है
(d) भार बढ़ जाता है

View Answer
(b) चाल घट जाती है

[ 3 ] उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

(a) डेवी
(b) रमफोड्
(c) सेल्सियस
(d) फारेनहाइट

View Answer
(b) रमफोड्

[ 4 ] ऊष्मा का S.I मात्रक है ?

(a) वाट
(b) एंपियर
(c) जूल
(d) न्यूटन

View Answer
(c) जूल

[ 5 ] निम्न में से कौन उष्मा का मात्रक नहीं है ?

(a) कैलोरी
(b) किलोकैलोरी
(c) जूल
(d) डिग्री सेल्सियस

View Answer
(d) डिग्री सेल्सियस

[ 6 ] ताप का S.I मात्रक है ?

(a) केल्विन
(b) सेल्सियस
(c) सेंटीग्रेड
(d) फारेनहाइट

View Answer
(a) केल्विन

[ 7 ] सेल्सियस में ताप का कौन सा तापक्रम 300 K के बराबर है ?

(a) 30°C
(b) 27°C
(c) 300°C
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) 27°C

[ 8 ] थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ?

(a) तापमान को मापना
(b) तापमान को बढ़ाना
(c) तापमान को स्थिर रखना
(d) ताप को विधुत मे बदलना

View Answer
(c) तापमान को स्थिर रखना

[ 9 ] गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है क्योंकि ?

(a) पंखा ठंडी हवा देता है
(b) हमारा बस्ती नाथ तेज से वाष्पीकृत होता है
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरीत होती है
(d) हवा के संवाहकता बढ़ जाती है

View Answer
(b) हमारा बस्ती नाथ तेज से वाष्पीकृत होता है

DCECE Entrance Exam 2024 Physics Objective

[ 10 ] सूर्य की सतह का तापमान होता है ?

(a) 600k
(b) 2000k
(c) 6000k
(d) 7000k

View Answer
(c) 6000k


[ 11 ] उष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?

(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) ताप संरक्षण
(c) कार्य संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) ताप संरक्षण

[ 12 ] रेफ्रिजरेटर में हार्मोस्टेट का कार्य है ?

(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप को बढ़ाना
(c) एक समान तापमान बनाए रखना
(d) गलनांक को घटाना

View Answer
(c) एक समान तापमान बनाए रखना

[ 13 ] समतापी परिवर्तन में ?

(a) उष्मा अपरिवर्तित रहती है
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) उस्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है

[ 14 ] आंतरिक उर्जा की संकल्पना उष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है ?

(a) शून्यांक नियम
(b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम

View Answer
(b) प्रथम नियम

[ 15 ] ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?

(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) संवेग और ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) ऊर्जा

[ 16 ] भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि ?

(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
(d) भाप हल्की होती है

View Answer
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

[ 17 ] वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है ?

(a) 536Cal/g
(b) 336Cal/g
(c) 542Cal/g
(d) 340Cal/g

View Answer
(a) 536Cal/g

[ 18 ] बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है ?

(a) 0.8Cal/g
(b) 8Cal/g
(c) 80Cal/g
(d) 536Cal/g

View Answer
(c) 80Cal/g

[ 19 ] वह उत्सर्जित या अवशोषित उष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है परंतु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती कहलाती है ?

(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) अवशोषित उष्मा
(c) उत्सर्जित उष्मा
(d) गुप्त ऊष्मा

View Answer
(d) गुप्त ऊष्मा

Ushma ( Bihar Polytechnic Heat ) Chapter Ka VVI Objective in Hindi

[ 20 ] पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित ताप पर उबलने लगता है ?

(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) 100°C से कम 


[ 21 ] किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(a) वाष्पीकरण
(b) संघनन
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) वाष्पीकरण

[ 22 ] बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक ?

(a) बढ़ जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(c) घट जाता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

View Answer
(c) घट जाता है

[ 23 ] बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं क्योंकि ?

(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
(c) दाब व गलनांक में कोई संबंध नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

[ 24 ] ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) उर्ध्वपातन

View Answer
(d) उर्ध्वपातन

[ 25 ] तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है क्योंकि ?

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(b) हवा में नमी कम होती है
(c) तापमान उचा रहता है
(d) आकाश साफ नहीं होता है

View Answer
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है

[ 26 ] किसी पहाड़ी की चोटी पर जल अपेक्षाकृत कम ताप पर ही उबलने लगता है क्योंकि ?

(a) वायुमंडलीय दाब कम रहता है
(b) वायुमंडलीय दाब अधिक रहता है
(c) लकड़ी जलाने में अधिक ऊष्मा मिलती है
(d) आसपास की हवा ठंडी होती है

View Answer
(a) वायुमंडलीय दाब कम रहता है

[ 27 ]  जल का क्वथनांक है ?

(a) सदैव 100°C
(b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
(c) अपेक्षाकृत आद्रता पर निर्भर करता है
(d) जल की खुली सत्ता के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है

View Answer
(d) जल की खुली सत्ता के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है

[ 28 ] चावल को पकाने में कहां अधिक समय लगेगा ?

(a) समुंद्र तट पर
(b) समुंद्र की गहराई पर
(c) शिमला में
(d) माउंट एवरेस्ट पर

View Answer
(d) माउंट एवरेस्ट पर

[ 29 ] वह ताप जिस पर बर्फ पानी और वाष्प संतुलन में रहता है कहा जाता है ?

(a) हीमांक
(b) क्वथनांक
(c) क्रांतिक ताप
(d) त्रिक बिंदु

View Answer
(d) त्रिक बिंदु

[ 30 ] किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?

(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) तेजी से बढ़ेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा

View Answer
(b) घटेगा

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2024 Question