Inter Exam 2022 Biology | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव | BSEB Inter Exam Biology Question Paper

मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव :- दोस्तों इस पोस्ट में Inter Exam 2022 के लिए Biology मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट एग्जाम 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े हैं | BSEB Inter Exam Biology Question | Manav Kalyan Mein Sushma Jiv objective Class 12th


[1] नीफ ( nif) जीन पाया जाता है ?

(a) पेनीसीलियम में
(b) राइजोबियम में
(c) एस्परजिलस में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[2] Bt विष है :

(a) अन्तः कोशिकीय लिपिड्स
(b) अंततः क्रिस्टलीय प्रोटीन
(c) बाह्य कोशिकीय क्रिस्टलीय प्रोटीन
(d) लिपिड्स

Answer ⇒ C

[3] बेकरी में प्रयोग होने वाला यीस्ट है ?

(a) सैकरोमाइसीज सेरीवाइसी
(b) सैकरोमाइसीन अॉक्टोस्पोरस
(c) सैकरोमाइसीज कक्कोरइस
(d) राइजोसैकरोमायसीज

Answer ⇒ A

[4] पेनिसिलीन जीवाणु गुणन को घटाता है क्योंकि यह :

(a) RNA संशेलषन को रोकता है
(b) DNA संश्लेषण को रोकता है
(c) क्रोमैटिन को नष्ट करता
(d) कोशाभित्ति निर्माण को घटाता है

Answer ⇒ D

[5] प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है ?

(a) बैसिलस पॉलीमिक्सा
(b) बैसिलय सबलाइटिस
(c) बैसिलस थूरीजिएसिस
(d) बैसिलस ब्रेविस

Answer ⇒ C

[6] किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल है ?

(a) प्रोपिओनिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल

Answer ⇒ D

[7] व्यवसायिक रूप से विकसित प्रथम जैव कीटनाशी है ?

(a) स्पोरीन
(b) डिवाइन
(c) DDT
(d) अर्गेनोफॉस्फेट

Answer ⇒ A

[8] इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है ?

(a) जीवाणु
(b) लैक्टोवैसीलस
(c) विषाणु
(d) यीस्ट

Answer ⇒ C

Inter Exam 2022 Biology मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव


[9] मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है ?

(a) कीटनाशक
(b) जैविक खाद
(c) यीस्ट
(d) इनमें सभी

Answer ⇒ B

[10] एजोला का सहजीवी संबंध किसके साथ है ?

(a) क्लोरेला
(b) एनाबीना
(c) नोस्टॉक
(d) टोलीपोथ्रिक्स

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]


[11] स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है ?

(a) वाइन
(b) इडली में
(c) पनीर में
(d) ब्रेड में

Answer ⇒ C

[12] नोस्टॉक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम उपस्थित होता है ?

(a) वर्धी कोशिकाओं में
(b) हेटेरोसिस्ट में
(c) ‘ A ’ और ‘ B ’दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[13] जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं ?

(a) बैकुलोवायरस
(b) अन्कोवाइरस
(c) रेट्रोवाइरस
(d) पैरामिक्सोवाइरस

Answer ⇒ A

[14] एक स्वतंत्र जीवी वायवीय एवं अप्रकाश संश्लेषी नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु है ?

(a) एनाबीना
(b) क्लोस्ट्रीडियम
(c) एजोटोबैक्टर
(d) राइजोबियम

Answer ⇒ C

[15] प्रतिजैविक है ?

(a) औषधियां
(b) टॉक्सिन
(c) पादप
(d) सिरप

Answer ⇒ A

[16] स्ट्रैप्टोमाइसिन उत्पादित की जाती है ?

(a) स्ट्रेप्टोमाइसिन स्कोलियस द्वारा
(b) स्ट्रेप्टोमाइसिस द्वारा
(c) स्ट्रेप्टोमाइसिस वैनेजुएली द्वारा
(d) स्ट्रेप्टोमाइसिस ग्रीसिअस द्वारा

Answer ⇒ D

intermediate exam 2022 Biology objective question


[17] सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव उर्वरक के रूप में किया जाता है ?

(a) गेहूं
(b) मक्का
(c) धान
(d) गन्ना

Answer ⇒ C

[18] नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एंजाइम पाया जाता है ?

(a) वर्धी कोशिकाओं में
(b) हिटरोसिस्ट में
(c) ‘ A ’ और ‘ B ’दोनों में
(d) केवल हॉर्मोगोन्स में

Answer ⇒ B

[19] स्वतंत्रजीवी अवायुवीय नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु है ?

(a) राइजोबियम
(b) स्ट्रेप्टोकोकस
(c) एजोटोबैक्टर
(d) क्लोस्ट्रीडियम

Answer ⇒ D

[20] एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया :

(a) फ्लेमिंग ने
(b) पाश्चर ने
(c) वाक्समैन ने
(d) लिस्टर ने

Answer ⇒ C

[21] स्ट्रैप्टोकोकस का प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है ?

(a) वाइन
(b) इडली
(c) पनीर
(d) ब्रेड

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[22] वैसीलस थूरिन्जिएन्सिस (Bt) प्रभेद का प्रयोग किया गया है ?

(a) बायो मैटालार्जिक तकनीक के लिए
(b) बायो – मिनरैलाइजेशन प्रोसेस के लिए
(c) बायो – इन्सेक्टीसाइडल पौधों के लिए
(d) जैविक उर्वरकों के लिए

Answer ⇒ C

[23] T – लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :

(a) अस्थिमज्जा से
(b) पेट से
(c) थाइमस से
(d) यकृत से

Answer ⇒ D

[24] पाश्चुराइजेशन में गर्म करते है ?

(a) केवल दूध का
(b) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर
(c) किसी भी तरल को 100°C पर
(d) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता है

Answer ⇒ D

जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न Class 12th


[25] दलदनी पौधे के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ?

(a) राइजोबियम
(b) एजोटोबैक्टर
(c) स्टेफाइलोकोक्कस
(d) लैक्टोबैसिलस

Answer ⇒ A

[26] जैविक खाद का मुख्य स्रोत है ?

(a) हरा शैवाल
(b) जीवाणु ,,,,,
(c) यीस्ट
(d) लाल शैवाल

Answer ⇒ B

Class 12th Biology Objective Click Here 
कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें हिंदी में Click Here 
Class 12th Biology Objective Click Here 
Class 12th अधिनायक – रघुवीर सहाय | Click Here 
Class 12th English Click Here