वर्णिका भाग 2 कक्षा 10वीं | माँ कहानी Subjective Question

वर्णिका भाग 2 कक्षा 10वीं | माँ कहानी Subjective

इस पोस्ट में वर्णिका भाग 2 कक्षा 10वीं मां कहानी का महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इस पोस्ट को आप सभी लोग एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें | BSEB Matric Exam Hindi Subjective | वर्णिका भाग 2 


1.Q मंगू के प्रति मां और परिवार के सदस्यों के व्यवहार में जो फर्क है उसे अपने शब्दों में लिखें।

उत्तर – मंगू लगभग 14 साल की लड़की है वह विक्षिप्त है वह अपना काम भी नहीं कर पाती है इसीलिए उसकी मां उसकी ज्यादा देखभाल करती है मंगू अपनी मां की सबसे छोटी संतान है उसे मंगू के अलावा तीन और संताने हैं एक पुत्री और 2 पुत्र सभी बड़े हैं सभी की शादी हो गई है सभी को बाल बच्चे भी हैं छुट्टी में सभी घर आते हैं क्योंकि वे सब शहर में रहते हैं मंगू की मां होती पुत्रों को प्यार करती है परंतु मंगू की विक्षिप्तता के कारण मांगू में ज्यादा उल्टी रहती है इसीलिए सब को लगता है कि वह मंगू को ज्यादा प्यार करती है औरों को कम।

2.Q मां मांगु को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती विचार करें

उत्तर – मां मांगु को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना चाहती थी क्योंकि उन्हें लगता था कि जितने प्यार से हुआ उसकी सेवा करती है कोई नहीं करेगा उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाएगा वह अपने से खाना नहीं खाती है क्योंकि उसे खिलाएगा या नहीं उसे कुछ करने नहीं आता था यहां तक कि उसे कपड़े का ध्यान भी नहीं रहता था इतना कौन करेगा शायद अस्पताल में काम नहीं करने के कारण मार भी पढ़े।

3.Q कुसुम के पागलपन में सुधार देख मंगू के प्रतिमा परिवार और समाज की प्रतिक्रिया को अपने शब्दों में लिखें

उत्तर – कुसुम के पागलपन में सुधार देख मंगू के प्रति माह की प्रतिक्रिया हुई और वह सोचने लगी कि एक बार मंगू को भी अस्पताल भेज देंगे अगर उसे ठीक हो ना लिखा होगा तो ठीक हो जाएगा अन्यथा वह उसे घर ले आएगी परिवार और समाज के लोग मां को सलाह देने लगे कि वह मांगू को एक बार अस्पताल भेजकर देखे वह जरूर ठीक हो जाएगी।

[adinserter block=”1″]

Hindi vvi Subjective question class 10th

4.Q कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें

उत्तर – कहानी के शीर्षक का पहला कार्य है कि वह पूरे कहानी के तत्व को समझाने का प्रयास करता है इस कहानी का शीर्षक है मां यह कहानी मां के इर्द-गिर्द की भूमिका है।

संतान चाहे जैसी भी हो मां अपनी संतान का बहुत ध्यान रखती है खासकर जब संतान को किसी के सहारे की जरूरत होती है मां हमेशा अपनी संतान के लिए खड़ी रहती है एक तरफा प्यार अगर कोई करता है तो वह माही हो सकती है और कोई नहीं इस कहानी में मंगू नाम की 14 वर्ष की एक बच्ची है जो पागल है वह अपनी मां की चौथी संतान है मां का विचार भरा पूरा है पोते पोतियो और नाती न तीनों से लेकिन मां अपनी छोटी बेटी को बहुत प्यार करती है क्योंकि वह सोचती है कि उसे ही मां की जरूरत है तभी तो अपना काम कर सकते हैं मांगू को अस्पताल भी नहीं भेजती है क्योंकि उसे लगता है कि वहां उसका ध्यान कोई नहीं रखेगा गांव की एक दूसरी पागल बच्ची कुसुम को अस्पताल में ठीक होते देख वह उसे अस्पताल को पहुंचा आती है परंतु खुद पुत्री के बीच में पागल हो जाती है इस तरह हम पाते हैं कि इस कहानी का शीर्षक मां बिल्कुल सार्थक है।

5.Q मंगू जिस अस्पताल में भर्ती की जाती है उस अस्पताल के कर्मचारी व्यवहार कुशल है या संवेदनशील विचार करें

उत्तर – मंगू जिस अस्पताल में भर्ती की जाती है उस अस्पताल के कर्मचारी व्यवहार कुशल तो है ही साथ ही वे संवेदनशील भी जान पड़े जब मांगू और मंगू की मां अलग होने से पहले रो रहे थे तो उनका भी हृदय रो पड़ा था उनकी आंखें भी नम्न हो गई थी मां को अस्पताल के कर्मचारियों ने अपने को उनके बेटे जैसा बताकर संवेदना ही तो प्रकट की थी।

bihar board class 10th hindi Subjective question


वर्णिका भाग 2

bihar board class 10 hindi subjective question paper |hindi subjective question answer | hindi ka objective question |hindi 100 marks 10th objective 2021 | Matric Exam Ka Subjective Question | वर्णिका भाग 2 कक्षा 10वीं Ka Subjective Question 

  Science Class 10th Objective    Download 
  Social Science Class 10th Objective    Download 
  Sanskrit Class 10th Objective    Download 
  Hindi Class 10th Objective    Download 
  English Class 10th Objective    Download 
  Online Test Class 10th    Download 

[adinserter block=”1″]