Bihar polytechnic entrance exam previous year question paper pdf download

Polytechnic Previous Year Question Paper

BCECE Previous Year Question, Bihar Polytechnic Question Paper , BCECE previous year Question Papers Pdf, DCECE Solved Question papers., pai classes , Bihar ITI Question Paper 


[ 1 ] न्यूटन का गति का प्रथम नियम दर्शाता है

(a) उर्जा को
(b) कार्य को
(c) जड़त्व को
(d) जड़त्व आघूर्ण को

Answer – C


[ 2 ] रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है

(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) द्रव्यमान संरक्षण
(c) रेखीय संवेग संरक्षण
(d) कोणीय संवेग संरक्षण

Answer – C


[ 3 ] परम शून्य ताप होता है

(a) 0°C
(b) 0 K
(c) 0°F
(d) 273°C

Answer – B


[ 4 ] 1 लीटर का द्रव्यमान 500 किलोग्राम है लिफ्ट के केवल में तनाव क्या होगा जब यह 2m/s² के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है

(a) 5000N
(b) 5600N
(c) 5900N
(d) 6200N

Answer -C


[ 5 ] जब एक दण्ड चुम्बक का उत्तरी ध्रुव दक्षिण की ओर निर्देशित होता है तथा दक्षिणी ध्रुव उत्तर की ओर निर्देशित होता है तब उदासीन बिंदु होंगे

(a) चुम्बकीय अक्ष पर
(b) चुम्बकीय केंद्र पर
(c) चुम्बकीय अक्ष के लंबवत् विभाजन पर
(d) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर

Answer – A


[ 6 ] यदि वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक 1.5 है तो कांच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

(a) 3/2
(b) 2/3
(c) 1/2
(d) 2.5

Answer – B


[ 7 ] वेग मे परिवर्तन की दर को कहते हैं

(a) आवेग
(b) संवेग
(c) विस्थापन
(d) त्वरण

Answer – D


[ 8 ] किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

(a) बैगनी
(b) नीला
(c) पीला
(d) लाल

Answer – A


[ 9 ] +4D क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी होगी

(a) + 0.50 m
(b) – 0.25 m
(c) + 0.25 m
(d) – 0.50 m

Answer – C


[ 10 ] अवतल लेंस से बने प्रतिबिंब का आवर्धन सदैव होता है

(a) एक से कम
(b) एक से अधिक
(c) एक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A

[adinserter block=”1″]


[ 11 ] बल का S.I मात्रक है

(a) Kgm/s²
(b) Kgm/s
(c) Kgm²/s²
(d) Kgm³/s

Answer – A


[ 12 ] किसी वस्तु का जड़त्व निर्भर करता है

(a) वस्तु के गुरुत्व केंद्र पर
(b) वस्तु के द्रव्यमान पर
(c) गुरुत्वीय त्वरण पर
(d) वस्तु के आकार पर

Answer – B


[ 13 ] यदि गति करने के लिए स्वतंत्र 1 किलोग्राम द्रव्यमान की किसी वस्तु का 1 न्यूटन बल लगाया जाए तो वह गति करेगा

(a) 1m/s की चाल से
(b) 1km/s की चाल से
(c) 1m/s² कि त्वरण से
(d) एक समान वेग से

Answer – C


[ 14 ] g का अर्थ है

(a) पृथ्वी का आकर्षण बल
(b) गुरुत्व
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) स्वतंत्र रूप से गिरती वस्तु का त्वरण

Answer – D


[ 15 ] …… के छोड़कर न्यूट्रॉन सभी तत्वों के परमाणु में पाया जाता है

(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) आर्गन
(d) हाइड्रोजन

Answer – D


[ 16 ] परमाणु के एक नाभिक कण ( प्रोटॉन ) की खोज किसने की थी

(a) चैडविक
(b) जे जे थॉमसन
(c) रदरफोर्ड
(d) न्यूटन

Answer –  C


[ 17 ] दो परमाणुओं के बीच सहसंयोजक बंध निम्न में से किसके द्वारा बनता है

(a) इलेक्ट्रॉन नाभिकीय आकर्षण द्वारा
(b) इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा
(c) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण द्वारा
(d) स्थिर विद्युत आकर्षण द्वारा

Answer –  B


[ 18 ] संकरण में होता है

(a) इलेक्ट्रॉन युग्म का योग
(b) परमाणु कक्षको का योग
(c) इलेक्ट्रॉन युग्म का निष्कासन
(d) कक्षको का विघटन

Answer –  B


[ 19 ] निम्नलिखित में से किस योगिक की द्रवित अवस्था में हाइड्रोजन बंध नहीं बनता है

(a) H2O
(b) HF
(c) NH3
(d) C6H6

Answer –  D


[ 20 ] दूध है

(a) जल में परीक्षिप्त वसा
(b) वसा में परीक्षिप्त जल
(c) तेल में परीक्षिप्त जल
(d) जल में परीक्षिप्त जल

Answer –  A

[adinserter block=”1″]


[ 21 ] हैलाइड अयस्क का उदाहरण है

(a) गैलेना
(b) बॉक्साइट
(c) सीनेबार
(d) क्रोयोलाइट

Answer –  D


[ 22 ] परमाणु संख्या 55 वाला तत्व आवर्त सारणी के किस ब्लॉक में स्थित है

(a) s – ब्लॉक
(b) p – ब्लॉक
(c) d – ब्लॉक
(d) f – ब्लॉक

Answer –  A


[ 23 ] परमाणु भार बढ़ने के साथ क्षार धातुओं का गलनांक

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer –  B


[ 24 ] कार्बनिक यौगिको का मुख्य स्रोत है ?

(a) कोलतार
(b) पेट्रोलियम
(c) (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer –  C


[ 25 ] निम्नांकित में से प्रारूपिक तत्व है ?

(a) Na
(b) K
(c) Sc
(d) He

Answer –  A


[ 26 ] अम्ल तथा छार की परस्पर अभिक्रिया को कहते हैं ?

(a) जल अपघटन
(b) निर्जलीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) आयन

Answer –  C


[ 27 ] निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक धातु है ?

(a) N
(b) O
(c) S
(d) Na

Answer –  D


[ 28 ] पीतल निम्न की मिश्र धातु है ?

(a) सोना और तांबा
(b) सिल्वर और जिंक
(c) तांबा और जिंक
(d) तांबा और एल्यूमीनियम

Answer –  C

[adinserter block=”1″]


[ 29 ] अल्कोहल तथा अम्ल के बीच अभिक्रिया कहलाती हैं ?

(a) एस्टरीकरण
(b) साबुनीकरण
(c) जल अपघटन
(d) हाइड्रोजनीकरण

Answer –  A


[ 30 ] विरंजक चूर्ण का विरंजक गून किसके मुक्त होने के कारण होता है ?

(a) क्लोरीन
(b) नवजात ऑक्सीजन
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) आणविक ऑक्सीजन

Answer –  C


Polytechnic , ITI & PM Science PDF Download  

 


 Unit & Dimension ( मात्रक एवं विमाए ) Question Paper |
 Polytechnic Entrance 2020 Exam Heat Question Paper
 Bihar Polytechnic & I.T.I Entrance Exam Science Question Paper
 Bihar Polytechnic ITI Entrance Exam  | Magnetic Question