Bihar Daroga Mains 2020 Physics Objective Question

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Bihar Daroga Mains 2020 Physics Objective Question


[ 1 ] एक बिजली के हीटर की उष्मक कुंडली जीस चालक की बनी होती है उसकी विशेषताएं

(a) निम्न विशिष्ट प्रतिरोधकता और नील गलनांक
(b) कुछ विशिष्ट प्रतिरोधकता और निम्न गलनांक
(c) निम्न विशिष्ट प्रतिरोधकता और उच्च गलनांक
(d) उच्च विशिष्ट प्रतिरोधकता और उच्च गलनांक

[ 2 ] एक गैल्वेनोमापी को एक वोल्टमापी बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस की आवश्यकता होगी

(a) समांतर क्रम में एक उच्च प्रतिरोध जोड़ने की
(b) श्रेणी क्रम में एक उच्च प्रतिरोध जोड़ने की
(c) समांतर क्रम में एक निम्न प्रतिरोध जोड़ने की
(d) श्रेणी क्रम में एक निम्न प्रतिरोध जोड़ने की

[ 3 ] एक 220 वोल्ट एवं 100 वाट के बल्ब को 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा जाता है तब बल द्वारा खपत शक्ति की गणना करें

(a) 50 W
(b) 20 W
(c) 25 W
(d) 10 W

[ 4 ] 12 ओम के तीन प्रतिरोध को एक समद्विबाहु त्रिभुज के रूप में जोड़ा जाता है किन्हीं दो शीर्ष के बीच प्रतिरोध होगा

(a) 8 ओम
(b) 4 ओम
(c) 24 ओम
(d) 12 ओम

[ 5 ] एक आदर्श सेल का आंतरिक प्रतिरोध होता है

(a) अनंत
(b) शुन्य 
(c) 1 ओम
(d) इनमें से कोई नहीं

[ 6 ] निम्नलिखित में सबसे छोटी दूरी मापने की इकाई है

(a) किलोमीटर 
(b) पारसेक
(c) प्रकाश वर्ष
(d) खगोलीय इकाई

[ 7 ] निम्नलिखित में कौन सा दर्पण प्रकाश को केंद्रित करता है

(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) कोई नहीं

[ 8 ] निम्न में से सबसे कम उपग्रह वाला ग्रह है

(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) शनी
(d) वृहस्पति

[ 9 ] विद्युत संश्लेषण के नियम का प्रतिपादन निम्न में किसके द्वारा किया गया था

(a) बोर
(b) लेन्ज
(c) मैक्स वेल
(d) फैराडे

[ 10 ] यदि कोई किरण किसी तरह पर 35 डिग्री कोण से आते तो होती है तो प्रवर्तित कौन क्या होगी

(a) 65 डिग्री
(b) 35 डिग्री
(c) 45 डिग्री
(d) इनमें से कोई नहीं

[ 11 ] निम्नलिखित ईधनों में से कौन सा इंधन सबसे न्यूनतम प्रदूषण का कारण बनता है

(a) प्राकृतिक गैस
(b) डीजल
(c) कोयला
(d) पेट्रोल

[ 12 ] फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम से मध्यमा अंगुली दर्शाता है

(a) संवेग की दिशा
(b) धारा की दिशा
(c) क्षेत्र की दिशा
(d) गति की दिशा

[ 13 ] कितने इलेक्ट्रॉन एक माइक्रो एंपियर की धारा बनाते हैं

(a) 6.25 × 10¹⁵
(b) 6.25 × 10¹²
(c) 6.25 × 10⁹
(d) 6.25 × ⁶

[ 14 ] निम्नलिखित में कौन सा दर्पण एक कार के हेडलाइट में प्रयोग में लाया जाता है

(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से सभी

[ 15 ] द्वितीय इंधन का एक उदाहरण है

(a) पेट्रोल
(b) जल गैस
(c) प्राकृतिक गए
(d) कोयला

[ 16 ] प्रत्येक गर्म वस्तु उत्सर्जित करती है

(a) एक्स रे
(b) अवरक्त रे
(c) दृश्य रे
(d) इनमें से कोई नहीं

[ 17 ] हमारे नेत्र लेंस के गुण का प्रयोग करता है

(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) बेलनाकार लेंस
(d) अवतल लेंस

[ 18 ] अपवर्तनांक का मात्रक होता है

(a) डाई आफ्टर
(b) डिग्री
(c) मीटर
(d) कोई नहीं

[ 19 ] विद्युत विभव है

(a) अदिश
(b) सदीश
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

[ 20 ] निम्नलिखित ईधनो में से कौन सा दूसरों से भिम्न है

(a) अल्कोहल
(b) कोक
(c) पेट्रोल
(d) गोबर गैस