Bihar Paramedical Previous Year Question General Knowledge

Bihar paramedical previous year general Knowledge question paper

PM & PMD Exam 2023

Bihar paramedical previous year general Knowledge

Bihar Paramedical Previous Year Question General Knowledge,bihar paramedical question bank pdf,bcece paramedical question paper 2020, paramedical entrance exam model question paper,bihar paramedical question bank pdf,bihar paramedical question paper 2020, bcece paramedical question paper, paramedical entrance exam model question paper


[1] कृषि प्रशासन के क्षेत्र में अलाउद्दीन खिलजी का सबसे बड़ा योगदान निम्नलिखित में से कौन सा रहा है ?

(a) वह किसानों को राज्य के साथ सीधे संपर्क में लाया 
(b) उसने बिचौलियों को कम करने और नियंत्रित करने का प्रयास किया
(c) वह पहला शासक था जिसने राजस्व के आकलन के लिए भूमि के मापन की प्रथा प्रारंभ की
(d) गाँवो का लेखा परीक्षण किया गया


[2] 1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था ?

(a) मार्को पोलो
(b) निकोलो कौंटी
(c) अथनेसियस निकितिन 
(d) इब्नबतूता


[3] भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था ?

(a) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) शेख नसीरुद्दीन महमूद
(d) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती 


[4] विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?

(a) देवपाल
(b) हर्षवर्द्धन
(c) शशांक
(d) धर्मपाल


[5] सिकंदर ने भारत पर आक्रमण किया उस समय मगध का शासक कौन था ?

(a) नन्द 
(b) शिशुनाग
(c) हर्यक
(d) मौर्य


[6] निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ?

(a) पंजाबी
(b) असमी
(c) मराठी 
(d) उड़िया


[7] निम्नलिखित में से कौन-सा अवश्यमेव एकल नृत्य है ?

(a) कुचिपुड़ी
(b) कत्थक
(c) मणिपुरी
(d) मोहिनीअट्टम् 


[8] पं. भीमसेन जोशी का संबंध है ?

(a) सारंगी से
(b) तबला से
(c) शास्त्रीय गायन से 
(d) गिटार से


[9] मोहिनीअट्टम नृत्य विकसित हुआ —

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) केरल में 


[10] श्री पेराम्बुदूर , जो दक्षिण भारत में मंदिरों का शहर है , जन्म भूमि है —

(a) रामानुजाचार्य की 
(b) आदि शंकर की
(c) राजीव गांधी की
(d) इनमें से कोई नहीं


[11] ई. स. की 5वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे ?

(a) महान संस्कृत कवि
(b) महान हिंदू तत्ववेता
(c) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेता
(d) बहुत आदरणीय वैद्य


[12] पल्लव राजाओं की राजधानी थी ?

(a) चेन्नापत्तनतम्
(b) महाबलीपुरम्
(c) कांचीपुरम् 
(d) मदुराई


[13] दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी शिवानंद 
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) मदर टेरेसा


[14] किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धांतों के प्रवचन दिए ?

(a) अजातशत्रु 
(b) बिम्बिसार
(c) नंदीवर्धन
(d) उदयी


[15] सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मंदिर बनाने वाले थे ?

(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) पल्लव 
(d) राष्ट्रकूट


[16] निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?

(a) कंबर
(b) तिरुवल्लुवर
(c) सुब्रह्मण्य भारतियार
(d) एलंगो 


[17] वैदिक काल में सामाजिक विभाजन का आधार था ?

(a) जन्म
(b) व्यवसाय 
(c) धर्म
(d) संपत्ति


[18] दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारंभ करने वाले थे ?

(a) चोल
(b) होयसाल
(c) पल्लव 
(d) पांड्या


[19] निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य का संस्थापक था

(a) अकबर
(b) बहमनी का सुल्तान
(c) कृष्णदेव राय
(d) हरिहर 


[20] ई. स. की. ग्यारहवीं सदी के चील चित्रकाम जिस विख्यात शिव मंदिर से खोजे गए हैं वह हैं ?

(a) मदुरई
(b) त्रिचुरापल्ली
(c) तंजावुर 
(d) नासिक


[21] निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चंद्रगुप्त मौर्य ने हराया ?

(a) देरियस
(b) अलेक्जेण्डर
(c) मेगस्थनीज
(d) सेल्यूकस 


[22] गीत गोविंद गीतकाव्य के कवि कौन है ?

(a) व्यास
(b) भगवान कृष्ण
(c) जयदेव 
(d) आदि शंकराचार्य


[23] दक्षिण भारत के अलवार थे

(a) योद्धा
(b) व्यापारी
(c) संत 
(d) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार


[24] “ ए मेरे वतन के लोगों आंख में भर लो पानी ” गीत लिखा गया ?

(a) मजरूह सुल्तानपुरी के द्वारा
(b) भारत व्यास के द्वारा
(c) कवि प्रदीप के द्वारा 
(d) शैलेंद्र के द्वारा


[25] ऋग्वेद काल के देवता हैं ?

(a) सूर्य और अग्नि
(b) जल और अग्नि
(c) इंद्र और अग्नि 
(d) सूर्य और विष्णु


[26] महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई वह थी ?

(a) आम्रपाली 
(b) अंबालिका
(c) वसन्तसेना
(d) मालविका


[27] पुराणों की संख्या है ?

(a) 12
(b) 18 
(c) 24
(d) 30


[28] भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया ?

(a) कुषाणों ने
(b) यूनानियों ने
(c) चीनियों ने
(d) ईरानियों ने 


[29] बीरबल का असली नाम था ?

(a) ताराचंद
(b) मोहम्मद असलम
(c) महेश दास 
(d) चंदसेन


[30] वह पहला किला जो शिवाजी ने जीता उसका नाम था ?

(a) तोरण
(b) रायगढ़
(c) जावाली
(d) शिवनेर


[31] राष्ट्रीय गान जन गण मन के प्रणेता थे ?

(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) रविंद्रनाथ टैगोर 
(d) इनमें से कोई नहीं


[32] ब्रह्मा , विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति वाला प्रसिद्ध मंदिर किस शहर में है ?

(a) रामेश्वरम
(b) सुचिन्द्रम् 
(c) मदुराई
(d) चिदंबरम


[33] हैदर अली ने किस शासन पर अपना शास्त्रागार स्थापित किया था ?

(a) मैसूर में
(b) रामेश्वरम में
(c) बैंगलोर में
(d) डिंडीगुल में 


[34] हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौन सी उक्ति सही है ?

(a) उन्हें अश्वमेघ की जानकारी थी
(b) गाय उनके लिए पवित्र थी
(c) उन्होंने पशुपति का सम्मान करना आरंभ किया 
(d) उनकी संस्कृति समानता स्थिर नहीं थी


[35] जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?

(a) अरिष्टनेमी
(b) पार्श्वनाथ
(c) अजीतनाथ
(d) ऋषभदेव 


[36] भारतीयों के लिए महान सिल्क मार्ग किसने आरंभ कराया था ?

(a) कनिष्क 
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) फरहान


[37] यादव सम्राटों की राजधानी कहां थी ?

(a) द्वारसमुद्र
(b) कल्याणी
(c) वारंगल
(d) देवगिरी 


[38] चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म 
(d) वैष्णव धर्म


[39] विजय स्तंभ कहां स्थित है ?

(a) दिल्ली
(b) झांसी
(c) चितौड़गढ़ 
(d) फतेहपुर सिकरी


[40] उपनिवेश काल में पहली सहायक संधि निम्नलिखित में से किसके साथ की गई ?

(a) अवध
(b) मैसूर
(c) पेशवा
(d) हैदराबाद 


Bihar Paramedical Question Paper 

bihar paramedical previous year question paper pdf download, bihar paramedical previous year question paper in hindi, bihar paramedical model paper 2020, bihar paramedical question paper 2020 pdf download, bihar paramedical previous year question paper in hindi pdf download

 Bihar Paramedical Entrance Exam Biology
 Paramedical Online Test
 पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी
 Bihar Para Medical Entrance Exam  General Science
 Online Quiz test Paramedical Entrance Exam 2020