Bihar Polytechnic Science Model Paper

Bihar Polytechnic Science Model Paper 2022 PDF Download || Polytechnic Entrance Exam 2022 Science Model Paper

BCECEB Polytechnic Exam 2023

Bihar Polytechnic Science Model Paper:- बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए यहां पर विज्ञान का मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न किया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद रखें परीक्षा में यहां से प्रश्न पूछे जाएंगे | BCECE Exam 2022 Science Model Paper | Bihar polytechnic Science model paper 2022


Bihar Polytechnic Science Model Paper 2022 PDF Download

[ 1 ] कितने इलेक्ट्रॉन की परवाह दर 1 एंपियर धारा है

(a) 6.25 × 10⁹
(b) 6.25 × 10¹⁸
(c) 6.25 × 10⁵
(d) 6.25 × 10⁶


[ 2 ] डीजल इंजन की क्षमता कितनी होती है

(a) 30%
(b) 70%
(c) 50%
(d) 40%


[ 3 ] वह तापमान जिस पर ध्वनि का वेग 0°C पर ध्वनि के वेग का डेढ़ गुना हो जाता है

(a) 136°C
(b) 50°C
(c) 341.25°C
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 4 ] इंजन की दक्षता ज्ञात करने का सूत्र है

(a) W/ J×H
(b) H/ J × W
(c) J × W/ H
(d) J × H/ W


[ 5 ] निम्न में से किन तरंगों की आवृत्ति सबसे कम है

(a) क्षय तरंग
(b) गामा तरंग
(c) रेडियो तरंग
(d) ध्वनि तरंग


[ 6 ] दो वस्तुओं के बीच उष्मा का प्रवाह निर्भर करता है

(a) उनकी मात्रा पर
(b) उनके आयतन पर
(c) उनके तापांतर पर
(d) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर


[ 7 ] सरल लोलक में जब विस्थापन आयाम के बराबर हो तो गतिज ऊर्जा होती है

(a) उच्चतम
(b) शुन्य
(c) अपरिवर्तित
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 8 ] Mgo मे धातु की प्रतिशतता है

(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%


[ 9 ] एक इलेक्ट्रॉन किसी बाल क्षेत्र से गुजर रहा है परंतु उस पर कोई बल नहीं लग रहा है ऐसा संभव है यदि इलेक्ट्रॉन गुजर रहा हो

(a) चुंबकीय क्षेत्र में
(b) विद्युत क्षेत्र में
(c) चुंबकीय एवं विद्युत क्षेत्र में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिंदी 2022

[ 10 ] यदि बाल को 4 गुना तथा तल के क्षेत्रफल को आधा कर दिया जाए तो दाग प्रारंभिक दाग का कितने गुना हो जाएगा

(a) 2/4 गुना
(b) 4/2 गुना
(c) 8 गुना
(d) 1/8 गुना


[ 11 ] यांत्रिक लाभ एक से कम होता है

(a) द्वितीय वर्ग के उत्तोलक में
(b) प्रथम वर्ग के उत्तोलक में
(c) तृतीय वर्ग के उत्तोलक में
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 12 ] किसी तैरती वस्तु का भार बराबर होता है

(a) उत्प्लावक बल के
(b) पात्र में भरे द्रव के द्रव्यमान के
(c) वस्तु के द्रव्यमान के
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 13 ] प्रकाश के किस रंग की तरंग में न्यूनतम प्रकीर्णन होता है

(a) बैंगनी
(b) लीला
(c) पीला
(d) लाल


[ 14 ] परम शून्य ताप पर अर्धचालक व्यवहार करता है

(a) अचालक की भांति
(b) अति उत्तम चालक की भांति
(c) उत्तम चालक की भांति
(d) परिवर्ती प्रतिरोधक की भांति


[ 15 ] कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस है

(a) एथिलीन
(b) एसिटिलीन
(c) मिथेन
(d) एथेन


[ 16 ] CH3 CH2 CHO का I.U.PA.C नाम है

(a) प्रोपेनोल
(b) प्रोपेनल
(c) पोपेनाॅइक एसिड
(d) प्रोपेन


[ 17 ] निम्न में से कौन सी औषधि पूरतिरोधी के रूप में प्रयोग होती है

(a) टिंक्चर आयोडीन
(b) टेटरासाइक्लिन
(c) क्लोरोफॉर्म
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] एसिटिलीन में सिग्मा तथा पाई बंध की संख्या होती है

(a) 1 सिग्मा तथा 1पाई
(b) 2 सिग्मा तथा 2 पाई
(c) 3 सिग्मा तथा 2 पाई
(d) 3 सिग्मा तथा 3 पाई


[ 19 ] हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित होता है

(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय अपघटन
(d) तापीय अपघटन


Polytechnic exam 2022 Science question paper pdf download

[ 20 ] निम्न में से कौन सा तत्व संक्रमण तत्व नहीं है

(a) Sc
(b) Sn
(c) Hg
(d) Pd


[ 21 ] निम्नलिखित इंधन में से किसका कैलोरी मान सर्वाधिक होगा

(a) लकड़ी
(b) एल.पी.जी
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) कोयला


[ 22 ] लाल दवा जो कीटाणु नाशक के रूप में प्रयुक्त होता है वह है

(a) कैलशियम हाइपोक्लोरेट
(b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) पोटेशियम परमैग्नेट
(d) बोरेक्स


[ 23 ] यूरिया ( NH2 CONH ) में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होगी

(a) 40%
(b) 46.67%
(c) 60%
(d) 28%


[ 24 ] कौन सी विशेषता वैद्युत संयोजी यौगिक में नहीं पाई जाती है

(a) इनमें गलनांक तथा क्वथनांक अधिक होते हैं
(b) यह ध्रुवीय योगिक होते हैं
(c) जल में विलय होते हैं
(d) विद्युत का कुचालक होते हैं


[ 25 ] निम्नलिखित में से कौन उपधातु तत्व है

(a) सोडियम
(b) एलमुनियम
(c) आर्सेनिक
(d) सल्फर


[ 26 ] कौन सी गैस से किप उपकरण द्वारा बनाई जाती है

(a) अमोनिया
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड


[ 27 ] जल की कठोरता का मापन किस के पदों में किया जाता है

(a) CaSO4
(b) CaCl2
(c) MgCO3
(d) CaCO3


[ 28 ] कौन सी अधातु तत्व कक्ष ताप पर द्रव होती है

(a) पारा
(b) ब्रोमीन
(c) एलमुनियम
(d) लोहा


[ 29 ] वह पदार्थ जो उत्प्रेरक की शक्ति बढा दे कहलाते हैं

(a) उत्प्रेरक बीष
(b) उत्प्रेरक वर्धक
(c) तमांग उत्प्रेरक
(d) प्रेरित उत्प्रेरक


[ 30 ] एल.पी.जी का मुख्य घटक है

(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन
(d) प्रोपेन

Bihar Polytechnic Science Model Paper


Polytechnic Entrance Exam Online Test 

  Online Test – 1   Click Here 
  Online Test – 2   Click Here 
  Online Test – 3   Click Here 
  Online Test – 4   Click Here 
  Online Test – 5   Click Here