BSEB Class 10th Science Guess Question

BSEB Class 10th Science Guess Question Paper | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा विज्ञान क्वेश्चन पेपर

Class 10th Science

BSEB Class 10th Science Guess Question Paper :- यहां पर Science का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 10वीं प्रथम पाली विज्ञान परीक्षा के लिए 48 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप मैट्रिक परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Science है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board 10th Exam 2023 (15 February) Science Viral Question | BSEB Class 10th Science Guess Question 2023BSEB 10th & 12th App  | Class 10th All Chapter Question

MATRIC EXAMINATION – 2023

    मैट्रिक परीक्षा – 2023 ( प्रथम पाली  )

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

     Science ( विज्ञान ) 


1. ईंधन है।

(A) CNG

(B) LPG

(C) लकड़ी

(D) इनमें से सभी


2. पवनों का देश कहा जाता है।

(A) भारत

(B) फिनलैंड

(C) डेनमार्क

(D) अमेरिका

 


3. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है।

(A) परावर्तन

(B) विवर्तन

(C) अपवर्तन

(D) ध्रुवण

 


4. नाइक्रोम में कौन-कौन से तत्व होते है ?

(A) निकेल एवं क्रोमियम

(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन

(C) निकेल एवं कार्बन

(D) नाइलॉन एवं क्रोमियम


5. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

(A) 1.6 Χ 1019 कूलॉम

(B) 0.16 Χ 10-19 कूलॉम

(C) 16 Χ 1019  कूलॉम

(D) 1.6 Χ 10-19  कूलॉम

 


6. जूल/कूलॉम किसके बराबर है?

(A) ओम

(B) वोल्ट

(C) एम्पियर

(D) kWh

 


7. विभवांतर का SI मात्रक है :

(A) ओम

(B) कूलॉम

(C) वोल्ट

(D) एम्पियर

 


8. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं।

(A) मानोमीटर

(B) वोल्टामीटर

(C) अमीटर

(D) वोल्टमीटर


9. शक्ति का SI मात्रक है :

(A) न्यूटन

(B) वोल्ट

(C) वाट

(D) जूल

 


10. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है ?

(A) कम

(B) ज्यादा

(C) समान

(D) इनमें से कोई नहीं

BSEB Class 10th Science Guess Question


11. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ताँबा

(B) लोहा

(C) चाँदी

(D) नाइक्रोम

 


12. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

(A) उत्तल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) उपर्युक्त तीनों


13. निकट दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) बेलनाकार लेंस

(D) उत्तल एवं अवतल दोनों

 


14. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं

(A) आमीटर

(B) वोल्टमीटर

(C) कूलॉम

(D) एम्पियर

 


15. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट धारा

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धाराएँ

(D) इनमें से कोई नहीं


16. आवेश का मात्रक है :

(A) कूलॉम

(B) वाट

(C) एम्पियर

(D) वोल्ट


17. डीजल का उपयोग होता है।

(A) भारी वाहनों में

(B) रेल के इंजनों में

(C) विद्युत उत्पादन में

(D) इन सभी में


18. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है, ?

(A) कार्बन

(B) ब्रोमीन

(C) आयोडीन

(D) इनमें से कोई नहीं

 


19. कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है?

(A) 2

(B) 5

(C) 6

(D) 8

 


20. Pb (s) + CuCl2 (aq)→ PbCl2(aq) + Cu (S) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:

(A) विस्थापन अभिक्रिया

(B) वियोजन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Matric exam 2023 science objective question


21. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं

(A)  संक्षारण

(B) गैल्वनीकरण

(C) पानी चढ़ाना

(D) विद्युत अपघटन

 


22. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है?

(A) CO2

(B) N2

(C) H2

(D) SO2

 


23. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है?

(A) Cu

(B) Hg

(C) Ag

(D) Au

 


24. निम्न में से कौन अधातु है?

(A) Fe

(B) C

(C) A

(D) Au

 


25. कैल्शियम (Ca) की परमाणु संख्या है :

(A) 12

(B) 13

(C) 19

(D) 20

 


26. सिलिका क्या है?

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) कोई नहीं


27. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4


28. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?

(A) CaCO3

(B) Mg(HCO3)2

(C) Ca(HCO3)

(D) Mg(CO3)2


29. सीडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :

(A) Na2CO3

( B) NaHCO3

(C) Na2CO2

(D) NaCl


30. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?

(A) कीटोन

(B) एल्डिहाइड

(C) अल्कोहल

(D) कोई नहीं


31. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है?-

(A) पत्थर

(B) हीरा

(C) कार्बन

(D) ऑक्सीजन

 

Bihar Board Matric Science Ka Objective


32. अक्रिय तत्व कौन है?

(A) कार्बन

(B) हीलियम

(C) सोना

(D) हाइड्रोजन


33. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है

(A) परमाणु आयतन

(B) परमाणु घनत्व

(C) परमाणु द्रव्यमान

(D) परमाणु संख्या


34. हीलियम कैसा तत्त्व है?

(A) अक्रिय

(B) क्रियाशील

(C) सक्रिय

(D) उदासीन

 


35. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है?

(A) बीज

(B) चूण

(C) खून का थक्का

(D) इनमें सभी

 


36. अवशेषी अंग का उदाहरण है:

(A) कर्णपल्लव की पेशियों

(B) पुच्छ कशेरूकाएँ

(C) निषेचक पटल

(D) इनमें सभी

 


37. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है।

(A) प्रथम पोषी स्तर का

(B) द्वितीय पोषी स्तर का

(C) तृतीय पोषी स्तर का

(D) चतुर्थ पोषी स्तर का

 

[/bg_collapse

38. मैग्नेशियम पाया जाता है-

(A) क्लोरोफिल में

(B) लाल रक्त कण में

(C) वर्णीलवक में

(D) श्वेत रक्त कण में


39. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-

(A) रक्त

(B) स्वेद ग्रंथि

(C) वृक्क

(D) अग्न्याशय


40. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है :

(A) मनुष्यों (पुरुष) में

(B) घोड़े में

(C) कॉकरोच में

(D) स्त्री में

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा विज्ञान क्वेश्चन


41. इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है.

(A) उच्च रक्त चाप

(B) मधुमेह

(C) घेंघा

(D) बौनापन


42. तंत्रिका तन्तु की उत्पति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है ?

(A) एक्टोडर्म

(B) मिसोडर्म

(C) इन्डोडर्म

(D) इनमें से कोई नहीं


43. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-

(A) पोषण

(B) श्वसन

(C) उत्सर्जन से

(D) परिवहन

 


44. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है ?

(A) अपघटन

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) किण्वन

(D) उत्सर्जन


45. मानव – मादा में निषेचन होता है-

(A) गर्भाशय में

(B) अंडाशय में

(C) योनि में

(D) फैलोपियन नलिका में


46. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-

(A) हाइड्रा में

(B) मटर में

(C) शैवाल में

(D) प्लाज्मोडियम में


47. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-.

(A) अमीबा में

(B) यीष्ट में

(C) प्लाज्मोडियम में

(D) लेस्मानिया में


48. परागकोश में होते हैं-

(A) बाह्य दल

(B) अंडाशय

(C) अंडप

(D) परागकण


49. जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है, उसे कहा जाता है :

(A) प्रकाश स्रोत

(B) किरण पुंज

(C) दीप्तिमान वस्तु

(D) इनमें सभी


50 ‘खतरे’ के संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है ?

(A) पीला

(B) हरा

(C) नीला

(D) लाल


51. एक जूल और एक सेकेण्ड के अनुपात को क्या कहते है ?

(A) IV

(B) 1 C

(C) 1 M

(D) 1 W

 


52. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर :

(A) आकर्षण होता है

(B) प्रतिकर्षण होता है

(C) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण

(D) इनमें से कोई नहीं

 


53. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है :

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

 


54. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है

(A) cm

(B) cm-1

(C) m-1

(D) m

 


55. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है ?

(A) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(C) प्रकाश के परार्वत्तन के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

 


56. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल ने

(B) फैराडे ने

(C) एम्पीयर ने

(D) फ्लेमिंग ने

 


57. प्रतिबिम्ब का आकार हमेशा वस्तु के बराबर है, तो दर्पण होगा—

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) समतल या उत्तल

 


58. 1 किलोवाट बराबर होता है :

(A) 3. 6 Χ 106 J

(B) 3. 0 Χ 105J

(C) 3.6 J

(D) 3.0 J

 


59. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती 3/6 , वह

(A) 220V पर दिष्ट धारा होती है ।

(B) 12V पर दिष्ट धारा होती है।

(C) 220V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

(D) 12V पर प्रत्यावर्ती होती है ।

 

10th class science important objective question


60. अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है :

(A) दुगुनी

(B) आधी

(C) चौथाई

(D) बराबर

 


61. नेत्र-लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन सा दृष्टि दोष होता है?

(A) निकट दृष्टि दोष

(B) दूर-दृष्टि दोष

(C) जरा दृष्टि दोष

(D) इनमें से कोई नहीं

 


62. निम्नलिखित में कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?

(A) I2R

(B) IR2

(C) VI

(D) V2/R

 


63. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है?

(A) 6

(B) 4

(C) 5

(D) 3


64. विद्युत बल्ब के फिलामेंट में किस तत्व का उपयोग होता है?

(A) टंगस्टन

(B) तांबा

(C) नाइक्रोम

(D) जस्ता


65. अभिनेत्र लेंस फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है:

(A) पुतली द्वारा

(B) दृष्टि पटल द्वारा

(C) पक्ष्माभी माँसपेशियों द्वारा

(D) परितारिका द्वारा


66. सल्फेट अर्द्धहाइड्रेट/ हेमिहाइड्रेट का अन्य नाम है :

(A) जिप्सम

(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(C) विरंजक चूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं


67. ऑक्सीजन (O) की परमाणु संख्या है :

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10


68.1 pm (पीकोमीटर) कितने मीटर के बराबर होता है ?

(A) 10-10 m

(B) 10-11 m

(C) 10-12 m

(D) 10 –13 m


69. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है:

(A) -OH

(B) -CHO

(C) -COOH

(D)  7 CO


70. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते है :

(A) ऑक्सीकारक

(B) अवकारक

(C) अधिकारक

(D) प्रतिफल


71. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) NaOH

(B) NaCl

(C) CaCO3

(D) Na2CO3


72. निम्न में से कौन मुख्यतः बायोगैस है ?

(A) H2

(B) CH4

(C) C2H6

(D) C4H10


73. पोटैशियम (K) की परमाणु संख्या क्या है ?

(A) 19

(B) 20

(C) 23

(D) 35


74. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है।

(A) HCI

(B) HNO3

(C) H2SO4

(D) CH3COOH

 


75. कार्बन क्या है?

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) इनमें से कोई नहीं

 


76. कौन सा अधातु विद्युत का सुचालक होता है?

(A) सल्फर

(B) ग्रेफाइट

(C) क्लोरीन

(D) फास्फोरस


77. आवर्त सारणी में कितने वर्ग है

(A) सात

(B) पांच

(C) आठ

(D) अठारह

 


78. उदासीन विलयन का pH मान क्या होगा?

(A) 7 से अधिक

(B) 7 से कम

(C) 7 के बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

79. अभिक्रिया CuO+H2 → Cu+H2O में किसका उपचयन होता है ?

(A) CuO

(B) H2

(C) Cu

(D) H2O


80. सोडियम की संयोजकता क्या है ?

(A) I

(B) 2

(C) 8

(D) 11

BSEB Class 10th Science Guess Question 2023


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download