BSEB Inter Exam 2023 Physics Question Crash Course

BSEB Inter Exam 2023 Physics Question Crash Course: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 क्रैश कोर्स भौतिक विज्ञान 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न, 450 नंबर लाना है तो सभी प्रश्न को याद करें

Class 12th Physics Viral Question

BSEB Inter Exam 2023 Physics Question Crash Course:- दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा यदि आपको 2023 में इंटरमीडिएट का वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन | 12th Crash Course Physics Question 2023

Physics Crash Course For Inter Exam 2023 Bihar Board – बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए क्रैश कोर्स के माध्यम से सभी विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न दिया जा रहा है | BSEB5StarStudy

BSEB Inter Exam 2023 Physics Question Crash Course – जो बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए वरदान साबित होगा यदि आप भी इंटरमीडिएट परीक्षा में 450 नंबर से अधिक प्राप्त करना चाहते हैं तो क्रैश कोर्स का सभी प्रश्न याद करें इसी से प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | Physics VVI Objective Question Inter Exam 2023

Note… बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का वायरल प्रश्न और परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp Group Join


12th Crash Course Physics Question 2023

1. निम्नलिखित में कौन टैजेंट नियम के लिए सही है ?

(A) B = BH tanθ

(B) B = BH2tanθ

(C) B =√BH tanθ

(D) B =BH tan2 θ


2. दिष्ट धारा के लिए प्रेरणिक प्रतिघात होता है :

(A) शून्य

(B) अनन्त

(C) ωL

 (D) 1/ ωL


3. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जा सकता है :

(A) वोल्टमीटर द्वारा

(B) धारामापी (आमीटर) द्वारा

(C) गैल्वेनोमीटर द्वारा

(D) विभवमापी द्वारा


4. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है :

(A) शून्य

(B) अति लघु

(C) अति वृहद

(D) अनन्त


5. शैथिल्स प्रदर्शित करते है :

(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ

(B) अनुचुम्बकीय पदार्थ

(C) लौह-चुम्बकीय पदार्थ

(D) इनमें से कोई नहीं


6. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना के आविष्कारक थे

(A) लेंज

(B) फैराडे

(C) रूमकार्फ

(D) फ्लेमिंग


7. ट्रांसफॉर्मर एक युक्ति है:

(A) a.c. को d.c. में बदलने के लिए

(A) d.c. को a.c. में बदलने के लिए

(C) d.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए

(D) a.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए


8. कुहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है :

(A) पोलेरॉयड

(B) अवरक्त

(C) पराबैगनी

(D) साधारण

Physics Crash Course For Inter Exam 2023 Bihar Board


9. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण मुड़ जाती है। किरण के मुड़ने को कहा जाता है:

(A) व्यतिकरण

(B) वर्ण-विक्षेपण 

(C) अपवर्तन

(D) परावर्तन


10. नाभिकों के मिलने से नए नाभिक के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहते है :

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखण्डन

(C) श्रृंखला क्रिया

(D) तत्वान्तरण


11. कूलम्ब बल है:

(A) केन्द्रीय बल

(B) विद्युत बल

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें कोई नहीं


12. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है

(A) शक्ति का

(B) ऊर्जा का

(C) बलाघूर्ण का

(D) इनमें से कोई नहीं


13. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है :

(A) 50,000 12Ω

(B) 10,000 Ω

(C) 1,000 Ω

(D) 10 Ω


14. 10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवान्तर 15V हो तो किया गया कार्य होगा :

(A) 1500 J

(B) 75 J

(C) 150 W

(D) 750 J


15. टेसला इकाई होती है :

(A) विद्युत फ्लक्स की

(B) चुम्बकीय फ्लक्स की

(C) चुम्बकीय क्षेत्र की

(D) विद्युतीय क्षेत्र की


16. 592 प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवान्तर 7 वोल्ट है, 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है। उत्पन्न ऊष्मा है :

(A) 140 कैलोरी

(B) 280 कैलोरी

 (C) 700 कैलोरी

(D) 2800 कैलोरी


17. लोहा होता है

(A) अनुचुम्बकीय

(B) प्रतिचुम्बकीय

(C) लौह चुम्बकीय

(D) अचुम्बकीय

Physics VVI Objective Question Inter Exam 2023


18. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए :

(A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए

(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए

(D) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए


19. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) कभी बढ़ता है कभी घटता है

(D) अपरिवर्तित होता है।


20. विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विशेष होता है, तब धारा का प्रवाह:

(A) मुख्य परिपथ में नहीं होता

(B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता

(C) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं होता

(D) विभवान्तर के तारों में नहीं होता


21.विवर (होल) मोबाइल आवेश वाहक होता है:

(A) कन्डक्शन बैण्ड में

(B) फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल में

(C) वैलेन्स बैण्ड में

(D) इनमें से कोई नहीं


22. ट्रान्जिस्टर की धारा लाभ α परिभाषित होता है:

(A) IC / Ib द्वारा

(B) IC / le द्वारा

(C) IE / IC द्वारा

(D) IB/Ig द्वारा


23. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है,उसे कहते हैं:

(A) सौर सेल

(B) शुष्क सेल

(C) संचाक सेल

(D) बटन सेल


24. निकट दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं:

(A) गोलीय-बेलनाकार लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) अवतल लेंस

(D) अवतलोत्तल लेंस

VVI Objective Physics 12th Class Bihar Board


25. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है : 

(A) अनन्त

(B) शून्य

(C) +5 सेमी

(D) −5 सेमी


26. तालाब की तली कुछ ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण है।

(A) प्रकाश का व्यतिकरण 

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का अपवर्तन

(D) प्रकाश का विवर्तन


27. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है।

 (A) जूल

(B) डायोप्टर

(C) कैण्डेला

(D) वाट


28. एक उभयोत्तल लेंस ( µ=1.5) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सैमी है। लेस की क्षमता है :

(A) 5D

(B) 10D

(C) 2.5D

(D) 20D


29. एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12 D है, की आवर्धक क्षमता है :

(A) 4 

(B) 1200

(C) 3

(D) 25


30. विभिन्न दिशाओं में कॉर्निया की वक्रता में असमानता के कारण उत्पन्न दृष्टि दोष को कहते हैं :

(A) निकट दृष्टि

(B) दूर-दृष्टि

(C) जरा-दृष्टि

(D) अबिंदुकता


बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 क्रैश कोर्स