Class 10th Hindi Objective

Class 10 Hindi Objective Question 2022 | Bihar Board Matric Hindi Ka Question Paper

Class 10th Question Bank

Class 10 Hindi Objective Question 2022 :- दोस्तों यहां पर 10th Class Hindi VVI question 2022  दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि आप इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो Matric Exam 2022 Hindi Godhuli Bhag 2 Objective दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें | Bihar Board Matric Hindi Ka Question Paper


Bihar Board Matric Hindi Ka Question Answer

1 . नौबत खाने में इबादत साहित्य की कौन सी विधा है ?

(a) निबंध

(b) कहानी

(c) व्यक्तिचित्र

(d) साक्षात्कार


2 . विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं ?

(a) चार

(b) तीन

(c) पाँच

(d) दो


3 . ‘ के लिए ’ किस कारक का चिन्ह है ?

(a) कर्म

(b) संबंध

(c) संप्रदान

(d) अपादान


4 . पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं ?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच


5 .‘ मैं राम का भाई हूं ’ वाक्य में सर्वनाम है ?

(a) मैं

(b) राम

(c) भाई

(d) का


6 . किस नदी के बांध के नीचे लक्ष्मी का घर था ?

(a) महानदी

(b) देवी नदी

(c) गंगा नदी

(d) गंडक नदी


7 . लक्ष्मी किसके घर का काम करती थी ?

(a) जमींदार साहब

(b) नवाब साहब

(c) तहसीलदार साहब

(d) इनमें से कोई नहीं


8 . मंगम्मा क्या बेचती थी ?

(a) दही

(b) दूध

(c) मक्खन

(d) इनमें से सभी


9 . लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?

(a) लक्ष्मण

(b) शंकर

(c) अच्युत

(d) गुणनिधि


10th Class Objective Question 2022 in Hindi PDF 

10 . माँ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?

(a) श्रीनिवास

(b) सुजाता

(c) सातकोड़ी होता

(d) ईश्वर पेटलीकर


11 . पूर्वज लक्ष्मी के लिए कितना खेत छोड़ गए थे ?

(a) 1 बीघा

(b) 2 बीघा

(c) 3 बीघा

(d) 4 बीघा


12 . ढाते विश्वास कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है ?

(a) राजेंद्र प्रसाद मिश्र

(b) बी o आर o नारायण

(c) गोपालदास नागर

(d) केo ऐo जमुना


13 . रंगप्पा कौन था ?

(a) जुआरी

(b) बदमाश

(c) लम्पट

(d) उपर्युक्त सभी


14 . पाप्पाति की उम्र क्या थी ?

(a) 10 वर्ष

(b) 11 वर्ष

(c) 12 वर्ष

(d) 14 वर्ष


15 . जीर्ण जनपद किसकी कृति है ?

(a) रामनरेश त्रिपाठी

(b) प्रेमघन

(c) नागार्जुन

(d) श्रीधर पाठक


16 . रंगप्पा, मंगम्मा से कहां मिलता था ?

(a) कुआं के पास

(b) स्कूल के पास

(c) चौराहे के पास

(d) इनमें से कोई नहीं


17 . हमारी नींद कविता के कवि हैं ?

(a) कुंवर नारायण 

(b) वीरेन डंगवाल

(c) अनामिका       

(d) रेनर मारिया रिल्के


18 . अमृत प्रभात पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?

(a) लखनऊ

(b) बनारस

(c) मेरठ     

(d) इलाहाबाद


19 . एक वृक्ष की हत्या कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है ?

(a) दीपशिखा

(b) चिंता

(c) इन दिनों   

(d) ग्रामीण


क्लास 10 वीं का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2022

20 . कुंवर नारायण ने बूढा चौकीदार किसे कहा है ?

(a) पहाड़

(b) व्यक्ति

(c) वृक्ष   

(d) सैनिक


21 . कविता में पेड़ की डाल की तुलना किससे की गई है ?

(a) डंडा से

(b) राइफल से

(c) तीर से   

(d) भाला से


22 . कवयित्री अनामिका के अनुसार सृष्टि की विकास कथा का प्रथमाक्षर क्या है?

(a) क                         

(b) ख

(c) अनवरत कोशिश     

(d) विफलता के आंसू


23 . लौटकर आऊंगा फिर कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ?

(a) जीवनानंद दास

(b) विनोद कुमार शुक्ल

(c) प्रयाग शुक्ल     

(d) कुंवर नारायण


24 . गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?

(a) धमाके से देवी जागरण       

(b) कई शिशु पैदा हुए

(c) दंगे, आगजनी और बमबारी

(d) कोई नहीं


25 . सातकोड़ी होता एक प्रमुख कथाकार है ?

(a) हिंदी के   

(b) संस्कृत के

(c) उड़िया के

(d) भोजपुरी के


26 . नगर कहानी किस भाषा से अनूदित है ?

(a) उड़िया   

(b) तमिल

(c) गुजराती 

(d) कन्नड़


27 . वीरेन डंगवाल कवि है ?

(a) छायावादी

(b) प्रगतिवादी

(c) प्रयोगवादी

(d) समकालीन


28 . अज्ञेय के अनुसार एक दिन सहसा सूरज कहां निकला ?

(a) क्षितिज पर 

 (b) नगर के चौक पर

(c) पूरब में       

(d) पश्चिम में


29 . बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1855

(b) 1875

(c) 1860

(d) 1845


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव

30 . कवि ने परजन्य किसे कहा है ?

(a) कृष्ण   

(b) सुजान

(c) बादल

(d) हवा


31 . कभी प्रेमधन के अनुसार अब लोग किस भाषा का प्रयोग अधिक कर रहे हैं ?

(a) हिंदी   

(b) अंग्रेजी

(c) तमिल

(d) मगही


32 . पंत की प्रमुख काव्यकृति है ?

(a) उच्छवास

(b) ग्राम्य

(c) चिदंबरा 

 (d) उपर्युक्त सभी


33 . कवि दिनकर किनके सिर पर मुकुट धरने की बात करते हैं ?

(a) जनता के

(b) भारतमाता के

(c) राजा के 

 (d) सैनिकों के


34 . सिख धर्म का प्रवर्तन किसने किया ?

(a) गुरु नानक     

(b) गुरु गोविंद सिंह

(c) गुरु अर्जुन देव

(d) गुरु तेग बहादुर


35 . सुजान रसखान किनकी रचना है ?

(a) गुरु नानक   

(b) प्रेम धन

(c) रसखान       

(d) इनमें से कोई नहीं


36 . प्रेम की पीर के कवि है ?

(a) गुरुनानक 

(b) घनानंद

(c) दिनकर     

(d) रसखान


37 . दक्षिण अफ्रीका से गांधीजी भारत कब लौटे ?

(a) 1915

(b) 1916

(c) 1917

(d) 1918


38 .विनोद कुमार शुक्ल को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष मिला ?

(a) 1990

(b) 1992

(c) 1997

(d) 2000


39 . उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ एक प्रसिद्ध ?

(a) सितार वादक थे

(b) शहनाई वादक थे

(c) वीणा वादक थे   

(d) संतूर वादक थे


Bihar Board Matric Pariksha Hindi ka Important Question

40 . शास्त्रों में आनंदकानन के नाम से प्रतिष्ठित है ?

(a) डुमराँव   

(b) काशी

(c) लखनऊ   

(d) इलाहाबाद


41 . व्यक्ति चित्र है ?

(a) जीत जीत मायने रखत हूं

(b) बहादुर

(c) नौबतखाने में इबादत       

(d) भारत से हम क्या सीखें


42 . सुजान सागर किनकी रचना है ?

(a) रसखान

(b) दिनकर

(c) पंत       

(d) घनानंद


43 . गुरु नानक की रचनाएं हैं ?

(a) जपुजी                   

(b) आशा दीवार

(c) रहरास और सोहिला

(d) सभी


44 . नादिशाह के सैनिकों द्वारा घनानंद कब मारे गए ?

(a) 1689

(b) 1699

(c) 1739

(d) 1729


45 . संतु किस कहानी का पात्र है ?

(a) नागरी लिपि

(b) मछली

(c) बहादुर       

(d) शिक्षा और संस्कृति


46 . नागरीलिपि गद्य की कौन सी विधा है ?

(a) कहानी 

(b) नाटक

(c) निबंध   

(d) उपन्यास


47 . बिरजू महाराज कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे ?

(a) सितार           

(b) गिटार

(c) हारमोनियम   

(d) उपर्युक्त सभी


48 . गुणाकर मुले का जन्म कब हुआ ?

(a) 1935

(b) 1925

(c) 1916

(d) 1908


49 . हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

(a) 1907 ईo

(b) 1906 ईo

(c) 1908 ईo

(d) 1909ईo


50 . बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

(a) जावाज बहादुर। 

(b) छोटा बहादुर

(c) बहादुर             

(d) दिल बहादुर

Class 10th Hindi Objective


 1  स्वदेशी
 2  भारत माता
 3  जनतंत्र का जन्म
 4  हीरोशिमा
 5  एक वृक्ष की हत्या
 6  हमारी नींद
 7  अक्षर ज्ञान
 8  लौटकर आऊंगा फिर
 9  मेरे बिना तुम प्रभु