Class 10th ( अर्थशास्त्र ) हमारी वित्तीय संस्थाएं
Class 10th ( अर्थशास्त्र ) हमारी वित्तीय संस्थाएं Objective Question Paper pdf ,matric exam 2021 social science question paper, BSEB Model Paper 2021 pdf, अर्थशास्त्र क्लास 10th, अर्थशास्त्र NCERT Solutions Class 10 Chapter 1, कक्षा 10 अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल
[1] निम्न में से कौन संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण हैं ?
(a) महाजन
(b) व्यापारी
(c) रिश्तेदार
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/ व्यवसायिक बैंक
| Answer – D |
[2] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पटना
(d) कोलकाता
| Answer – B |
[3] सर्वप्रथम व्यवसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ?
(a) 1966
(b) 1980
(c) 1969
(d) 1975
| Answer – C |
[4] शेयर बाजार की नियामक संस्था है ?
(a) SIDBI
(b) SEBI
(c) RBI
(d) STOCK EXCHANGE.
| Answer – D |
[5] भारत का केंद्रीय बैंक कौन है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
| Answer – A |
[6] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1934
(b) 1935
(c) 1951
(d) 1948
| Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[7] भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 1904 ईo
(b) 1905 ईo
(c) 1907 ईo
(d) 1920 ईo
| Answer – A |
[8] प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया गया है ?
(a) आयकर
(b) उत्पादकर
(c) बिक्री कर
(d) इनमें से कोई नहीं
| Answer – A |
[9] बिहार में क्षेत्रीय बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 1970
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1980
| Answer – C |
[10] सहकारिता के विकास पर किस पंचवर्षीय योजना में बल दिया गया ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
| Answer – A |
[11] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1 अप्रैल 1935
(b) 1 जनवरी 1949
(c) 31 जनवरी 1935
(d) 30 जून 1949
| Answer – B |
[12] कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था है ?
(a) प्राथमिक कृषि साख समिति
(b) व्यवसायिक बैंक
(c) भूमि विकास बैंक
(d) महाजन
| Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[13] गैर – संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(a) देशी बैंकर
(b) महाजन
(c) व्यापारी
(d) सहकारी बैंक
| Answer – B |
[14] नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 2005
(d) 1990
| Answer – B |
[15] व्यवसायिक बैंकों द्वारा स्वीकार किए गए जमा में शामिल नहीं है ?
(a) स्थाई जमा
(b) चालू जमा
(c) आवर्ति जमा
(d) वास्तु जमा
| Answer – D |
[16] स्वयं- सहायता समूह में सदस्यों की संख्या समानता होती है ?
(a) 100 – 200
(b) हजारों
(c) 15 – 20
(d) अनगिनत
| Answer – C |
[17] सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी ?
(a) 1919 ईo
(b) 1919 ईo
(c) 1918 ईo
(d) 1914 ईo
| Answer – B |
[18] भारतीय पूंजी बाजार निम्न में से किस प्रकार का वित्त उपलब्ध कराता है ?
(a) दीर्घकालीन
(b) अल्पकालीन
(c) मध्यकालीन
(d) इनमें से कोई नहीं
| Answer – A |
[adinserter block=”1″]
[19] बिहार में संस्थागत वित्तीय संस्थाएं कितने प्रकार के हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
| Answer – D |
[20] ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a) 2 अक्टूबर, 1975
(b) 5 अक्टूबर, 1975
(c) 30 जून, 1975
(d) 1 अप्रैल, 1975
| Answer – A |
[21] व्यवसायिक बैंक कितने प्रकार की जमा राशि स्वीकार करते हैं ?
(a) स्थाई जमा
(b) आवर्ती जमा
(c) संचाई जमा
(d) इनमें से सभी
| Answer – D |
[22] केंद्रीय बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
| Answer – C |
[23] बिहार के वित का सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्थागत समूह कौन है ?
(a) सहकारी बैंक
(b) व्यवसायिक बैंक
(c) राष्ट्रीय संस्थाएँ
(d) राजकीय संस्थाएँ
| Answer – B |
[24] भारत में सूक्ष्म वित्त की शुरुआत किस दशक के बीच हुई ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1990
(d) 2000
| Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[25] प्राथमिक कृषि साख समिति कृषकों को ऋण प्रदान करती है ?
(a) अल्पकालीन
(b) दीर्घकालीन
(c) मध्यकालीन
(d) इनमें कोई नहीं
| Answer – A |
[26] राज्य में कार्यरत केंद्रीय सहकारी बैंकों की संख्या कितनी है ?
(a) 50
(b) 75
(c) 35
(d) 25
| Answer – D |
[27] कृषि एवं ग्रामीण साख की पूर्ति के लिए किस संस्था की स्थापना की गई है ?
(a) बिस्कोमान
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) नाबार्ड
| Answer – D |
[28] बैंक का कार्य नहीं है ?
(a) लॉकर सुविधा
(b) क्रेडिट कार्ड
(c) नगद साख
(d) स्व सहायता समूह बनाना
| Answer – D |
[29] निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) राष्ट्रपति
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) संसद
| Answer – A |
[30] वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?
(a) व्यवसायिक बैंक
(b) सहकारी साख समितियां
(c) बीमा कंपनियां
(d) इनमें सभी
| Answer – D |
[adinserter block=”1″]
CLASS 10TH – अर्थशास्त्र [ ECONOMICS ] OBJECTIVE PDF DOWNLOAD ![]()
| Class 10th बिहार: कृषि एवं वन संसाधन Objective Question | Click Here |
| Class 10th भूगोल ( निर्माण उद्योग ) Objective Question Paper | Click Here |
| Class 10th Physics ऊर्जा के स्रोत Objective Question paper | Click Here |
| Class 10th ( मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ) Objective PDF | Click Here |
| Matric Exam 2020 ( संस्कृत ऑब्जेक्टिव प्रश्न ) | | Click Here |
[adinserter block=”1″]
Class 10th ( अर्थशास्त्र ) हमारी वित्तीय संस्थाएं Objective Question Paper pdf ,matric exam 2021 social science question paper, BSEB Model Paper 2021 pdf
| Intermediate Exam Political Science Model Paper 2021 | Click Here |
| Intermediate Exam 2021 Science Model Paper pdf | Click Here |