Class 10th ( अर्थशास्त्र ) राज्य एवं राष्ट्र कि आया
Class 10th ( अर्थशास्त्र ) | दोस्तों इस पोस्ट में कक्षा 10 वीं अर्थशास्त्र प्रश्नावली राज्य एवं राष्ट्र की आय से संबंधित महत्वपूर्ण राज्य एवं राष्ट्र कि आया Objective Class 10th ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि आप इस बार मैट्रिक विषय की तैयारी कर रहे हैं कि इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें | Class 10th ( अर्थशास्त्र ) |
[1] बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालंदा
Answer – A |
[2] भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) हरियाणा
Answer – C |
[3] राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1948
(d) 1960
Answer – B |
[4] इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
Answer – C |
Class 10th Social Science Economics Objective
[5] भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है —
(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक
Answer – C |
[6] बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आधारित है ?
(a) 80%
(b) 86 %
(c) 70%
(d) 62%
Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[7] दादाभाई नौरोजी ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया था ?
(a) 1866 ईo
(b) 1968 ईo
(c) 1878 ईo
(d) 1998 ईo
Answer – A |
[8] जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है ?
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) अर्धविकसित
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[9] भारत में सबसे कम आय वाला राज्य कौन है ?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) पंजाब
Answer – C |
Class 10 Economics Chapter 2 Objective Question
[10] निम्नलिखित में से कौन सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) ब्रिटेन
Answer – D |
[11] राष्ट्रीय आय में सम्मिलित हैं ?
(a) घरेलू उद्योगों की आय
(b) विदेशों से प्राप्त आय
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C |
[12] बिहार में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला है ?
(a) वैशाली
(b) शिवहर
(c) सारण
(d) पटना
Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[13] भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कब प्रारंभ की गई ?
(a) 1950 – 51
(b) 1951 -52
(c) 1953 – 54
(d) 1955 – 56
Answer – B |
[14] सन् 2008 – 2009 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय कितनी बताई गई थी ?
(a) 22,553 रूo
(b) 25,494 रूo
(c) 6,610 रूo
(d) 54,850 रूo
Answer – B |
[15] भारत का राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान लगाया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) प्रोo देशमुख ने
(c) प्रोo महालनोविस ने
(d) दादाभाई नरोजी ने
Answer – D |
कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान अर्थशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[16] राष्ट्रीय आय का सृजन होता है ?
(a) उपभोग द्वारा
(b) विनिमय द्वारा
(c) वितरण द्वारा
(d) उत्पादक क्रियाओं द्वारा
Answer – D |
[17] “एक देश इसलिए गरीब है क्योंकि वह गरीब है” किस अर्थशास्त्री का कथन है ?
(a) प्रोo विन्सोलो
(b) मोo यूनूस
(c) अमत्र्यसेन
(d) रैगनर नक्र्स
Answer – D |
[18] प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्न में से किसे शामिल किया जाता है ?
(a) आयकर
(b) उत्पाद कर
(c) बिक्री कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[adinserter block=”1″]
[19] उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(a) सहज
(b) वैज्ञानिक
(c) व्यवहारिक
(d) उपयुक्त तीनों
Answer – D |
[20] गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
(a) रैगनर नक्र्स
(b) प्रोo केन्स
(c) प्रोo फिशर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[21] बिहार में कुल घरेलू उत्पाद कितना प्रतिशत है ?
(a) 8.03
(b) 9.03
(c) 11.03
(d) 10.03
Answer – C |
[22] भारत की वर्तमान जनसंख्या विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 05%
(d) 17.5%
Answer – D |
[23] बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
(a) सेवा क्षेत्र का
(b) कृषि क्षेत्र का
(c) औद्योगिक क्षेत्र का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[24] निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) बिहार
(d) हरियाणा
Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[25] केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना की गई है —
(a) 1951
(b) 1950
(c) 1969
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
Matric Exam Social Science Ka V.V.I Objective Question
[26] लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) रूस
(d) अमेरिका
Answer – A |
[27] राष्ट्रीय आय में वृद्धि होने से प्रति व्यक्ति आय में ……. होती है ?
(a) कमी
(b) वृद्धि
(c) स्थिर
(d) संतुलन
Answer – B |
[28] राष्ट्रीय आय का अर्थ है ?
(a) सरकार की आय
(b) परिवार की आय
(c) सार्वजनिक उपक्रमों कि आय
(d) उत्पादक के साधनों की आय
Answer – D |
[29] केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के अनुसार बिहार की आय में वृद्धि कितना प्रतिशत हुई है ?
(a) 11.03%
(b) 10%
(c) 08%
(d) 09%
Answer – A |
[30] राष्ट्रीय आय जाना जाता है ?
(a) उत्पादन गणना विधि से
(b) आय गणना विधि से
(c) व्यवसायिक गणना विधि से
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
- Class 10th ( अर्थशास्त्र ) – राज्य एवं राष्ट्र कि आया PDF ⇒ Download
- Live Class – अर्थशास्त्र [ ECONOMICS ] – PDF ⇒ Download
Class 10th बिहार: कृषि एवं वन संसाधन Objective Question | Click Here |
Class 10th भूगोल ( निर्माण उद्योग ) Objective Question Paper | Click Here |
Class 10th Physics ऊर्जा के स्रोत Objective Question paper | Click Here |
Class 10th ( मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ) Objective PDF | Click Here |
Matric Exam 2020 ( संस्कृत ऑब्जेक्टिव प्रश्न ) | | Click Here |
[adinserter block=”1″]
Intermediate Exam Political Science Model Paper 2021 | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Science Model Paper pdf | Click Here |