Class 10th आपदा एवं आपदा प्रबंधन
Class 10th आपदा प्रबंधन Objective Question paper PDF, matric exam 2021 आपदा प्रबंधन objective question,BSEB Social Science Model Paper 2021,आपदा प्रबंधन कक्षा 10,Class 10th Social Science Ka Question,
[1] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) मोबाइल फोन
(c) वॉकी टॉकी
(d) रेडियो
Answer – A |
[2] निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(a) भूकंप
(b) बाढ़
(c) रेल दुर्घटन
(d) सुनामी
Answer – C |
[3] कृषि सुखाड़ होता है ?
(a) जल के अभाव में
(b) मिट्टी की नामी के अभाव में
(c) मिट्टी के क्षय के कारण
(d) मिट्टी की लवणता के कारण
Answer – A |
[4] बिहार का कौन सा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?
(a) पूर्वी बिहार
(b) पश्चिमी बिहार
(c) दक्षिणी बिहार
(d) उत्तरी बिहार
Answer – D |
[5] सूखे से बचाव का एक प्रमुख तरीका है ?
(a) नदियों को आपस में जोड़ देना
(b) वर्षा जल को संग्रह करना
(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[6] 26 दिसंबर 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?
(a) पश्चिम एशिया
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) बंगाल की खाड़ी
Answer – D |
[7] इनमें से कौन आकस्मिक प्रबंधन के घटक नहीं है ?
(a) स्थानीय प्रशासन
(b) स्वयंसेवी संगठन
(c) संगीतकार
(d) स्थानीय लोग
Answer – C |
[8] सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ?
(a) अचानक
(b) पूर्व सूचना के अनुसार
(c) धीरे धीरे
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C |
[9] इनमें सर्वाधिक आपदाग्रस्त राज्य कौन हैं ?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) पंजाब
(d) केरल
Answer – A |
[10] बिहार की बड़ी त्रासदी में से एक है ?
(a) चक्रवात
(b) भूस्खलन
(c) सुखाड़
(d) बाढ़
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
[11] कुसहा तटबंध किस नदी पर है ?
(a) कोसी
(b) गंडक
(c) दामोदर
(d) गंगा
Answer – A |
[12] इनमें कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(a) बाढ़
(b) सुखा
(c) चक्रवात
(d) गरीबी
Answer – D |
[13] इनमें कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) आतंकवाद
(b) महामारी
(c) दंगा
(d) इनमें से सभी
Answer – B |
[14] सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है ?
(a) केबुल का टूट जाना
(b) संचार टावरों की दूरी
(c) टावरों की ऊंचाई में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[15] निम्न में से कौन सा आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था है ?
(a) रेडियो
(b) उपग्रह
(c) हैम रेडियो
(d) इनमें से सभी
Answer – D |
[16] मलवे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?
(a) दूरबीन
(b) इन्फ्रारेड कैमरा
(c) हेलिकॉप्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[17] बस्ती में आग लगने पर निम्नांकित में कौन सा कार्य आवश्यक है ?
(a) दरवाजे खिड़की को बंद रखना
(b) आग बुझाने की प्रतीक्षा करना
(c) अग्निशामक बुलाना
(d) इनमें कोई नहीं
Answer – C |
[18] इनमें से कौन सा कार्य जले हुए लोगों के लिए नहीं करनी चाहिए ?
(a) ठंडा पानी डालना
(b) बर्फ डालना
(c) बरनाॅल लगाना
(d) तेल का लेप लगाना
Answer – D |
[19] मानव शरीर के आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ?
(a) ठंडा पानी डालना
(b) गर्म पानी डालना
(c) अस्पताल पहुंचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[20] सन् 2001 में भारत के किस राज्य में भयंकर भूकंप आया था ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Answer – C |
[adinserter block=”1″]
[21] सूखे के लिए जिम्मेवार कारक है ?
(a) वर्षा की कमी
(b) ज्वालामुखी
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी क्रिया
Answer – A |
[22] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) वॉकी टॉकी
(c) मोबाइल
(d) रेडियो
Answer – C |
[23] भारत का लगभग कितना प्रतिशत भाग बाढ़ या सुखार से प्रभावित रहता है ?
(a) 50%
(b) 65%
(c) 75%
(d) 85%
Answer – D |
[24] भारत का विनाशकारी चक्रवात किस वर्ष आया था ?
(a) 29 अक्टूबर 1999
(b) 29 अक्टूबर 1997
(c) 29 सितंबर 2001
(d) 26 दिसंबर 2004
Answer – A |
[25] भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण किया है ?
(a) उचित
(b) अनुचित
(c) लाभकारी
(d) उपयोगी
Answer – B |
[26] निम्न में कौन सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त राज्य है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
Answer – C |
[27] बाढ़ पूर्व सूचना संगठन का प्रमुख कार्यालय कहां स्थापित किया गया है ?
(a) पटना
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
Answer – A |
[28] निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?
(a) संप्रदायिक दंगा
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – D |
[29] महासागर की तली में होने वाले कंपन को किस नाम से जानते हैं ?
(a) सुनामी
(b) चक्रवात
(c) भूकंप
(d) ज्वालामुखी
Answer – A |
[adinserter block=”1″]
[30] निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) आग लगना
(b) बम विस्फोट
(c) भूकंप
(d) रासायनिक दुर्घटनाएं
Answer – C |
[31] निम्नलिखित प्रबंधन हेतु निर्माण कार्य में से कौन बाढ़ नियंत्रण में सहायक हो सकता है ?
(a) कुआँ
(b) बाँध
(c) कुंड
(d) नाहर
Answer – B |
[32] 1999 का भयंकर चक्रवात किस राज्य में आया था ?
(a) उड़ीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
Answer – A |
[33] निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है ?
(a) संप्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) महामारी
(d) इनमें से सभी
Answer – D |
[34] भोपाल गैस त्रासदी किस प्रकार का आपदा थी ?
(a) मानव जनित
(b) प्राकृतिक
(c) वायुमंडलीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[35] कितने प्रतिशत कम वर्षा होने पर किसी क्षेत्र को सूखा घोषित कर दिया जाता है ?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 75%
(d) 50%
Answer – C |
[36] बाढ़ के समय हमें निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए ?
(a) ऊंची भूमि वाले स्थान पर
(b) गांव के बाहर
(c) जहां है उसी स्थान पर रहना
(d) खेतों में
Answer – A |
[37] राष्ट्रीय बाढ़ आयोग की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1980
(b) 1976
(c) 1985
(d) 2008
Answer – B |
[38] बिहार राज्य का कितना प्रतिशत क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है ?
(a) 76%
(b) 73 %
(c) 60%
(d) 80%
Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[39] सूखा किस प्रकार की आपदा है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – D |
[40] इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
(a) सुनामी
(b) आतंकवाद
(c) बाढ़
(d) भूकंप
Answer – B |
[41] बिहार की किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?
(a) गंगा
(b) पुनपुन
(c) कोसी
(d) गंडक
Answer – C |
[42] बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है ?
(a) फसलों को
(b) भावनों को
(c) पशुओं को
(d) उपरोक्त सभी
Answer – D |
[43] बाढ़ क्या है ?
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[44] नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) जल की अधिकता
(b) नदी के ताली में अवसाद का जमाव
(c) वर्षा की अधिकता
(d) उपर्युक्त सभी
Answer – D |
[45] किस देश को बाढ़ का देश कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Answer – B |
[46] सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहां करना चाहिए ?
(a) समुद्र के निकट
(b) समुद्र तट से दूर
(c) समुद्र तट से दूर ऊंचाई पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – C |
[47] सुनामी का प्रमुख कारण है ?
(a) समुद्र में भूकंप का आना
(b) द्वीप पर भूकंप का आना
(c) स्थानीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[48] सुनामी लहर चेतावनी प्रणाली केंद्र की स्थापना कहां की गई है ?
(a) लेह ( जम्मू कश्मीर )
(b) उड़ीसा
(c) चेन्नई ( तमिलनाडु )
(d) जयपुर ( राजस्थान )
Answer – C |
[49] सुनामी किस स्थान पर आता है ?
(a) स्थल
(b) समुद्र
(c) आसमान
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[50] सुनामी किस प्रकार की आपदा है ?
(a) वायुमंडलीय
(b) जलीय
(c) मानव कृत
(d) प्राकृतिक
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
[51] भूपटल के नीचे का वह स्थान जहां भूकंप का जन्म होता है क्या कहलाता है ?
(a) भूकंप केंद्र
(b) अधिककेंद्र
(c) अनुकेंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[52] बिहार राज्य भूकंप के किस मंडल में पड़ता है ?
(a) मंडल I
(b) मंडल III
(c) मंडल IV
(d) मंडल II
Answer – C |
[53] भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है ?
(a) फोकस
(b) रिक्टर स्केल
(c) बायोराडार
(d) सीस्मोग्राफ
Answer – D |
[54] भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
(a) अंडाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) चौकोर
(d) आयताकार
Answer – D |
[55] भूकंप केंद्र के ऊर्ध्वाधर पृथ्वी की सतह पर के केंद्र का क्या नाम है ?
(a) अनुकेंद्र
(b) भूकंप केंद्र
(c) बाह्म केंद्र
(d) आधीकेंद्र
Answer – D |
[56] निम्नांकित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
(a) आग लगना
(b) बम विस्फोट
(c) रसायनिक दुर्घटना
(d) भूकंप
Answer – D |
[57] इनमें कौन मानव जनित आपदा है ?
(a) सांप्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) उपरोक्त सभी
Answer – D |
[58] बिहार में विनाशकारी भूकंप कब आया था ?
(a) 1924
(b) 1934
(c) 1962
(d) 1987
Answer – B |
[59] भूकंप से पृथ्वी पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को क्या कहते हैं ?
(a) पी तरंग
(b) एल तरंग
(c) एस तरंग
(d) टी तरंग
Answer – B |
[60] भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप प्रभावित है
(a) 16%
(b) 56%
(c) 60%
(d) 65%
Answer – B |
Class 10th आपदा प्रबंधन 60 – OBJECTIVE PDF ⇒ Download
Class 10th आपदा प्रबंधन Objective Question paper PDF, matric exam 2021 आपदा प्रबंधन objective question,BSEB Social Science Model Paper 2021,
Class 10th आपदा प्रबंधन
Class 10th ( राजनीतिक विज्ञान ) लोकतंत्र की चुनौतियां | Click Here |
Class 10th ( अर्थशास्त्र ) हमारी वित्तीय संस्थाएं Question Paper | Click Here |
Class 10th ( अर्थशास्त्र ) राज्य एवं राष्ट्र किआया Question Paper | Click Here |
Class 10th परिवहन संचार एवं व्यापार Question paper pdf | Click Here |
Class 10th ( राजनीतिक विज्ञान ) लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी | Click Here |
[adinserter block=”1″]
BCECE EXAM QUESTION PAPER
BCECE question entrance exam 2021 , bihar polytechnic question paper , bihar I.T.I Entrance exam question ,bihar para medical question
Para medical Chemistry Objective Question paper | Click Here |
I.T.I Chemistry Objective Question paper pdf | Click Here |
Polytechnic Chemistry Objective Question paper | Click Here |
BCECEB work Power and Energy Question Paper | Click Here |
Intermediate Exam 2021 Science Model Paper pdf | Click Here |