Class 10th Geography Subjective Question | परिवहन संचार एवं व्यापार सब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th Geography Subjective Question :- दोस्तों यहां पर आप सभी को कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान भूगोल का प्रश्नावली परिवहन संचार एवं व्यापार का महत्वपूर्ण लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिया गया है बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है | परिवहन संचार एवं व्यापार सब्जेक्टिव प्रश्न | class 10th bhugol ka subjective prashn

Class 10th Matric Exam Geography Subjective Question Answer 


प्रश्न 1. भारत के लिए जलमार्ग का क्या महत्त्व है ?

उत्तर ⇒ भारत के लिए जलमार्ग का महत्त्व इस प्रकार है

( i ) इसमें रख – रखाव का खर्च नहीं होता है ।

( ii ) यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य साधन है ।

( iii ) अधिक भारी सामानों का परिवहन जलमार्ग द्वारा ही किया जाता है ।

( iv ) तुलनात्मक रूप से काफी अधिक संख्या या मात्रा में सामानों का परिवहन एक बार में इसके द्वारा किया जाता है ।

( v ) समुद्री धाराओं और नदियों के प्रवाह की दिशा में ईंधन कम लगने से परिवहन खर्च कम आता है ।

( vi ) इसके अंतर्गत विशेष मार्ग निर्माण की जरूरत नहीं होती है ।


प्रश्न 2. सड़क परिवहन के कोई चार गुण बताइए ।

उत्तर ⇒ सड़क परिवहन के चार गुण इस प्रकार हैं

( i ) यह परिवहन का लोकप्रिय साधन है ।

( ii ) यह आम आदमी के लिए सस्ता साधन है ।

( iii ) भारतीय सड़क व्यवस्था विश्व में सबसे बड़ी है ।

( iv ) यह सभी जगह उपलब्ध है ।


प्रश्न 3. भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण का वर्णन प्रस्तुत कीजिए ।

उत्तर ⇒ भारत में सड़कों के प्रादेशिक वितरण में काफी असमानता है । पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से देश में महाराष्ट्र पहला है इसके बाद दूसरे स्थान उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा का तीसरा स्थान है । पक्की सड़कों की सबसे कम लंबाई बाला राज्य लक्ष्यद्वीप है । सड़कों की घनत्त्व की दृष्टि से केरल प्रथम राज्य है गोवा दूसरा उड़ीसा तीसरा स्थान है । उत्तरी पूर्वी राज्यों में त्रिपुरा प्रथम नागालैण्ड दूसरा स्थान पर है ।


प्रश्न 4. भारत की निर्यात एवं आयात वाली वस्तुओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर ⇒ निर्यात – भारत से निर्यात होनेवाली अधिकांश मदें इस प्रकार हैं निर्मित वस्तुएँ ( 78 % ) ; कृषि से सम्बन्धित उत्पाद ( 13.5 % ) ; कच्चा तेल और पैट्रोलियम उत्पाद ( 4.2 % ) ; अयस्क और खनिज ( 2.6 % ) आदि – आदि । आयात – भारत में बाहर से आयात की गई मुख्य वस्तुएँ इस प्रकार हैं पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पाद ( 31.0 प्रतिशत ) ; मोती और बहुमूल्य पत्थर ( 9.6 प्रतिशत ) ; सोना और चाँदी ( 9.3 प्रतिशत ) ; रसायन पदार्थ ( 6.7 प्रतिशत ) आदि ।


प्रश्न- 5. भारत के प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्गो के बारे में लिखिए । 

उत्तर ⇒ भारत के पाँच आंतरिक जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है । ये जलमार्ग हैं

( i ) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1- यह इलाहाबाद से हल्दिया के बीच 1620 किलोमीटर की लंबाई में है 

( ii ) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 यह सदिया से धुबरी तक 891 किलोमीटर की लंबाई में ब्रह्मपुत्र नदी में विकसित है ।

( ii ) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 3 – कोलम से कोट्टापुरम तक 205 किलोमीटर लंबा है ।

( iv ) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 4 यह गोदावरी – कृष्णा नदियों के सहारे 1095 किलोमीटर में फैला जलमार्ग है । यह जलमार्ग आंध्रप्रदेश , तमिलनाडु तथा पांडिचेरी में फैला है ।

( v ) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 5 — यह जलमार्ग उड़ीसा राज्य में इस्ट – कोस्ट कनाल , मताई नदी , ब्राह्मणी नदी एवं महानदी डेल्टा के सहारे 623 किलोमीटर की लंबाई में विकसित की जा रही है ।

[adinserter block=”1″]

Bhugol Ka Subjective Question Matric Pariksha 2022


प्रश्न 6. भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर ⇒ भारतीय रेल परिवहन की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं

( i ) दो – बड़े शहरों एवं महानगरों के बीच तीव्रगति से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस एवं शताब्दी के ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।

( ii ) बड़े शहरों में दैनिक यात्रियों के आवागमन के लिए DMU , EMU एवं MEMU रेल सेवाएँ उपलब्ध हैं ।

( ii ) 1 अगस्त , 1947 ई ० से रेल मंत्रालय ने रेल यात्री बीमा योजना शुरू की है ।

( iv ) कोलकाता एवं दिल्ली में मेट्रो रेल के तहत भूमिगत रेल सेवा दी जा रही है ।


प्रश्न 7. वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताओं को लिखें ।

उत्तर ⇒ वायु परिवहन की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

( i ) यह परिवहन का तीव्र साधन है ।

( ii ) इसके अंतर्गत किसी विशेष मार्ग निर्माण की जरूरत नहीं होती है ।

( ii ) रख – रखाव का खर्च इसमें नहीं होता है ।

( iv ) यह अंतर्राष्ट्रीय परिवहन का मुख्य साधन है ।

( v ) यह आम आदमी के लिए सुलभ नहीं है ।


प्रश्न 8. कोंकण रेलमार्ग परियोजना का वर्णन करें ?

उत्तर ⇒ कोंकण रेलमार्ग परियोजना- यह देश के पश्चिमी तट के किनारे मुम्बई से मंगलौर तक ( गोआ होकर ) एक रेलमार्ग बनाने की परियोजना है । इस परियोजना की व्यवस्था कोंकण रेलवे निगम द्वारा की गई है । यहाँ नियमित यात्री रेल सेवा प्रारम्भ की जा चुकी है


प्रश्न 9. पाइपलाइन मार्ग की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर ⇒ कच्चा तेल ( पेट्रोलियम ) और प्राकृतिक गैस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए बनी पाइप लाइन को पाइप लाइन मार्ग कहते हैं । इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि इसके द्वारा कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस सस्ते दामों में बिना अपव्यय के सरलतापूर्ण पहुँच जाते हैं ।


प्रश्न 10. भारत के विभिन्न डाक चैनल का संक्षेप में विवरण दीजिए ।

उत्तर ⇒ ( i ) राष्ट्रीय चैनल

( ii ) मेट्रो चैनल नई दिल्ली से 6 राज्यों की राजधानी को यह डाक सेवा उपलब्ध है यह पीले रंग की पत्र पेटी होती है । नीले रंग वाली डाक पेटी होती है । कोलकत्ता , चेन्नई , दिल्ली , मुम्बई , बैंगलोर एवं हैदराबाद के लिए डाक सेवा है । हरे रंग की डाक पेटी होती है स्थानीय पिन कोड वाला पत्र डाला जाता है । समाचार पत्र एवं विभिन्न पत्रिकाओं को भेजने वाली यह डाक सेवा है ।

( iii ) ग्रीन चैनल

( iv ) दस्तावेज चैनल


प्रश्न 11. भारत के दो प्रमुख पत्तनों के नाम लिखिए जो लौह – अयस्क के निर्यात के लिए मशहूर हैं ?

उत्तर ⇒ कोलकाता और विशाखापत्तनम ।


प्रश्न 12. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग से जोड़े जानेवाले नगरों के नाम बताइए ।

उत्तर ⇒ दिल्ली , मुम्बई , चेन्नई और कोलकाता ।


प्रश्न 13. बिजली के रेल इंजनों का निर्माण कहाँ होता है ?

उत्तर ⇒ बिजली के रेल इंजनों का निर्माण चित्तरंजन में होता है ।


प्रश्न 14. डीजल चालित रेल इंजनों का निर्माण कहाँ होता है ?

उत्तर ⇒ डीजल चालित रेल इंजनों का निर्माण वाराणसी में होता है ।


प्रश्न 15. यातायात का सबसे सस्ता और सबसे कीमती साधन कौन – सा है ?

उत्तर ⇒ जलमार्ग यातायात का सबसे सस्ता साधन है जबकि वायुमार्ग सबसे कीमती साधन है ।


प्रश्न 16. राष्ट्रीय राजमार्ग -1 का क्या नाम है और यह कहाँ से कहाँ तक जाता है ?

उत्तर ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग -1 संख्या का नाम शेरशाह सूरी मार्ग है । यह दिल्ली से अमृतसर तक जाता है ।


प्रश्न 17. रेल के सवारीगाड़ी के डिब्बों का निर्माण कहाँ होता है ?

उत्तर ⇒ रेल के सवारीगाड़ी के डिब्बों का निर्माण पैरांबूर , बंगलोर , कपूरथला और कोलकाता में होता है ।

Geography Subjective Question Class 10th in Hindi


[adinserter block=”1″]

प्रश्न 18. राष्ट्रीय महामार्ग क्या है ?

उत्तर ⇒ राष्ट्रीय महत्त्व की सड़कों को राष्ट्रीय महामार्ग कहा जाता है । वे एक राज्य को दूसरे राज्य से मिलाती हैं । इनका निर्माण कार्य एवं रख – रखाव केन्द्रीय सरकार करती है


प्रश्न 19. राष्ट्रीय राजमार्ग क्या है ?

उत्तर ⇒ राष्ट्रीय राजमार्ग देश के दूर स्थित भागों को आपस में जोड़ते हैं । इस सड़क तंत्र का निर्माण तथा रख – रखाव केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ( C.P.W.D ) के अधिकार क्षेत्र में है ।


प्रश्न 20. वायुमार्गों की दो कौन – सी विशेषताएँ हैं ?

उत्तर ⇒ वायुमार्गों की दो विशेषताएँ इस प्रकार हैं

( i ) यह यातायात का सबसे अधिक तीव्रगामी तथा सबसे महँगा साधन है ।

( ii ) यह उच्चावचन के प्रभाव से मुक्त


प्रश्न 21. पारादीप की बन्दरगाह क्यों प्रसिद्ध है और यह किस राज्य में है ?

उत्तर ⇒ पारादीप की बन्दरगाह उड़ीसा राज्य में स्थित है । भारत के पूर्वी तट पर स्थित यह बन्दरगाह निर्यात के लिए प्रसिद्ध है । भारत के आठ प्रमुख बन्दरगाहों में इस बन्दरगाह का भी नाम आता है ।


प्रश्न 22. ऐसा क्यों कहा जाता है कि परिवहन , संचार तथा व्यापार एक – दूसरे के पूरक हैं ?

उत्तर ⇒ परिवहन साधनों के विकास से व्यापार में वृद्धि हुई है , जबकि परिवहन साधनों के विकास संचार साधनों के विकास से संभव हो सका है । इसीलिए कहा जाता है कि परिवहन , संचार तथा व्यापार एक – दूसरे के पूरक हैं ।


प्रश्न 23. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस हवाई अड्डा क्यों प्रसिद्ध है और यह किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर ⇒ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कोलकाता के एक हवाई अड्डे का नाम है । यह भारत के चार बड़े हवाई अड्डों या वायु पत्तनों में से एक है । पूर्वी देशों के साथ यह हवाई यातायात का मुख्य केन्द्र है । यह बंगाल राज्य में स्थित है


प्रश्न 24. स्वर्णिम चतुर्भुज महा राजमार्ग परियोजना का क्या लक्ष्य है ? यह परियोजना किस अधिकार क्षेत्र में है ?

उत्तर ⇒ इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत के मेगासिटी के बीच की देरी तथा परिवहन में लगने वाले समय को कम – से – कम करना है । यह महा राजमार्ग परियोजना भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) के अधिकार क्षेत्र में है ।


प्रश्न 25. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग परियोजना से संबंधित दो गलियारे कौन – कौन से हैं ?

उत्तर ⇒ ( 1 ) उत्तर ⇒ दक्षिण गलियारा — यह गलियारा श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है ।

( ii ) पूर्व – पश्चिम गलियारा यह गलियारा असम में स्थित सिल्चर को गुजरात में स्थित पोरबन्दर से जोड़ता है ।

Matric Pariksha ke liye subjective question


[adinserter block=”1″]

यदि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इतिहास का सभी प्रश्नावली का महत्वपूर्ण लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पढ़ सकते हैं और साथ ही उसका PDF फ्री डाउनलोड कर सकते हैं | इतिहास [ HISTORY ] PDF 

 S.N         इतिहास [ HISTORY ]
 1   यूरोप में राष्ट्रवाद
 2   समाजवाद एवं साम्यवाद
 3   हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4   भारत में राष्ट्रवाद
 5   अर्थव्यवस्था और आजीविका
 6   शहरीकरण एवं शहरी जीवन
 7   व्यापार और भूमंडलीकरण
 8   प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद