Class 10th Hindi Machhali Subjective

Class 10th Hindi Machhali Subjective Question | Class 10th Hindi मछली Subjective

Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Machhali Subjective:- यहां पर मैट्रिक परीक्षा के लिए हिंदी विषय का मछली प्रश्नावली का महत्वपूर्ण Subjective प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है बिहार Class 10th Hindi मछली Subjective Question Answer, 10th Class Hindi Machhali Kahani Objective | मछली Class 10 Subjective Question 


1.Q झोले में मछलियां लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में क्यों घुसते हैं

उत्तर – झोली में मछलियां लेकर बच्चे दौड़ते हुए पतली गली में इसलिए घुस गए क्योंकि इस गली से घर नजदीक पड़ता था दूसरे रास्ते में बहुत भीड़ थी बाजार का दिन था बूंदे भी पड़ने लगी थी जिसके कारण उन्हें घर पहुंचने की जल्दी भेजिए

2.Q मछलियों को लेकर बच्चे की क्या अभिलाषा थी

उत्तर – मछलियों को लेकर बच्चे की अभिलाषा थी कि वे पिताजी से एक जिंदा मछली मांग लेंगे और उसे एक कुएं में डाल कर बड़ा करेंगे मन होने पर बाल्टी से निकाल कर खेलेंगे फिर कुएं में डाल देंगे।

3.Q मछलियां लिए घर आने के बाद बच्चों ने क्या किया

उत्तर – मछलियां ले घर आने के बाद बच्चों ने स्नान घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया फिर बाल्टी का आधा पानी निकालकर उसमें मछलियों को डाल दिया जिससे कि युवा छोटी सी मछली निकल कर नाले में घुस गई बच्चे टटोल टटोलकर खोजे नहीं मिलने पर घर के पीछे जाकर खड़े हो गए

4.Q मछली के बारे में दीदी ने क्या जानकारी दी थी बच्चों ने उसकी परख कैसे की

उत्तर – मछली के बारे में दीदी ने जानकारी दी थी कि मरी हुई मछली की आंखों में झांकने से अपनी परछाई नहीं दिखाई देती है बच्चों ने इसकी परख मरी हुई मछली की आंखों में झांककर की

5.Q संतु क्यों उदास हो गया

उत्तर – संतु को लगा कि अब भग्गू मछली को काट देगा
यही सोचकर वह उदास हो गया उसे चाहता था कि वह मछली को कुएं में डाल कर बड़े करें और फिर जब चाहे उसे बाल्टी से निकालकर खेले और फिर उसे कुएं में डाल दें

Class 10th Hindi मछली Subjective Question Answer

6.Q घर में मछली कौन खाता था और वह कैसे बनाई जाती थी

उत्तर – घर में मछली बच्चों के पिताजी खाते थे मछली घर के बाहर बनती थी मछली काटने के लिए अलग से पाटा था । इसे लेखक की मां नहीं बल्कि घर का नौकर बनाता था क्योंकि लेखक की मां भी मछली नहीं खाती थी और अपने बच्चों को भी खाने नहीं देती थी।

7.Q दीदी कहां थी और वह क्या कर रही थी

उत्तर – दीदी घर के अंदर थी और वह लेटी हुई थी जब उससे उसके भाइयों ने पूछा तो उसने कहा कि वह बाहर से दरवाजा बंद करके उसकी तबीयत ठीक नहीं थी

8.Q अरे अरे कहता हुआ भग्गु किसके पीछे भागा और

उत्तर – अरे अरे कहता हुआ भग्गु संतु के पीछे भागा क्योंकि संतु तौलिए से मछली को लेकर भाग गया था
भग्गु को लगा कि संतु मछली को कुएं में फेंक देगा फिर उसे डांट पड़ेगी

9.Q मछली और दीदी में क्या समानता दिखाई पड़ी स्पष्ट करें

उत्तर – मछली और दीदी में समानता दिखाई पड़ी कि दोनों अपने प्रेम के लिए तड़प रही थी जल से मछली को प्रेम होता है वहां उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती इसीलिए वह तड़प रही थी शायरी दीदी को नरेन नामक लड़के से प्रेम था वह घर आने वाला था शायद उसके पिताजी उसे उससे मिलने के लिए मना करते थे इसीलिए वह सारी जम्मू धाकड़ सुबक रही थी

10.Q पिताजी किससे नाराज थे और क्यों

उत्तर – पिताजी दीदी से नाराज थे क्योंकि शायरी दीदी नरेंद्र नामक लड़के से प्रेम करती थी पिताजी उस लड़के को पसंद नहीं करते थे परंतु दीदी उस लड़के से मिलना चाहती थी शायद इसीलिए दीदी पिताजी से मार भी खाई थी

11.Q कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें

उत्तर – कहानी का शीर्षक मछली है इसके बहाने लेखक प्राणी को प्रेम की सीख देते हैं पूरी की पूरी कहानी मछली के ईद गिर्द घूमती है कहानी की शुरुआत मछली की खरीद से शुरू होती है संतु मछली को बचाना चाहता है परंतु वह बचा नहीं पता कहानी के मध्य में वह अपनी बहन की दशा भी मछली जैसी ही दिखता है इसके लिए उसे अच्छा नहीं लगता लेखक इस बहाने बताते हैं कि लड़की के साथ भी जानवरों जैसा ही व्यवहार होता है कहानी के अंत में मछली के गंध से उसका पूरा घर महकने लगता है इसी के साथ कहानी समाप्त होती है इस तरह कहानी का शीर्षक मछली बिल्कुल सार्थक है

Class 10th Hindi Machhali Subjective

Class 10th Hindi Subjective Question Answer PDF


Class 10th Online Test 

Class 10 Online Test , matric exam 2022 online quiz | Bihar board class 10th online test | online test in hindi class | class 10th online test | online test series for class 10 , online test for class 10 social science , biology online test for class 10 , 10th online test 2022

  Online Test Quiz  1    Click Here 
  Online Test Quiz  1    Click Here 
  Online Test Quiz  1    Click Here 
  Online Test Quiz  1    Click Here 
  Online Test Quiz  1    Click Here