Matric Exam 2022 Hindi Model Paper :- दोस्तों यदि आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं और आप 10th हिंदी मॉडल पेपर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर हल चाहते हैं यहां पर आपको हिंदी मॉडल पेपर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो Matric Exam 2022 Hindi के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 10th Hindi Model Paper Objective | aa online solution
[1] खोखा का क्या नाम है ?
(a) किशु
(b) कुशु
(c) काशू
(d) केशू
Answer – C |
[2] वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के सम्पादीय सलाहकार हैं ?
(a) दैनिक जागरण
(b) भास्कर
(c) अमर उजाला
(d) जनसत्ता
Answer – C |
[3] वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(a) राम नाम के बिना
(b) ज्ञान के बिना
(c) तीर्थ यात्रा के बिना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[4] दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
(a) रशिमरथी
(b) उर्वशी
(c) नीलकुसुम
(d) परशुराम की प्रतीक्षा
Answer – B |
[5] कौन सी कृति रसखान की नहीं है ?
(a) प्रेम फुलवारी
(b) प्रेम वाटिका
(c) अष्टमधाम
(d) सुजान रसखान
Answer – A |
[6] कुँवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन सी है ?
(a) आत्मजयी
(b) कालजयी
(c) (A) और (B) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – A |
[adinserter block=”1″]
[7] रंगप्पा मंगम्मा से कहाँ मिलता था ?
(a) कुआँ के पास
(b) स्कूल के पास
(c) शिवाला के पास
(d) चौराहे के पास
Answer – A |
[8] हिरोशिमा कहां है ?
(a) जापान में
(b) म्यांमार में
(c) कोरिया में
(d) चीन में
Answer – A |
[9] उवर्शी किसकी कृति है ?
(a) निराला
(b) दिनकर
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत
Answer – B |
[10] जिवनानन्द दास किस भाषा के कवि हैं ?
(a) हिंदी
(b) उड़िया
(c) बाँग्ला
(d) मराठी
Answer – C |
[11] गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) लुधियाना में
(b) राजस्थान में
(c) नानकाना साहब में
(d) गुजरात में
Answer – C |
Hindi ka model paper class 10th
[12] रसखान किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) रीतिकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भक्तिकाल
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
[13] सुजान सागर किसकी कृति है
(a) मतिराम
(b) घनानंद
(c) देव
(d) केशवदास
Answer – B |
[14] सेन साहब अपने पुत्र को क्या बनाना चाहते थे ?
(a) बिजनेसमैन या इंजीनियर
(b) वकील
(c) प्रोफेसर
(d) डॉक्टर
Answer – A |
[15] कौन सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(a) बावरा अहेरी
(b) आँगन के पार द्वार
(c) एक बूँद सहसा उछली
(d) मिलनयामिनी
Answer – D |
[16] जीर्ण जनपद किसकी कृति है ?
(a) प्रेमघन
(b) श्रीधर पाठक
(c) रामनरेश त्रिपाठी
(d) नागार्जुन
Answer – A |
[17] गलत पते की चिट्ठी किस विधा की कृति है ?
(a) उपन्यास
(b) निबंध
(c) काव्य संकलन
(d) कहानी
Answer – C |
[18] भारतमाता शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है ?
(a) गुंजन
(b) ग्राम्या
(c) युगवाणी
(d) युगान्त
Answer – B |
[adinserter block=”1″]
[19] पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) पटना
Answer – B |
[20] अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
Answer – B |
[21] स्वदेशी शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में है ?
(a) चौपाई
(b) दोहा
(c) सोरठा
(d) छप्पय
Answer – B |
Matric Pariksha Hindi Vishay ka model paper
[22] किसे प्रेम की पीर का कवि कहा जाता है ?
(a) मीरा
(b) महादेवी वर्मा
(c) घनानंद
(d) सूरदास
Answer – C |
[23] मन अर्जुन मन कृष्ण किसकी कृति है ?
(a) विवेकी राय
(b) अमरकांत
(c) निरुपमा सेवती
(d) अनामिका
Answer – D |
[24] बिस्मिल्लाह खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?
(a) ईद
(b) शबे बारात
(c) बकरीद
(d) मुहर्रम
Answer – D |
[adinserter block=”1″]
[25] हिंदी में प्रत्यय होते हैं ?
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3
Answer – B |
[26] नागरी लिपि शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?
(a) अक्षरों की कहानी
(b) भारतीय लिपियों की कहानी
(c) अक्षर कक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer – B |
[27] हमारी नींद शीर्षक कविता किस वाक्य संग्रह से ली गई है ?
(a) दुष्चक्र में स्रष्टा
(b) इसी दुनिया में
(c) गलत पते की चिट्ठी
(d) मन विहंगम
Answer – A |
[28] कवि के अंदेशों में कौन था ?
(a) एक जानी दुश्मन
(b) एक नेता
(c) एक संन्यासी
(d) एक दोस्त
Answer – A |
[29] भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती है ?
(a) कवि के भाल पर
(b) कवि के ओठों पर
(c) कवि के नयनों पर
(d) कवि के कपालो पर
Answer – C |
[30] करम का मानक आधुनिक रूप है ?
(a) कर्म
(b) कारण
(c) भाग्य
(d) कला
Answer – A |
[adinserter block=”1″]
Matric Exam 2022
Class 10th All Subject Question
- विज्ञान Objective Question
- गणित Objective Question
- संस्कृत Objective Question
- सामाजिक विज्ञान Objective Question
- हिन्दी Objective Question
- अंग्रेजी Objective Question
- Class 10th Question Bank