Class 10th Hindi Objective

Class 10th Hindi Objective Question Answer | 10th Class Hindi श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective

Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Class Hindi श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Question दिया गया है जो आपके Bihar Board 10th Hindi Ka Question Paper के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Matric Exam Hindi VVI Question Answer | कक्षा 10वीं गोधूलि भाग 2 | Class 10th & 12th App


Class 10th Hindi Objective Question

[ 1 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन हैं ?

(a) डॉ राममनोहर लोहिया
(b) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर
(c) महात्मा गांधी
(d) डॉक्टर संपूर्णानंद


[ 2 ] डॉक्टर अंबेडकर ने P. H. D की उपाधि कब धारण की ?

(a) 1920 ई
(b) 1918 ई
(c) 1916 ई
(d) 1914 ई


[ 3 ] सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?

(a) जाति प्रथा
(b) श्रम विभाजन
(c) अनु बम
(d) दूध पानी


[ 4 ] डॉक्टर अंबेडकर के माता का नाम क्या था ?

(a) रानी बाई
(b) कुंती बाई
(c) लीलाबाई
(d) भीमाबाई


[ 5 ] श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?

(a) कहानी
(b) भाषण
(c) निबंध
(d) साक्षात्कार


[ 6 ] लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?

(a) अशिक्षा को
(b) जनसंख्या को
(c) जाति प्रथा को
(d) उद्योग धंधों की कमी को


[ 7 ] भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?

(a) भीमराव अंबेडकर
(b) ज्योतिबा फुले
(c) राजगोपालाचारी
(d) महात्मा गांधी


[ 8 ] निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना डॉक्टर अंबेडकर की है ?

(a) द कास्ट्स इन इंडिया
(b) द अनटचेबल्स, यू आर ददा
(c) हे आर शूद्राज
(d) सभी


[ 9 ] लेखक की दृष्टि में विडंबना की बात क्या है ?

(a) जातिवाद के पोषको की कमी नहीं है
(b) जातिवाद के पोषक नगण्न है
(c) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(d) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है


[ 10 ] लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?

(a) जिसमें स्वतंत्रता समता और भ्रातृत्व का भाव हो
(b) जिसमें सभी धनी हो
(c) जिसमें सभी पढ़े लिखे हो
(d) जिसमें तभी स्वस्थ हो

10th class objective questions hindi pdf


[ 11 ] अंबेडकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे ?

(a) बुद्ध
(b) कबीर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) इनमें से सभी


[ 12 ] लेखक को इस युग में कहां पर विडंबना दिखाई दिया ?

(a) जातिवाद में
(b) नारीवाद में
(c) निर्विवाद में
(d) परिवारवाद में


[ 13 ] अंबेडकर का जन्म किस परिवार में हुआ ?

(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) दलित
(d) कायस्थ


[ 14 ] आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(a) कार्य कुशलता के लिए
(b) भाईचारे के लिए
(c) रूढ़िवादिता के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 15 ] प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अंबेडकर उच्च स्तर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहां गए ?

(a) इटली
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूयॉर्क
(d) दक्षिण कोरिया


[ 16 ] अंबेडकर के भाषण एनीहिलेशन ऑफ कास्ट को किसने हिंदी में रूपांतरित किया ?

(a) लल्ला ईसी यादव
(b) किशोरी लाल
(c) मोहन बाजपेयी
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 17 ] जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए हैं ?

(a) स्वतंत्रता का
(b) भ्रातृत्व का
(c) श्रमिक विभाजन का
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] अंबेडकर के पिता का क्या नाम था ?

(a) रामदेव सकपाल
(b) रामजी सकपाल
(c) रामकिशुन सकपाल
(d) राधे राम सकपाल


[ 19 ] आधुनिक सभी सामाजिक कार्य कुशलता के लिए किसी आवश्यक मानता है ?

(a) श्रम विभाजन
(b) धन विभाजन
(c) जन विभाजन
(d) जाति विभाजन

Class 10 Hindi Bihar Board PDF Download


[ 20 ] डॉक्टर अंबेडकर का वाड्मय हिंदी में कितने खंडों में प्रकाशित हो चुकी है ?

(a) 15 खण्डों में
(b) 17 खण्डों में
(c) 19 खण्डों में
(d) 21 खण्डों में


[ 21 ] भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम इन्हें जानते हैं ?

(a) महात्मा गांधी
(b) भीमराव अंबेडकर
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस


[ 22 ] डॉक्टर अंबेडकर ने किस पत्रिका का संपादन किया ?

(a) उज्जवल भारत
(b) उड़ता भारत
(c) बहिष्कृत भारत
(d) पुरस्कृत भारत


[ 23 ] डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म कहां हुआ ?

(a) महू, मध्य प्रदेश
(b) गोरखपुर उत्तर प्रदेश
(c) डुमराव बिहार
(d) दानकुनी पश्चिम बंगाल


[ 24 ] डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ ?

(a) 14 अप्रैल 1988
(b) 14 अप्रैल 1989
(c) 14 अप्रैल 1890
(d) 14 अप्रैल 1891


[ 25 ] डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब और कहां हुई ?

(a) 1956 दिल्ली में
(b) 1957 मध्यप्रदेश में
(c) 1958 वाराणसी में
(d) 1959 बिहार में


[ 26 ] मूक नायक क्या है ?

(a) अखबार
(b) पत्रिका
(c) पुस्तक
(d) कहानी संग्रह


[ 27 ] जाति प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक ….. कारण बनी हुई है ?

(a) प्रत्यक्ष
(b) प्रमुख
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 28 ] ……. पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है ?

(a) श्रम विभाजन
(b) जाति प्रथा
(c) प्रत्यक्ष
(d) लोकतंत्र


[ 29 ] आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा है ?

(a) लाभदायक
(b) हानिकारक
(c) अनुकूल
(d) इनमें से सभी


[ 30 ] द कास्टस इन इंडिया देयर मैकेनिज्म किन की रचना है ?

(a) भीमराव अंबेडकर
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) महात्मा गांधी
(d) सुखदेव

Class 10th Hindi Objective Question


 Bihar Board Matric Exam 2023 – Question 
 1  विज्ञान  Click Here
 2  गणित   Click Here
 3  संस्कृत    Click Here
 4  सामाजिक विज्ञान   Click Here
 5  हिन्दी   Click Here
 6  अंग्रेजी   Click Here
 7 Class 10th Question Bank   Click Here
Online Test & Quiz 
 1  Class 10th Test   Click Here
 2  Class 12th Test  Click Here
 3  Polytechnic Test  Click Here
 4  I.T.I Test  Click Here
 5  Para Medical Test  Click Here
BSEB Class 10th Model Paper 2023
 1  विज्ञान   Download 
 2  सामाजिक विज्ञान   Download 
 3  हिन्दी   Download 
 4  संस्कृत   Download 
 5  अंग्रेजी   Download 
 6  गणित   Download