Class 10th Model Paper 2022 PDF Download | Bihar Board

Class 10th Model Paper 2022 PDF Download | Bihar Board Science Model Paper 2022

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Class 10th Model Paper 2022 :- दोस्तों इस पोस्ट में मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए विज्ञान का मॉडल पेपर 2022 का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है तो आप सभी लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखें |10th Model Paper 2022 | 10th bseb model paper 2022 pdf | 10th Model Paper 2022 PDF Download Bihar Board | बिहार बोर्ड का मॉडल पेपर 2022


1. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सम्मुख किसी भी दूरी पर रखने से उस वस्तु का प्रतिबिंब सदैव सीधा और छोटा बनता है तो वह दर्पण होगा

( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं

( उत्तर : ( B ) ]

2. उत्तल दर्पण से प्रतिबिंव सदैव बनता है

( A ) वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच
( B ) वक्रता केन्द्र तथा अनन्तता के बीच
( C ) धुव तथा फोकस के बीच
( D ) कहीं भी बन सकता है

( उत्तर : ( C )

3. किसी वस्तु को हम तभी देख पाते हैं जब वह वस्तु प्रकाश को

( A ) अवशोषित करे
( B ) परावर्तित करे
( C ) अपवर्तित करे
( D ) परावर्तित या अपवर्तित करे

[ उत्तर : ( B ) ]

4. किस दर्पण में वास्तविक प्रतिबिंब नहीं बन सकता ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) अवतल दर्पण
( C ) समतल तथा अवतल दर्पण
( D ) सभी दर्पणों में

[ उत्तर : ( A ) ]

5. अवतल दर्पण के फोकस से चलती किरणें परावर्तन के बाद

( A ) प्रधान अक्ष के समानान्तर हो जाती हैं
( B ) प्रधान अक्ष के लंबवत हो जाती हैं
( C ) ध्रुव से गुजरती हैं
( D ) वक्रता – केन्द्र से गुजरती हैं

[ उत्तर : ( A ) ]

6. क्या समतल दर्पण में बने प्रतिबिंब को पर्दे पर उतार सकते हैं ?

( A ) हाँ
( B ) नहीं
( C ) निश्चित तौर पर कहना कठिन है
( D ) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : ( B ) ]

7. प्रकाश की एक किरण किसी समतल दर्पण पर 60 ° का कोण बनाते हुए टकराती है तो उसका परावर्तन कोण होगा

( A ) 60 °
( B ) 30 °
( C ) 45 °
( D ) 90 °

[ उत्तर : ( B ) ]

8. समतल दर्पण से किसी वस्तु का प्रतिबिंब

( A ) वास्तविक बनता है
( B ) आभासी बनता है
( C ) बड़ा बनता है ।
( D ) छोटा बनता है

[ उत्तर : ( B ) ]

9. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी , सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया , तो वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

( A ) मुख्य फोकस तथा वक्रता – केंद्र के बीच
( B ) वक्रता – केंद्र पर
( C ) वक्रता – केंद्र से परे
( D ) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

[ उत्तर : ( D ) ]

10. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिल सकता है ?

( A ) उत्तल दर्पण द्वारा
( B ) समतल दर्पण द्वारा
( C ) अवतल दर्पण द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं

( उत्तर : ( C ) ]

Class 10th Model Paper 2022 PDF Download


11. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है

( A ) हमेशा सीधा
( B ) हमेशा उलटा
( C ) सीधा भी और उलटा भी
( D ) इनमें सभी गलत हैं

[ उत्तर : ( A ) ]

12. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ?

( A ) फोकस पर
( B ) फोकस के अंदर
( C ) वक्रता – केंद्र से परे
( D ) वक्रता – केंद्र और फोकस के बीच

[ उत्तर : ( B ) ]

13. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक हो , तो प्राप्त प्रतिबिंब

( A ) उलटा होगा
( B ) सीधा होगा
( C ) सीधा भी हो सकता है और उलटा भी
( D ) इनमें सभी गलत हैं

[ उत्तर : ( A ) ]

14. , साइड मिरर के रूप में उपयोग होता है ?

( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : ( A ) ]

15. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( A ) उत्तल लेंस का
( B ) अवतल लेंस का
( C ) उत्तल दर्पण का
( D ) अवतल दर्पण का

[ उत्तर : ( A ) ]


16. उत्तल लेंस

( A ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है
( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा होता है
( C ) इसकी मोटाई सभी जगह समान होती है
( D ) कोई सही नहीं है

[ उत्तर : ( A ) ]

17. किसी उत्तल लेंस के सापेक्ष कोई वस्तु ( बिंब ) किस स्थिति पर रखी जाए कि उसका वास्तविक , उल्टा तथा बराबर ( समान ) आकार का प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सके ।

( A ) लेंस तथा उसके फोकस के बीच
( B ) फोकस पर
( C ) फोकस – दूरी के दोगुनी दूरी पर
( D ) अनंत पर

[ उत्तर : ( C )

18. उत्तल लेंस में जब वस्तु ( बिंब ) फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब प्रतिबिंब बनता है

( A ) काल्पनिक और सीधा
( B ) काल्पनिक और उल्टा
( C ) वास्तविक और उल्टा
( D ) वास्तविक और सीधा

[ उत्तर : ( A ) ]

19. सूर्यास्त के समय क्षितिज के नीचे चले जाने पर भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता है । इसका कारण है प्रकाश का

( A ) अपवर्तन
( B ) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
( C ) प्रकीर्णन
( D ) वर्ण – विक्षेपण

[ उत्तर : ( A ) ]

20. यदि उत्तल लेंस के सामने वस्तु 21 पर रखी जाए , तब उसका प्रतिबिंब बनेगा

( A ) अनन्त पर
( B ) 2F पर
( C ) F पर
( D ) F तथा C के बीच

[ उत्तर : ( B ) ]

Bihar Board 10th Model Paper 2022 pdf download


21. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( A ) उत्तल लेंस का
( B ) अवतल लेंस का
( C ) उत्तल दर्पण का
( D ) अवतल दर्पण का

[ उत्तर : ( A ) ]

22. किस लेंस द्वारा केवल काल्पनिक ( आभासी ) प्रतिबिंब बनता है ?

( A ) अवतल लेंस द्वारा
( B ) उत्तल लेंस द्वारा
( C ) बाइफोकल लेंस द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : ( A ) ]

23. यदि वस्तु उत्तल लेंस के फोकस तथा फोकस – दूरी की दूनी दूरी के बीच हो , तो प्रतिबिंब

( A ) काल्पनिक , सीधा तथा छोटा बनेगा
( B ) काल्पनिक , उल्टा तथा बड़ा बनेगा
( C ) वास्तविक , उल्टा तथा छोटा बनेगा
( D ) वास्तविक , उल्टा तथा बड़ा बनेगा

[ उत्तर : ( D ) ]

24. उत्तल लेंस को लेंस भी कहा जाता है ।

( A ) अभिसारी
( B ) अपसारी
( C ) बाइफोकल
( D ) इनमें से कोई नहीं

( उत्तर : ( A ) ]

25. लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है

( A ) फोकस – दूरी के द्वारा
( B ) फोकस – दूरी के दुगुना द्वारा
( C ) फोकस – दूरी के तिगुना द्वारा
( D ) फोकस – दूरी के व्युत्क्रम द्वारा

[ उत्तर : ( D ) ]

26. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है

(A ) निकट दृष्टि दोष
( B ) दीर्घ – दृष्टि दोष
( C ) जरा – दूर दृष्टिता
( D ) मोतियाबिंद

[ उत्तर : ( C )

27. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है [ 2018 ( A ) ]

( A ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( B ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( C ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( D ) इनमें से कोई नहीं

( उत्तर : ( C ) ]

28. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है , तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ? ( 2018 ( A ) ]

( A ) लाल
( B ) नारंगी
( C ) हरा
( D ) नीला

[ उत्तर : ( D )

29. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ? [ 2018 ( A ) ]

( A ) पक्ष्माभी
( B ) परितारिका
( C ) नेत्र लेंस

[ उत्तर : ( B ) ]


30. आँख व्यवहार होता है [ 2017 ( A ) ]

( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : ( B ) ]

BSEB Model paper 2022 PDF Downoad


31. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से होता है ? [ 2011 ( C ) , 2016 ( C ) ]

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बाइफोकल
( D ) सिलिन्ड्रिकल

[ उत्तर : ( A ) ]

32. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है ? [ 2015 ( C ) ]

( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) बैंगनी
( D ) हरा

[ उत्तर : ( A ) ]

33. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है ? [ 2016 ( C ) ]

( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) पीला

[ उत्तर : ( C )

34. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब है , वह है [ 2013 ( C ) , 2016 ( C )

( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) दृष्टि पटल

[ उत्तर : ( D )

35. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ? [ 2016 ( A )

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) वलयाकार
( D ) बाइफोकल

[ उत्तर : ( A ) ]

36. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है [ 2014 ( A ) ]

( A ) दूर दृष्टिदोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरा दृष्टिदोष
( D ) वर्णाधता

( उत्तर : ( A )

37. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है [ 2014 ( C ) ]

( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला

( उत्तर : ( D ) ]

38. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है , वह है ? [ 2014 ( A ) ]

( A ) कॉर्निया
( B ) रेटिना
( C ) पुतली
( D ) आइरिस

[ उत्तर : ( B ) ]

39. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ? [ 2015 ( C ) , 2016 ( A ) ]

( A ) ऊष्मीय
( B ) चुम्बकीय
( C ) रासायनिक
( D ) इनमें से कोई नहीं

( उत्तर : ( A ) ]

40. 100 W – 220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ? [ 2012 ( C ) ]

( A ) 90022
( B ) 4842
( C ) 220 22
( D ) 1002

[ उत्तर : ( B ) ]

41. 100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है । बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा [ 2014 ( A ) ]

( A ) 0.1 ऐम्पियर
( B ) 0.4 ऐम्पियर
( C ) 2.5 ऐम्पियर
( D ) 10 ऐम्पियर

[ उत्तर : ( B ) ]

42. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं [ 2014 ( A )

( A ) परमाणु
( B ) आयन
( C ) प्रोटॉन
( D ) इलेक्ट्रॉन

[ उत्तर : ( D )

Matric Exam 2022 Model Paper Download


43. विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है [ 2013 ( A ) ]

( A ) लोहे का
( B ) ताँबा का
( C ) टंगस्टन का
( D ) ऐल्युमिनियम का

[ उत्तर : ( C ) ]

44. विद्युत वाहक बल किस यंत्र से मापा जाता है ?

( A ) ऐमीटर
( B ) थर्मामीटर
( C ) वोल्टमीटर
( D ) वोल्टामीटर

[ उत्तर : ( C ) ]

45. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है ?

( A ) चीनी – मिट्टी
( B ) अभ्रक
( C ) काँच
( D ) ऐलुमिनियम

[ उत्तर : ( D ) ]


46. एकांक धनावेश को दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है वह निम्नलिखित में किसका मापक है ?

( A ) विद्युत – धारा
( B ) विभवांतर
( C ) प्रतिरोध
( D ) शक्ति

[ उत्तर : ( B ) ]

47. जब किसी तार में विद्युत – धारा प्रवाहित होती है तब गतिशील कण होते हैं

( A ) परमाणु
( B ) आयन
( C ) प्रोटॉन
( D ) इलेक्ट्रॉन

[ उत्तर : ( D ) ]

48. वास्तव में विद्युत जनित्र

( A ) विद्युत आवेश के किसी स्रोत का कार्य करता है ।
( B ) ऊष्मीय ऊर्जा के स्रोत का कार्य करता है ।
( C ) विद्युत – चुंबक की तरह कार्य करता है ।
( D ) ऊर्जा के परिवर्तक की तरह कार्य करता है ।

[ उत्तर : ( D ) ]

49. हमारे मकानों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है , वह होती है

( A ) 12V पर की दिष्ट धारा
( B ) 12V पर की प्रत्यावर्ती धारा
( C ) 220V पर की दिष्ट धारा
( D ) 220 V पर की प्रत्यावर्ती धारा

[ उत्तर : ( D ) ]

50. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है । इस कुंडली में प्रेरित विद्युत – धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?

( A ) दो
( B ) एक
( C ) आधे
( D ) चौथाई

[ उत्तर : ( C ) ]

51. स्विच लगाए जाते हैं

( A ) ठंढे तार में
( B ) गर्म तार में
( C ) अर्थ तार में
( D ) कभी ठंडे तार में तो कभी अर्थ तार में

[ उत्तर : ( B ) ]

52. विद्युत फ्यूज दुर्घटना से रक्षा कर सकता है

( A ) अतिभारण के कारण , किंतु लघुपथन के कारण नहीं
( B ) लघुपथन के कारण , किंतु अतिभारण के कारण नहीं
( C ) लघुपथन और अतिभारण दोनों के कारण
( D ) न तो लघुपथन के कारण और न अतिभारण के कारण

[ उत्तर : ( C ) ]

53. विद्युत फ्यूज आधारित है

( A ) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
( B ) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
( C ) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
( D ) विद्युत – चुंबकीय प्रभाव पर

[ उत्तर : ( A ) ]

54. एक वृत्ताकार कुण्डली में धारा प्रवाहित की जा रही है । कुण्डली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होगी

( A ) केन्द्र पर
( B ) तार की सतह पर
( C ) कुण्डली के बाहर
( D ) कुण्डली के अक्ष पर परंतु केन्द्र से दूर

[ उत्तर : ( A ) ]

मैट्रिक परीक्षा बिहार बोर्ड मॉडल पेपर 2022


55. एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है

( A ) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
( B ) केवल विद्युत क्षेत्र
( C ) चुम्बकीय व विद्युत क्षेत्र दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

[ उत्तर : ( C ) ]

56.जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता [ 2018 ( A ) ]

( A ) तापीय ऊर्जा
( B ) नाभिकीय ऊर्जा
( C ) सौर ऊर्जा
( D ) स्थितिज ऊर्जा

[ उत्तर : ( B ) ]

57. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है ? [ 2018 ( A ) ]

( A ) समतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) इनमें सभी

[ उत्तर : ( C )

58. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ? [ 2018 ( A ) ]

( A ) राजस्थान
( B ) महाराष्ट्र
( C ) उत्तर प्रदेश
( D ) गुजरात

[ उत्तर : ( C ) ]


59. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है [ 2014 ( A ) , 2016 ( C ) ]

( A ) कोयला
( B ) सूर्य
( C ) पानी
( D ) लकड़ी

[ उत्तर : ( B ) ]

60. जीव द्रव्यमान ऊर्जा – स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है ? [ 2014 ( A ) ]

( A ) पेट्रोलियम
( B ) गोबर गैस
( C ) नाभिकीय ऊर्जा
( D ) कोयला

[ उत्तर : ( C ) ]

61. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम – से – कम होनी चाहिए [ 2014 ( A ) ]

( A ) 15 km / h
( B ) 150 km / h
( C ) 1.5 km / h
( D ) 1500 km / h

[ उत्तर : ( A ) ]

62. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है [ 2013 ( A ) ]

( A ) हीलियम
( B ) क्रोमियम
( C ) यूरेनियम
( D ) एल्युमिनियम

[ उत्तर : ( C ) ]

63. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है ? [ 2015 ( C ) ]

( A ) पवनचक्की
( B ) जल पम्प
( C ) विद्युत जनित्र
( D ) बायोमास संयंत्र

[ उत्तर : ( D ) ]

64. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ।

( A ) धूप वाले दिन
( B ) बादलों वाले दिन
( C ) गर्म दिन
( D ) पवनों वाले दिन

[ उत्तर : ( B ) ]

65. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है ।

( A ) लकड़ी
( B ) गोबर गैस
( C ) नाभिकीय ऊर्जा
( D ) कोयला

[ उत्तर : ( C ) ]

66. ग्रहणी भाग है

( A ) मुखगुहा का
( B ) आमाशय का
( C ) छोटी आँत का
( D ) बड़ी आँत का

[ उत्तर : ( C ) ]

Class 10th Model Paper 2022


67. हरे पौधों में पोषण की विधि कहलाती है

( A ) प्राणी समयोजी पोषण
( B ) परपोषण
( C ) स्वपोषण
( D ) इनमें कोई नहीं

( उत्तर : ( C )

68. अमीबा है

( A ) स्वपोषी
( B ) मृतजीवी
( C ) प्राणी समभोज़ी
( D ) इनमें कोई नहीं

[ उत्तर : ( C ) ]

69. लार में कौन – सा एंजाइम पाया जाता है ?

( A ) माल्टेज
( B ) इरेप्सिन
( C ) एमाइलेज
( D ) लाइपेज

( उत्तर : ( C ) ]

70. वसा का पाचन किसके द्वारा होता है ?

( A ) पेप्सिन
( B ) टायलिन
( C ) एमाइलेज
( D ) लाइपेज

[ उत्तर : ( D ) ]

71. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ आरंभ होती है ?

( A ) मलाशय में
( B ) अग्नाशय में
( C ) मुख में
( D ) ग्रहणी में

( उत्तर : ( C )

72. किस पाचक रस के प्रभाव से आमाशय में दूध थक्का – सा जम जाता है ? ..

( A ) टायलिन
( B ) रेनिन
( C ) पेप्सिन
( D ) एमाइलेज

[ उत्तर : ( B ) ]

73. मनुष्य का हृदय प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है ?

( A ) 120 बार
( B ) 72 बार
( C ) 200 बार
( D ) 500 बार

[ उत्तर : ( B ) ]


74. मनुष्य में रुधिर छनता है

( A ) फेफडा में
( B ) बोमेन संपुट में
( C ) कुंडलित नलिका में
( D ) मूत्रवाहिनी में

[ उत्तर : ( B ) ]

75. प्रत्येक गुर्दे में कितने नेफ्रॉन होते हैं ?

( A ) लगभग 10 लाख
( B ) लगभग 12 लाख
( C ) लगभग 9.लाख
( D ) लगभग 8 लाख

उत्तर : ( B )

Matric Pariksha 2022 ka model paper pdf download


76. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं

( A ) पत्तियों में
( B ) छाल में
( C ) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
( D ) इन सभी में उनर


77. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है ?

( A ) फेफड़ा
( B ) यकृत
( C ) अग्न्याशय
( D ) वृक्क

उत्तर : ( C )

78. हृदय मुख्य अंग है

( A ) परिवहन तंत्र
( B ) उत्सर्जन तंत्र
( C ) श्वसन तंत्र
( D ) पोषण

( उत्तर : ( A )

79. पादप में जाइलम का कार्य है

( A ) जल का वहन
( B ) भोजन का वहन
( C ) अमीनो अम्ल का वहन
( D ) आक्सीजन का वहन

( उत्तर : ( A ) ]

80. पौधों के वायवीय भागों से जल का रंध्रों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया कहलाती है

( A ) उत्सर्जन
( B ) परासरण
( C ) विसरण
( D ) वाष्पोत्सर्जन

[ उत्तर : ( D )

Class 10th Hindi Model Paper 2021 Download

दोस्तों इस Page में कक्षा 10 वीं का हिंदी Model Paper दिया गया है यदि आप इस बार मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह सारे Model Paper को याद कर ले | Bihar Board Matri

  S.N   HINDI  MODEL  PAPER  
  1    MODEL PAPER SET – 1
  2    MODEL PAPER SET – 2
  3    MODEL PAPER SET – 3
  4    MODEL PAPER SET – 4
  5    MODEL PAPER SET – 5