Class 10th Science Question Bank Objective Answer

Class 10th Science Question Bank Objective Answer

Class 10th Question Bank

Class 10th Science Question Bank 

Class 10th Science Question Bank Objective Answer | Matric Pariksha question bank 2022, science objective question class 10th, BSEB model paper | bihar board model paper 2022 pdf download | Matric Pariksha ka model paper 2022 | Matric 2022 ka model paper class 10th | मैट्रिक परीक्षा विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न | बिहार बोर्ड विज्ञान मॉडल पेपर कक्षा 10वीं | कक्षा 10वीं विज्ञान का ऑब्जेक्टिव प्रश्न |विज्ञान का ऑब्जेक्टिव महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 10वीं


[ 1 ] किस माध्यम में प्रकाश की चाल 2 × 10⁸ है माध्यम का अपवर्तनांक है

(a) 1.0
(b) 1.5
(c) 1.4
(d) 2.3


[ 2 ] लिखित में से किस का उपयोग लेंस बनाने के लिए नहीं किया जाता है

(a) हवा
(b) पानी
(c) पारा
(d) काच


[ 3 ] किस वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के किस भाग पर बनता है

(a) कॉर्निया
(b) रेटीना
(c) पुतली
(d) आइरिस


[ 4 ] निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है

(a) रब्बर
(b) अभ्रक
(c) हीरा
(d) लोहा


[ 5 ] अवतल दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है

(a) दुगनी
(b) आधी
(c) चौथाई
(d) बराबर


[ 6 ] एक उत्तल लेंस से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर एक वस्तु रखी गई है उतनी ही दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है तो लेंस की फोकस दूरी है

(a) 30 सेंटीमीटर
(b) 20 सेंटीमीटर
(c) 15 सेंटीमीटर
(d) 10 सेंटीमीटर


[ 7 ] नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन सा दृष्टि दोष होता है

(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 8 ] लघु पथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान

(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता है
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है


[ 9 ] निम्नलिखित में कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है

(a) I²R
(b) IR²
(c) VI
(d) V²/R


[ 10 ] अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है

(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टि पटल द्वारा
(c) पक्षमाभी मांसपेशियों द्वारा
(d) परितारिका द्वारा


[ 11 ] किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है

(a) – 1
(b) + 1
(c) 0
(d) कोई भी


[ 12 ] मोटर गाड़ी मे साइड मिरर के रूप में होता है

(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से सभी


[ 13 ] सिनेबार अयस्क है

(a) जस्ता का
(b) एलमुनियम का
(c) पारद का
(d) कैल्शियम का


[ 14 ] पेंसिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है

(a) चारकोल
(b) कोक
(c) ग्रेफाइट
(d) हीरा


[ 15 ] अभी तक ज्ञात तत्वों की संख्या कितनी है

(a) 114
(b) 103
(c) 98
(d) 93


[ 16 ] निम्नलिखित में से प्रोपेन का आणविक सूत्र कौन है

(a) CH4
(b) C2H4
(c) C2H6
(d) C3H8


[ 17 ] हेमाटाइट किसका अयस्क है

(a) Cu
(b) Fe
(c) S
(d) SI


[ 18 ] लोहा को जींक से लेपित करने की प्रक्रिया को क्या कहते

(a) संक्षारण
(b) गैल्वनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन


[ 19 ] इनमें से कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन है

(a) प्रोपेन
(b) एथाइन
(c) एसिटाइलिंग
(d) ब्यूटेन


[ 20 ] किस हाइड्रोकार्बन में द्वि बंधन होते हैं

(a) CH4
(b) C2H2
(c) C4H10
(d) C2H4


[ 21 ] कौन शुन्य वर्ग का तत्व है

(a) Ca
(b) Br
(c) He
(d) Li


[ 22 ] अपचय का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है

(a) एंटीबायोटिक
(b) ऐन्टैसिट
(c) एनाल्जेसिक
(d) एंटीसेप्टिक


[ 23 ] निम्नलिखित में कौन सा संयोजक योगिक है

(a) CH
(b) BaCl
(c) KCl
(d) MgCl


[ 24 ] इनमें से कौन प्रकाश संश्लेषण है

(a) हरित लवक
(b) पत्ती
(c) ग्राना
(d) स्ट्रोमा


[ 25 ] मनुष्य में नसिका छिद्र लैरिंक्स ट्राकिया तथा फेफड़ा मिलकर बनाते हैं

(a) उत्सर्जन तंत्र
(b) पोषण तंत्र
(c) स्वसन तंत्र
(d) जनन तंत्र


[ 26 ] वैसा पोषण जिसमें जंतु अपना भोजन ठोस या तरल के रूप में लेता है कल आता है

(a) प्राणीसम पोषित
(b) मृतजीवी पोषण
(c) परजीवी पोषण
(d) स्वपोषी


[ 27 ] इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है

(a) विखंडन
(b) मुकुलन
(c) द्विखंडन
(d) सभी


[ 28 ] निम्नलिखित में कौन एमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है

(a) CO2
(b) CO
(c) NH3
(d) B + C


[ 29 ] एक कोशिकीय सैवाल में जल का परिवहन होता है

(a) परासरण द्वारा
(b) चालनी नलिकाओं द्वारा
(c) विसरण द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 30 ] विद्युत का सुचालक है

(a) सल्फर
(b) प्लास्टिक
(c) आयोडीन
(d) ग्रेफाइट


Class 10th Science Question

Class 10th Physics Objective & Subjective

Physics Objective Question Class 10 | Matric Exam Science Subjective Question |  विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव Subjective Question | Objective Question Class 10th | Model Paper Class 10th PDF Download | Subjective Question Class 10th 

 विधुत धारा   Click Here
 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन   Click Here
 उर्जा के स्त्रोत   Click Here
 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव   Click Here
 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार   Click Here

Class 10th Online Test 

  Online Test – 1    Click Here 
  Online Test – 1    Click Here 
  Online Test – 1    Click Here 
  Online Test – 1    Click Here 
  Online Test – 1    Click Here