Loktantra Mein Pratispardha Avn Sangharsh Class 10th Social Science:- दोस्तों यहां पर आपको Bihar Board Class10th Social Science Objective का प्रश्नावली लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Objective Question का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इसे आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें bihar board class 10 social science solution | bihar board class 10 social science question paper 2022
Rajnitik Shastra Class 10 Objective Question
[1] दल बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(a) सांसदों एवं विधायकों पर
(b) राष्ट्रपति पर
(c) उपराष्ट्रपति पर
(d) उपर्युक्त में से सभी पर
Answer ⇒ A |
[2] भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जनअक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?
(a) 1960 के दशक से
(b) 1970 के दशक से
(c) 1980 के दशक से
(d) 1990 के दशक से
Answer ⇒ B |
[3] राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(a) भारत में
(b) फ्रांस में
(c) अमेरिका में
(d) ब्रिटेन में
Answer ⇒ D |
[4] किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Answer ⇒ A |
[5] चिपको आंदोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(b) शराबखोरी के विरूद्ध आवाज से
(c) कांग्रेस पार्टी के विरोध से
(d) पेड़ बचाने से
Answer ⇒ D |
[6] बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्न में किसने किया ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) नीतीश कुमार
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इंदिरा गांधी
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
[7] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1985
(b) 1993
(c) 1795
(d) 1800
Answer ⇒ A |
[8] ताड़ी विरोधी आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer ⇒ C |
[9] नर्मदा घाटी परियोजना किन राज्यों से संबंधित है ?
(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(c) पंo बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
Answer ⇒ D |
[10] निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण कहा जाता है ;
(a) सरकार को
(b) राजनीतिक दल को
(c) न्यायपालिका को
(d) संविधान को
Answer ⇒ B |
Bihar Board 10th Civics Chapter 3 Objective Questions in Hindi
[11] निम्न में से कौन राष्ट्रीय दल है ?
(a) लोक जनशक्ति पार्टी
(b) जनता दल (यू )
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d)डीo एमo केo
Answer ⇒ C |
[12] राजनीतिक दलों को मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(a) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(b) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) निर्वाचन आयोग द्वारा
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
[13] बांग्लादेश नामक नया देश का निर्माण कब हुआ है ?
(a) 1947
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1975
Answer ⇒ C |
[14] भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था ?
(a) कांग्रेस पार्टी को
(b) जनता पार्टी को
(c) कम्युनिस्ट पार्टी को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[15] नर्मदा बचाओ आंदोलन संबंधित है ?
(a) पर्यावरण
(b) शिक्षा
(c) भ्रमण
(d) उर्वरक
Answer ⇒ A |
[16] लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रतिनिधि चुनने का अधिकार किसके पास है ?
(a) सांसद
(b) विधायक
(c) जनता
(d) ग्राम सभा
Answer ⇒ C |
[17] वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है ?
(a) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(b) श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी
(c) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था
(d) जनता पार्टी की सरकार बनी थी
Answer ⇒ C |
[18] निम्नलिखित में कौन किसान यूनियन के नेता थे ?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) महेंद्र सिंह टिकैत
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
[19] निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है
(a) भारतीय कांग्रेस
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) लोक जनशक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता पार्टी
Answer – C |
Loktantra Mein Pratispardha Avn Sangharsh Class 10th
[20] सूचना का अधिकार आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई ?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु
Answer ⇒ A |
21. किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है ?
(a) भारत में
(b) फ्रांस में
(c) स्विट्जरलैंड में
(d) बेल्जियम में
Answer ⇒ B |
22. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
(a) एक दलीय व्यवस्था
(b) द्विदलीय व्यवस्था
(c) (A) एवं (B) दोनों
(d) बहुदलीय व्यवस्था
Answer ⇒ D |
23. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है ?
(a) 542
(b) 543
(c) 545
(d) 544
Answer ⇒ B |
24. भारत में आपातकाल किस वर्ष लागू हुआ ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1980
(d) 1982
Answer ⇒ A |
[adinserter block=”1″]
25. बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन कब हुआ ?
(a) 1972
(b) 1973
(c) 1974
(d) 1975
Answer ⇒ C |
26. ब्रिटेन में गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई थी ?
(a) 1555
(b) 1688
(c) 1885
(d) 1795
Answer ⇒ B |
27. संपूर्ण क्रांति का क्या उद्देश्य था ?
(a) लोकतंत्र की स्थापना
(b) निर्वाचित सरकार को बदलना
(c) सैनिक तंत्र की स्थापना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
28. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1949 में
(d) 1950 में
Answer ⇒ B |
29. भारत में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार कब बनी ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1989
(d) 1991
Answer ⇒ B |
BSEB Class 10 Civics Mcq in Hindi
30. जल युद्ध किस देश में हुआ था ?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) बोलीविया
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
31. किस राज्य में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत हुई ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ A |
32. केंद्र में जनता पार्टी की सरकार कब स्थापित हुई थी ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1976
(d) 1980
Answer ⇒ B |
33. उस कानून का नाम बताएँ जो एक जन आंदोलन के द्वारा प्राप्त किया गया ?
(a) सूचना का अधिकार कानून
(b) कंपनी कानून
(c) उत्पाद कानून
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
34. चिपको आंदोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?
(a) अंगू के पेड़ काटने की अनुमति से
(b) आर्थिक शोषण से मुक्ति से
(c) शराब खोरी के विरुद्ध बाद से
(d) कांग्रेस पार्टी के विरोध से
Answer ⇒ D |
35. निम्नलिखित में से कौन राजनीतिक दलों के लिए चुनौती नहीं है ?
(a) नेतृत्व का संकट
(b) आंतरिक लोकतंत्र का भाव
(c) दल बदल की राजनीति
(d) संविधान निर्माण
Answer ⇒ D |
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने किया ?
(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) एo ओoह्रूाम
(d) श्रीमती इंदिरा गांधी
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
37. दलित पैंथर्स नामक संगठन का गठन किस राज्य में हुआ ?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ A |
38. राष्ट्रीय पुनर्वास नीति कब लागू की गई थी ?
(a) 2003
(b) 2010
(c) 1995
(d) 1947
Answer ⇒ A |
39. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
(a) बिहार से
(b) छत्तीसगढ़ से
(c) उत्तराखंड से
(d) मध्य प्रदेश से
Answer ⇒ C |
40. डॉ मेघा पाटकर घनिष्ठ रूप से जुड़ी है ?
(a) गंगा बचाओ आंदोलन से
(b) नर्मदा बचाओ आंदोलन से
(c) दून घाटी आंदोलन से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
Loktantra Mein Pratispardha Avn Sangharsh Objective