Class12th Political Science शीत युद्ध का दौर
Class12th Political Science :- इस पोस्ट में कक्षा 12 वीं राजनीतिक शास्त्र का प्रश्नावली शीत युद्ध का दौर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | शीत युद्ध का दौर Objective Class 12
[1] शीतयुद्ध के दौरान पश्चिमी गठबंधन का अगुआ कौन था ?
(a) सोवियत रूस
(b) अमेरिका
(c) यूरोप
(d) जर्मनी
Answer ⇒ B |
[2] शीतयुद्ध के दौरान पूर्वी गठबंधन का अगुआ कौन था ?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) रूस
(d) फ्रांस
Answer ⇒ C |
[3] किन दो महाशक्तियों का वर्चस्व शीतयुद्ध के केंद्र में था ?
(a) जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) सोवियत रूस और जर्मनी
(c) सोवियत रूस और यूरोप
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस
Answer ⇒ D |
[4] पूर्व बनाम पश्चिम पदबंध का आशय किससे है ?
(a) विश्व युद्ध से
(b) शीत युद्ध
(c) तनाव शैथिल्य से
(d) उत्तर शीत युद्ध दौर से
Answer ⇒ B |
[5] दो – ध्रुवीय विश्व में पूर्वी गठबंधन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Answer ⇒ A |
[6] इनमें से कौन एक गुटनिरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे ?
(a) सुकर्णो
(b) अराफात
(c) मार्शल टीटो
(d) पंडित नेहरू
Answer ⇒ A |
[7] सीटों और सेंटों जैसे संगठनों का संस्थापक कौन सा देश था ?
(a) सोवियत संघ
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) अमेरिका
Answer ⇒ D |
शीत युद्ध का दौर प्रश्न-उत्तर Class 12th
[8] सन् 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में वैश्विक व्यापार प्रणाली में सुधार संबंधी कौन सा रिपोर्ट प्रस्तुत किए ?
(a) टूवार्डस द न्यू पॉलिसी फॉर डेवलपमेंट
(b) स्वतंत्र और परस्पर सहयोगी राष्ट्रों के सच्चे कुल
(c) एल० टी०बी० टी०
(d) एन० पी० टी०
Answer ⇒ A |
[9] शीत युद्ध के समय पूंजीवादी गुट का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
(a) चीन
(b) सोवियत संघ
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
Answer ⇒ D |
[10] शीत युद्ध का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947
Answer ⇒ A |
[11] प्रथम गुटनिरपेक्ष आंदोलन में कितने देशों ने भाग लिया ?
(a) दस
(b) पच्चीस
(c) सात
(d) पंद्रह
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
[12] शीत युद्ध के प्रति भारत की क्या नीति थी ?
(a) सकारात्मक
(b) नकारात्मक
(c) सक्रिय और हस्तक्षेप
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[13] दो ध्रुवीय विश्व का आरंभ कब हुआ ?
(a) 1945 के बाद
(b) 1939 के बाद
(c) 1918 के बाद
(d) 1914 के बाद
Answer ⇒ A |
Political Science Objective Class 12th
[14] सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?
(a) 25 दिसंबर 1990
(b) 25 जनवरी 1991
(c) 25 नवंबर 1992
(d) 25 दिसंबर 1991
Answer ⇒ D |
[15] शीत युद्ध के दौरान जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ ?
(a) दिसंबर 1989
(b) सितंबर 1990
(c) अक्टूबर 1990
(d) जनवरी 1991
Answer ⇒ C |
[16] अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी पर कब बम गिराया ?
(a) सन् 1944 में
(b) सन् 1945 में
(c) सन् 1940 में
(d) सन् 1942 में
Answer ⇒ B |
[17] प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक हुआ ?
(a) सन् 1914 से सन् 1921 तक
(b) सन् 1919 से सन् 1925 तक
(c) सन् 1914 से सन् 1918 तक
(d) सन् 1800 से सन् 1810 तक
Answer ⇒ C |
[18] अप्रैल 1949 में नाटो की स्थापना हुई उसमें कितने देश शामिल थे ?
(a) दस
(b) बारह
(c) अठारह
(d) चौदह
Answer ⇒ B |
[19] महाशक्तियों के नेतृत्व में गठबंधन की व्यवस्था से पूरी दुनिया का कितने खेमों में बँटने का ख़तरा उत्पन्न हुआ ?
(a) तीन खेमों में
(b) चार खेमों में
(c) दो खेमों में
(d) पाँच खेमों में
Answer ⇒ C |
[20] येल्टसीन किस देश के राष्ट्रपति बने ?
(a) अमेरिका
(b) एस्टोनिया गणराज्य
(c) सोवियत संघ
(d) रूसी गणराज्य
Answer ⇒ D |
[21] मिखाइल गोर्बाचोव कौन थे ?
(a) समाजवादी क्रांति के नेता
(b) सोवियत संघ के महासचिव
(c) रूस के राष्ट्रपति
(d) कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव
Answer ⇒ B |
Political Science Class 12 important questions
[22] दूसरा विश्व युद्ध कब से कब तक चला ?
(a) सन् 1941 से सन् 1945 तक
(b) सन् 1940 से सन् 1944 तक
(c) सन् 1944 से सन् 1951 तक
(d) सन् 1914 से सन् 1918 तक
Answer ⇒ A |
[23] मित्र राष्ट्रों की अगुवाई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(a) जर्मनी, फ्रांस और इटली
(b) जर्मनी, इटली और जापान
(c) रूस , जापान और फ्रांस
(d) अमेरिका, फ्रांस और रूस
Answer ⇒ D |
[adinserter block=”1″]
[24] धुरी राष्ट्र की अगुआई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(a) जर्मनी, इटली और जापान
(b) रूस , फ्रांस और जर्मनी
(c) जापान , इटली और अमेरिका
(d) जर्मनी , इटली और फ्रांस
Answer ⇒ A |
[25] क्यूबा का मिसाइल संकट किसके लिए था ?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) सोवियत संघ
Answer ⇒ C |
[26] गुटनिरपेक्ष आंदोलन की 5 देशों ने मिलकर सर्वप्रथम सफल बैठक कब और कहां किये है ?
(a) सन् 1961 में बेलग्रेड में
(b) सन् 1965 में दिल्ली में
(c) सन् 1962 में मिस्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[27] गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रमुख नेता थे ?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b) भीमराव अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
Answer ⇒ C |
[28] महाशक्तियों के बीच खींचातानी का मुख्य अखाड़ा कहां बना ?
(a) यूरोप
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) इटली
Answer ⇒ A |
[29] विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन-कौन से थे ?
(a) सोवियत संघ और यूरोप
(b) अमेरिका और सोवियत संघ
(c) जर्मनी और जापान
(d) भारत और चीन
Answer ⇒ B |
[30] किन देशों द्वारा महाशक्ति बनने की होड़ ने शीत युद्ध को जन्म दिया था ?
(a) सोवियत संघ और यूरोप
(b) जर्मनी और फ्रांस
(c) भारत और चीन
(d) अमेरिका और सोवियत संघ
Answer ⇒ D |
[31] द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात दो महाशक्तियों के रूप में कौन-कौन से देश उभर कर आए ?
(a) अमेरिका और सोवियत रूस
(b) भारत और रूस
(c) सोवियत रूस और यूरोप
(d) चीन और नेपाल
Answer ⇒ A |
[32] नाटो में शामिल हर देश एक दूसरे की मदद करेगा। इसी प्रकार के पूर्वी गठबंधन को वारसा संधि के नाम से जाना जाता है जिसकी अगुवाई किसने की और इसकी स्थापना कब हुई ?
(a) अमेरिका ने 1945 ई० में
(b) यूरोप ने 1954 ई० में
(c) सोवियत संघ 1955 ई० में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |