Mapan objective question :- दोस्तों यहां पर Physics Measurement Objective Question दिया गया है जो BCECE EXAM पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल एवं आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Mapan objective question | मापन Objective Question
Polytechnic Entrance Exam Physics Measurement Objective
1. बालू के एक कण की त्रिज्या 1.6 x 10-4 मी है। इस कण की त्रिज्या ऐंग्स्ट्रॉम में होगी
(a) 1.6 x 106 Å
(b) 1.5 x 108 Å
(c) 1.4 x 106 Å
(d) 1.2 x 108 Å
Answer ⇒ A |
2. एक मिनट में माइक्रो सेकण्ड होते हैं।
(a) 7 x 107 माइक्रो सेकण्ड
(b) 6 x 107 माइक्रो सेकण्ड
(c) 5 x 107 माइक्रो सेकण्ड
(d) 8 x 107 माइक्रो सेकण्ड
Answer ⇒ B |
3. एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मी लम्बाई में जीवाणुओं की संख्या होगी
(a) 103
(b) 103
(c) 10-3
(d) 106
Answer ⇒ D |
4. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 10-6 नैनो सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है। इलेक्ट्रॉन एक सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है
(a) 106
(b) 109
(c) 1015
(d) 1012
Answer ⇒ C |
5. किसी तारे से पृथ्वी तक प्रकाश के आने में 5 वर्ष लगते हैं। तारे की पृथ्वी से दूरी किमी में होगी
(a) 3 x 108
(b) 15 x 108
(c) 4.73 x 1013
(d) 9.3 x 1012
Answer ⇒ C |
6. एक माइक्रोन में ऐंग्स्ट्रॉम की संख्या होती है
(a) 104
(b) 106
(c) 109
(d) 1010
Answer ⇒ A |
7. ऐंग्स्ट्रॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है?
(a) ध्वनि के वेग का
(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का
(c) प्रकाश के वेग का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
8. मुख्य पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.1 सेमी है तथा वर्नियर पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.9 मिमी है। वर्नियर स्थिरांक का मान है।
(a) 0.1 सेमी
(b) 0.01 मिमी
(c) 0.01 सेमी
(d) 0.05 सेमी
Answer ⇒ D |
9. केल्विन किस राशि का मात्रक है?
(a) विद्युत धारा का
(b) ताप का
(c) ज्योति तीव्रता का
(d) ऊष्मा का
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
Mapan objective question
10. एक नैनोमीटर तुल्य है
(a) 109 मिमी
(b) 10-6 सेमी
(c) 10-7 सेमी
(d) 10-9 सेमी
Answer ⇒ C |
11. वर्नियर कैलिपर्स में वर्नियर पैमाने के 50 भाग मुख्य पैमाने के 49 भागों के बराबर हैं। किसी वस्तु की लम्बाई नापते समय मुख्य पैमाने का पाठ्यक्रम 3.2 सेमी आया तथा वर्नियर का 16वाँ चिह्न मुख्य पैमाने के किसी चिह्न की सीध में पाया गया। यदि मुख्य पैमाने अर्द्ध मिमी में अंकित हो, तो वस्तु की लम्बाई होगी
(a) 3.36 सेमी
(b) 3.04 सेमी
(c) 3.216 सेमी
(d) 3.326 सेमी
Answer ⇒ C |
12. एक कण 17 सेकण्ड में 1260 मीटर दूरी तय करता है। उचित सार्थक अंकों में इस कण की चाल होगी
(a) 74.11 मी/से
(b) 74.1 मी/से
(c) 74 मी/से
(d) 74.0 मी/से
Answer ⇒ C |
13. एक घन की भुजा 1.2 सेमी मापी गई है। घन का आयतन शुद्ध सार्थक अंकों में बताइये।
(a) 1.72 सेमी3
(b) 1.7 सेमी3
(c) 1 सेमी3
(d) 1.72 सेमी3
Answer ⇒ B |
14. प्रकाश वर्ष मात्रक है
(a) दूरी
(b) समय का
(c) द्रव्यमान का
(d) ज्योति तीव्रता का
Answer ⇒ A |
15. लीटर किस पद्धति का मात्रक है?
(a) मीटरी
(b) MKS
(c) ब्रिटिश
(d) भारतीय
Answer ⇒ A |
16. ऐम्पियर वैद्युत धारा का मात्रक है
(a) CGS पद्धति में
(b) FPS पद्धति में
(c) SI पद्धति में
(d) MKS पद्धति में
Answer ⇒ C |
17. एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11 × 10-26 ग्राम है तो 1 ग्राम में इलेक्ट्रॉन होंगे
(a) 1.10 x 1025
(b) 1.093 x 1023
(c) 110 x 10-27
(d) 0.1093 x 10-28
Answer ⇒ A |
18. वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती है?
(a) 0.01 मिमी
(b) 0.02 मिमी
(c) 0.05 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
19. स्क्रूगेज किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) माइक्रोमीट्री
(b) वर्नियर
(c) पेंच (screw)
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
Measurement Objective Question Polytechnic Exam
20. 0.01 मिमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है?
(a) 100 माइक्रोन
(b) 10 माइक्रोन
(c) 1 माइक्रोन
(d) 50 माइक्रोन
Answer ⇒ B |
21. 0.0001 में कितने सार्थक अंक हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer ⇒ A |
22. 0.06050 में सार्थक अंकों की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Answer ⇒ D |
23. यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान 3.7 x 10-25 किग्रा है। यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान कोटिमान में है
(a) 10-25
(b) 10-24
(c) 10-22
(d) 10-23
Answer ⇒ B |
24. संख्या 0.000006 का कोटिमान होगा
(a) 10-5
(b) 10-3
(c) 10-4
(d) 10-6
Answer ⇒ A |
25. एक कागज की मोटाई 0.0542 सेमी है। मापन में सार्थक अंक होंगे
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer ⇒ C |
इसे भी पढ़े…
I.T.I Entrance Exam – Physics Objective | ||
1 | मापन | Click Here |
2 | गति | Click Here |
3 | गुरुत्वाकर्षण | Click Here |
4 | कार्य ऊर्जा एवं शक्ति | Click Here |
5 | तरंग गति एवं ध्वनि | Click Here |