Matric Exam 2022 Science Model paper PDF Download | BSEB

Bihar Board Model Paper 2022

Matric Exam 2022 Science Model paper PDF Download | BSEB, class 10th science model paper 2022 pdf , BSEB science model paper 2022, matric ka question 2022 | model paper science class 10th | sample paper class 10 science 2022


[ 1 ] पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइक्साइड जल तथा ऊर्जा देता है। यह क्रिया होती है ?

(a) कोशिका द्रव्य में
(b) माइटोकाॅण्ड्रिया में 
(c) हरित लवक में
(d) केंद्रक में

  Answer – B

[ 2 ] कवक में पोषण की कौन सी विधि है ?

(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी 
(c) समभोजी
(d) कोई नहीं

  Answer – B

[ 3 ] विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

(a) ऊष्मीय 
(b) चुम्बकीय
(c) रसायनिक
(d) कोई नहीं

  Answer – A

[ 4 ] शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन सा पदार्थ बनता है ?

(a) विरंजक चूर्ण
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) जल

  Answer – A

[ 5 ] वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?

(a) समतल दर्पण में
(b) उत्तल दर्पण में
(c) अवतल दर्पण में
(d) इनमें से सभी

  Answer – A

[ 6 ] समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधो की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोध का कुल प्रतिरोध

(a) बढ़ता है
(b) घटता हैं
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[adinserter block=”1″]


[ 7 ] फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है ?

(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा 
(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 8 ] निम्नलिखित में से किसे आप उपभोक्ता कि श्रेणी में रखेंगे ?

(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर 
(d) फल और पत्ते

  Answer – C

[ 9 ] मनुष्य में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं ?

(a) 21 जोडे़
(b) 20 जोड़े
(c) 23 जोडे़ 
(d) 25 जोडे़

  Answer – C

[ 10 ] निम्नलिखित में से कौन सा जन्तु उभयलिंगी है ?

(a) मानव
(b) कबूतर
(c) मेंढक
(d) केंचुआ

  Answer – D

[ 11 ] कौन सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?

(a) अम्ल
(b) क्षार 
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 12 ] यदि हमारे आहार में आयोडीन की कमी है तो हमें इस रोग के होने की संभावना है ?

(a) ग्वाइटर
(b) गलगंड
(c) घेंघा
(d) सभी 

  Answer – D

[adinserter block=”1″]


[ 13 ] स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफिल
(c) सौर प्रकाश
(d) सभी 

  Answer – D

[ 14 ] ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती है ?

(a) ठोस
(b) गैस
(c) द्रव 
(d) कोई नहीं

  Answer – C

[ 15 ] निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) सभी

  Answer – B

[ 16 ] लिटमस रंजक बैगनी रंग का होता है जो निकाला जाता है ?

(a) लाइकेन से
(b) लालपत्ता गोभी से
(c) हल्दी से
(d) पेटूनिया फुल से

  Answer – A

[ 17 ] हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?

(a) 1
(b) 2 
(c) 3
(d) 4

  Answer – B

[ 18 ] इनमें कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?

(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) सौर ऊर्जा 
(d) प्राकृतिक गैस

  Answer – C

[adinserter block=”1″]


[ 19 ] निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?

(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा 
(d) कोयला

  Answer – C

[ 20 ] मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

(a) सेरीबेलम
(b) सेरीब्रम 
(c) थाॅयराइड
(d) पिट्युटरी

  Answer – B

[ 21 ] किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं ?

(a) शहरीकरण
(b) प्रदूषण
(c) A एवं B दोनों 
(d) वृक्षारोपण

  Answer – C

[ 22 ] निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(a) इथेनॉल 
(b) प्रोपेनॉल
(c) इथेनॉइक अम्ल
(d) इनमें से सभी

  Answer – A

[ 23 ] निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(a) कान
(b) आंख
(c) नाक
(d) दिमाग

  Answer – D

[ 24 ] परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती है ?

(a) वोल्ट मीटर से
(b) ऐमीटर से 
(c) गैल्वेनोमीटर से
(d) किसी से

  Answer – B

[adinserter block=”1″]


[ 25 ] धातुओं में धारा वाहक होते हैं ?

(a) प्रोटॉन
(b) मुक्त इलेक्ट्रॉन 
(c) कोर इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[ 26 ] पीतल है

(a) धातु
(b) मिश्र धातु 
(c) आधातु
(d) उपधातु

  Answer – B

[ 27 ] कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?

(a) नीला रंग
(b) बैंगनी रंग
(c) लाल रंग 
(d) पीला रंग

  Answer – C

[ 28 ] किसी लेंस के बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो तो इससे कहते हैं ?

(a) अवतल लेंस
(b) समतलोत्तल लेंस
(c) उत्तल लेंस 
(d) समतलो अवतल लेंस

  Answer – C

[ 29 ] निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध है ?

(a) CH4
(b) C2H6
(c) C3H4 
(d) C3H8

  Answer – C

[ 30 ] सोडियम क्लोराइड का pH मान लगभग

(a) 11 हैं
(b) 12 हैं
(c) 13 हैं
(d) 14 हैं 

  Answer – D

 

SCIENCE + SANSKRIT OBJECTIVE PDF    ⇒  Download


Matric Exam 2022

Matric Exam 2022 Science Model paper PDF Download | BSEB, class 10th science model paper 2022 pdf , BSEB science model paper 2022, matric ka question 2022 | class 10 science sample paper 2022


[adinserter block=”1″]


Class 10th  गोधूलि भाग – 2   Click Here 
Class 10th ( भूगोल ) कृषि  Question Paper pdf    Click Here 
Class 10th Chemistry रासायनिक अभिक्रियाएं एंव समीकरण    Click Here 
Class 10th Biology नियंत्रण एवं समन्वय Question Paper pdf    Click Here 
class 12th Chemistry Question paper PDF    Click Here