Matric Exam 2022 Science Subjective Question | BSEB 10th Science Subjective Question

Class 10th Social Science

Matric Exam 2022 Science Subjective Question :-  दोस्तों यहां पर आपको Matric Exam 2022 Science Subjective Question Paper दिया गया है जो | Class 10th subjective questions science 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है Science Subjective Question Class 10th | Bihar Board 10th Science Subjective 2022 | Bihar Board 10th Science Objective 2022 


1.Q परिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों के क्या कार्य है

Ans:– परिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों के निम्नलिखित कार्य है अतः परिस्थितिक तंत्र में पौधे उत्पादक का कार्य करते हैं

*. किसी भी परितंत्र में रहने वाले जीव की प्रकृति का निर्धारण हरे पौधे या उत्पादक के द्वारा होता है

*. वायुमंडल में ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के बीच का संतुलन हरे पौधे द्वारा ही होता है

*. केवल हरे पौधे ही परितंत्र के मूल ऊर्जा स्रोत और ऊर्जा का प्रग्रहण कर सकते हैं

Matric Exam 2022 Science Subjective Question


2.Q संयोजी इलेक्ट्रॉन क्या है सोडियम परमाणु में स्थित संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या लिखें

Ans:– किसी भी तत्व की संयोजकता उसके परमाणु के सबसे बाहरी कोष में उपस्थित संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या से निर्धारित होती है
मान लिया कि एक तत्व सोडियम (Na) है इसकी परमाणु संख्या 11 है इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 2, 8, 1 है अतः परमाणु के बाहरी कोष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 1 है अतः इस की संयोजकता एक होगी


3.Q आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तीन तत्वों के नाम  और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखे इन में कितने संयोजकता इलेक्ट्रॉन है

Ans:– प्रथम वर्ग के तीन तत्व निम्नलिखित है

1. लिथियम ( Li ) – इसकी परमाणु संख्या 3 है
और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 2, 1 है

2. सोडियम (11) – इसकी परमाणु संख्या 11 है और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 2, 8, 1

3. पोटेशियम ( k) – इसकी परमाणु संख्या 19 है और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – 2, 8, 8, 1


4.Q अम्ल क्षार और लवण की परिभाषा दें

Ans:– अम्ल – अम्ल व रासायनिक योगिक है जिसमें एक या एक से अधिक हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित रहते हैं जिन्हें धातु द्वारा विस्थापित किया जा सकता है और इसके फलस्वरूप लवन बनते हैं
अथवा आम का स्वाद खट्टा होता है यह नीले लिटमस पत्र को लाल बनाता है क्षार – धातुओं के ऑक्साइड क्षार कहे जाते हैं जो क्षार जल में घुलनशील होत है उन्हें क्षार कहते हैं इसका जलीय विलियन OH – आयन मुक्त करता है

लावण – यह लिटमस पत्रों के प्रति उदासीन होता है यदि

लवण के उदाहरण हैं अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर लवण और जल बनाते हैं


5.Q उदासीनीकरण अभिक्रिया से आप क्या समझते है

Ans:- वैसा अभिक्रिया जिसमे अम्ल तथा क्षार आपस में अभिक्रिया करके लवण तथा जल बनाता है उसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं

जैसे :- हाइड्रोक्लोरिक अम्ल सोडियम हाइड्रोक्साइड के साथ अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड नामक लवण तथा जल बनाता है

:- HCl + NaOH ———- NaCl + H2o


6.Q कठोर जल को शुद्ध करने के लिए कौनसा सोडियम योगिक का प्रयोग किया जाता है

Ans:– कठोर जल को शुद्ध करने के लिए धोवन सोडा या सोडियम बाइकार्बोनेट का उपयोग किया जाता है 


7.Q बेकिंग सोडा का दो उपयोग का नाम लिखें

Ans:- (1) बेकिंग पाउडर बनाने में
(2) शराब बनाने में
(3) अग्निशामक की में

Matric Exam 2022 Science VVI Subjective Question Paper


8.Q धोवन सोडा का दो उपयोग का नाम लिखें

(1) जल की स्थाई कठोरता को दूर करने में
(2) घरों में साफ-सफाई में
(3) पेट्रोलियम को शुद्ध करने में


9.Q बेकिंग सोडा का दो उपयोग का नाम लिखें

Ans:- (1) बेकिंग पाउडर बनाने में
(2) शराब बनाने में
(3) अग्निशामक की में


10.Q लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में पाँच अंतर लिखें

Ans:– अलैंगिक तथा लैंगिक जनन में निम्नलिखित अंतर है

1. अलैंगिक जनन :-

* . इस प्रक्रिया में एक कोशिका अथवा एक जनक ही भाग लेते हैं

* जनन का पूरा शरीर अथवा एक कोशिका या प्रवर्ध जनन इकाई हो सकती है

* इस प्रक्रिया में उत्पन्न संतति अनुवांशिकी रूप से जनन के समान होते हैं

* इस प्रक्रिया में केवल समसूत्री विभाजन ही होता है

* इसमें जननांग का निर्माण नहीं होती है

* इसका कोई क्रम विकासीय महत्व नहीं है


2. लैंगिक जनन :-

* इस प्रक्रिया में दो कोशिकाओं अथवा दो युग्मको जो एक जनक अथवा दो विभिन्न जनको से उत्पन्न हो की साझेदारी होती है

* इसमे जनन इकाई को युग्मक कहते हैं जो एक कोशिकीय तथा हैप्लायड होता है

* इनमें संतति प्राया अपने जनकों से भिन्न होते हैं

* इस प्रक्रिया में अद्वसूत्री विभाजन तथा निषेचन अहम है

* इसमें जननांग का निर्माण मुख्य रूप से होता है इसके द्वारा जातियों में विभिन्नता उत्पन्न होती है अतः इसका महत्व है


:11.Q धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म का उल्लेख करें

Ans:– धातुओं का भौतिक एवं रासायनिक गुण निम्न है

1. धातु का भौतिक गुण :–

* धातुएँ सामान्य ताप पर ठोस अवस्था मे होती है परंतु केवल पारा सामान्य ताप पर तरल अवस्था में रहती है

* धातु तन्य तथा आधातवध्र्य होती है

* धातु में प्रायः चमकदार होती है अर्थात उनमें धात्विक चमक होती है

* धातु में उस समर्थक विद्युत की सुचालक होती है

* धातुओं के गलनांक तथा क्वथनांक बहुत अधिक होते हैं

* धातुएं अधिकांशतः कठोर होती है परंतु सोडियम तथा पोटेशियम चाकू से काटी जा सकती है

* धातुओं का आपेक्षिक घनत्व अधिक होता है परंतु सोडियम पोटेशियम इसके अपवाद हैं

* धातुएँ अपारदर्शक होती है


2. धातु का रासायनिक गुण :–

* धातु या क्षारीय ऑक्साइड बनाती है जिसमें से कुछ क्षार बनाती है

* धातु अम्ल के साथ अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है तथा अनुरूप लवण बनाती है

* धातु क्लोरीन से सहयोग करके क्लोराइड बनाती है जो वैधुत संयोजक होते हैं

* कुछ धातु हाइड्रोजन से सहयोग करके हाइड्रक्साइड बनाती है जो विद्युत संयोजक होते हैं

* धातुएं अपचायक है

* धातु में जल विलियन में धनायन बनाती है

Matric Exam 2022 Science