Polytechnic Question Paper

Polytechnic Entrance Exam 2020 Science Question Paper PDF | DCECE

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Previous Year Question for PE , I.T.I & PM

Polytechnic Question Paper, bihar paramedical question paper pdf,bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, polytechnic previous year question, Polytechnic Question Paper


[1] बेरियम किस तत्व को उसके सल्फेट से विस्थापित कर सकता है ?

(a) सोडियम

(b) कैल्शियम

(c) ऐलुमिनियम

(d) हाइड्रोजन


[2] मैग्नीशियम को हवा में जलाना है ?

(a) भौतिक परिवर्तन

(b) रासायनिक परिवर्तन

(c)उर्ध्वपातन

(d)उपचयन – अपचयन


[3] ग्लूकोस का विघटन है ?

(a) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) अपचयोपचय अभिक्रिया


[4] वह तत्व जिसकी प्रकृति विधुत धनात्मक है ?

(a) सल्फर

(b) सिलिकॉन

(c) बोराॉन

(d) तांबा


[5] चंद्रमा के धरातल से देखने पर आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

(a) लाल

(b) नीला

(c) श्वेत

(d) काला


[6] एक विधुत परिपथ में विधुत धारा को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किए जाने वाला यंत्र है ?

(a) प्रेषित

(b) वोल्ट मीटर

(c) धारा नियंत्रक

(d) गैल्वेनोमीटर


[7] मानव नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा……. द्वारा नियंत्रित होती है ?

(a) परितारिका

(b) श्वेत पटल

(c) दृष्टि पटल

(d) आंख की पुतली


[8] पाचन में मदद करने वाला अम्ल है ?

(a) ऐमीनो

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(c) एसिटिक अम्ल

(d) सिट्रिक अम्ल


[9] किसी पिंड का द्रव्यमान दुगना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी ?

(a) आधी

(b) एक चौथाई

(c) दोगुनी

(d) अपरिवर्तित


[10] विधुत सेल स्रोत है ?

(a) विधुत धारा का

(b) विधुत आवेश का

(c) इलेक्ट्रॉन का

(d) विधुत ऊर्जा का


[11] 10 सेमी फोकस दूरी के उत्तल लेंस की क्षमता होगी ?

(a) — 10 D

(b) + 10D

(c) —5D

(d) +5D


[12] सभी वास्तविक प्रतिबिंब—–

(a) सीधे होते हैं

(b) उल्टे होते हैं

(c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं

(d) इनमें से कोई नहीं


[13] प्रतिरोध की इकाई होती है ?

(a) ओम मीटर

(b) ओम

(c) कूलॉम

(d) वोल्ट


[14] किसी तार का प्रतिरोध इनमें से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(a) तार की लंबाई पर

(b) तापमान पर

(c) तार के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र पर

(d) आद्रता पर


[15] जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरती है तब वह मात्रा जो आपरिवर्तित रहती है ?

(a) दिशा

(b) आवृत्ति

(c) चाल

(d) इनमें से कोई नहीं


[16] एल्केन की अभिक्रिया किस प्रकार होती है ?

(a) संयोजन

(b) विस्थापन

(c) पॉलीमराइजेशन

(d) आइसोमराइजेशन


[17] सल्फाइड अयस्क का सान्द्रीकरण होता है ?

(a) लीचिंग द्वारा

(b) झाग विधि द्वारा

(c) कैल्सीनेशन द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं


[18] नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है ?

(a) न्यूट्रॉन के टूटने से

(b) β कणो के टूटने से

(c) इलेक्ट्रॉन के टूटने से

(d) प्रोटॉन के टूटने से


[19] इनमें से कौन सबसे ज्यादा सक्रिय हैलोजन है ?

(a) F

(b) Cl

(c) Br

(d) I


[20] रेडियोसक्रिय तत्व होते हैं ?

(a) स्थिर

(b) अस्थिर

(c) विरल

(d) अत्यधिक क्रियाशील


[21] धातु जोड़ने का टांका किन धातुओं का मिश्रण होता है ?

(a) Sn और Pb

(b) Cu और Sn

(c) Cu और Zn

(d) Cu और Al


[22] जब पानी बर्फ में परिवर्तित होता है ?

(a) तापमान बढ़ता है

(b) तापमान घटता है

(c) गर्मी अवशोषित होती है

(d) गर्मी निकलती है


[23] तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त होने वाला उत्प्रेरक है ?

(a) Cu

(b) Ni

(c) FeO3

(d) Pt


[24] निम्न में कौन डिटर्जेन्ट है ?

(a) टेफलॉन

(b) बैकेलाइट

(c) ट्राईनाइट्रो बेंजीन

(d) सोडियम लॉरिल सल्फेट


[25] जब सोडियम एसीटेट सोडालाइम के साथ अभिक्रिया करता है तो बनता है ?

(a) मेथेनॉल

(b) एथेन

(c) एथाइन

(d) मेथेन


[26] मेथिल आयोडाइड को सोडियम धातु के साथ गर्म करने पर जो गैस प्राप्त होती है वह है ?

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) एसिटिलीन

(d) एथिलीन


[27] आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर अवयवों के ऑक्साइड का अम्लीय गुण —

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) नहीं बदलता है

(d)असमान रूप से बदलता है


[28] यूरिया (NH2COBH2 ) में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?

(a) 40%

(b) 46.67 %

(c) 60 %

(d) 28 %


[29] कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस का नाम बताएं।

(a) एथिलीन

(b) एसिटिलीन

(c) मेथेन

(d) एथेन


[30] दाब ( pressure) की SI Unit क्या है

(a) न्यूटन

(b) डायन

(c) पास्कल

(d) इनमें से सभी


 बिहार पारामेडिकल 2020 General Science Question Paper Entrance Exam
 आवर्त सारणी Question Paper Polytechnic Entrance Exam 2020
 Bihar ITI Entrance Exam 2020 ( सामान्य ज्ञान ) Question Paper
 Chemistry Objective Question PE, ITI & PM