Bihar Polytechnic Question paper 2020 | DCECE

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Bihar Polytechnic Question paper

Bihar Polytechnic Physics Question paper 2020,Bihar Polytechnic Question paper 2020, bihar polytechnic previous year question paper 2019, 


1.  चुंबकत्व का कारण है

(a) आवेशों की गति

(b) तांबे की तार

(c) धातु की प्रकृति

(d) स्थिर आवेश


2.- शुद्ध जल का PH मान होता है

(a) 4.

(b) 6

(c) 7

(d) 7.5


3.- निम्न राशियों में से कौन सी सदीश नहीं है

(a) गतिज ऊर्जा

(b) त्वरण

(c) रेखीय संवेग

(d) विस्थापन


4- सदिश राशि है

(a) दूरी

(b) चाल

(c) वेग

(d) द्रव्यमान


5.01 मीमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है

(a) 100 माइक्रोन

(b) 10 माइक्रोन

(c) 1 माइक्रोन

(d) 50 माइक्रोन


6.- स्क्रु गेज किस सिद्धांत पर कार्य करता है

(a) माइक्रोमीट्री

(b) पेंच

(c) ब्रिटिश

(d) इनमें से कोई नहीं


7.- प्रकाश वर्ष मात्रक है

(a) दूरी

(b) समय का

(c) द्रव्यमान का

(d) ज्योति तीव्रता का


8.- केल्विन किस राशि का मात्रक है

(a) विद्युत धारा का

(b) ताप का

(c) ज्योति तीव्रता का

(d) उषमा का


9.-यदि किसी पिंड का संवेग दुगना हो जाए तो इसकी गतिज ऊर्जा बढेगी

(a) 400%

(b) 100%

(c) 300%

(d) 200%


10.- अनुदैर्ध्य तरंग इसके द्वारा गति नहीं कर सकती

(a) निर्वात

(b) ठोस

(c) द्रव

(d) गैस


11.- किसके अनुसार प्रकाश ऊर्जा के छोटे-छोटे बंडलो
के रूप में गमन करता है

(a) फोटाँन

(a) न्यूटन

(c) बरनौली

(d) इनमें से कोई नहीं


12.- निम्न में डिटर्जेंट है

(a) टेफलॉन

(b) बैकेलाइट

(c) ट्राई नाइट्रो बेंजीन

(d) सोडियम लॉरिल सल्फेट


13.- जब सोडियम एसीटेट सोडालाइम के साथ अभिक्रिया करता है तो बनता है

(a) मेथेनॉल

(b) एथेन

(c) एथाइन

(d) मिथेन


14.- नाइट्रोजन का लिटमस के प्रति व्यवहार है

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) अम्लीय तथा क्षारीय

(d) उदासीन


15.- कौन सी धातु द्रव्य नहीं है

(a) कोयला

(b) प्रकाश

(c) लकड़ी

(d) कॉपर


16.- निम्न पदार्थ उर्ध्वपातज है।

(a) सल्फर

(b) नौसादर

(c) बर्फ

(d) कोयला


17.- अमोनिया गैस सोडियम के साथ क्रिया करके बनाती है

(a) सोडियम हाइड्राइड

(b) सोडियम नाइट्राइड

(c) सोडामाइड

(d) इनमें से कोई नहीं


18.- कृत्रिम रेशम तैयार किया जाता है

(a) गेलेक्टोस

(b) लैकटोस

(c) माल्टोस

(d) सैलूलोस


19.- स्वतंत्र रूप से पाया जाने वाला तत्व है

(a) Ca.

(b) Mg

(c) Au

(d) Al


20.- संवेग तथा बल में संबंध है

(a) F=ma

(b) Ft=ma

(c) F= mv – mu

(d) Ft=mv – mu


21.- तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त होने वाला उत्प्रेरक है।

(a) Cu

(b) Ni

(c) FeO

(d) Pt


22.- आवेश का S.I मात्रक होता है

(a) वोल्ट

(b) ओम

(c) जूल

(d)कलाँम


23.- बायो- गैस का प्रमुख घटक क्या है

(a) एथेन

(b)वाट

(c) मिथेन

(d) कोई नहीं


24.- ओम के नियम में किसका मान अचर रहता है

(a) वाट

(b) आवेश

(c) प्रतिरोध

(d) ताप का


25.- बैटरी से प्राप्त विधुत धारा किस प्रकार की होती है

(a) प्रत्यावर्ती

(b) ऊष्माशोषी

(c)ऊष्माक्षेपी

(d) सभी


26.- लधुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान

(a) काम हो जाता है

(b) स्थिर रहता है

(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है

(d) इनमें से कोई नहीं


27.- निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं

(a) आपतन कोण

(b) परावर्तन कोण

(c) निर्गत कोण

(d) इनमें से कोई नहीं


28.- विद्युत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की थी

(a) फैराडे ने

(b) मैक्सवेल ने

(c) एंपियर ने

(d) फ्लेमिंग ने


29.- आधुनिक आवर्त- सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है

(a) परमाणु आयतन

(b) परमाणु घनत्व

(c) परमाणु द्रव्यमान

(d) परमाणु संख्या


30.- ऐथेनँइक अम्ल को सामान्यतः क्या कहा जाता है

(a) सिट्रिक अम्ल

(b) एसिटिक अम्ल

(c) बेंजोइक अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं


31.- मिथेन में कितने सह-संयोजक बंध होते हैं

(a) 2.

(b) 4.

(c) 6.

(d) 8


32.- ऐसीटिक अम्ल के कितने प्रतिशत बिलियन को सिरका कहा जाता है

(a) 1-2%

(b) 2-3%

(c) 3-4%

(d) 4-5%


33.- शुद्ध एथनँइक अम्ल का गलनांक कितना होता है

(a)120K .

(b) 140K .

(c) 200K.

(d) 290k


34.- आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है

(a) 9 .

(b) 18 .

(c) 11 .

(d) 10


35.- ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है

(a) 1.

(b) 2.

(c) 3.

(d) 4


36.-निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

(a) Cu.

(b) Hg

(c) Ag

(d) Au


37.- फूल का कौन सा भाग फल में बदलता है

(a) पुंकेसर

(b) स्त्रीकेसर

(c) अंडाशय

(d) बीज


38.- दिउखंडन होता है

(a) अमीबा

(b) पैरामीशियम

(c) दोनों

(b) कोई नहीं


39.- फूलों में नर प्रजनन अंग होता है

(a) पुंकेसर

(b) अडंप

(c) पत्तियां

(d) कोई नहीं


40.- इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं

(a) ऑक्सीजन

(b) धोवन सोडा

(c) एथिलीन

(d)साइटोकानिन


41.- तंत्रिका कोशिका कितने प्रकार की होती है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


42.- हरे पौधे कहलाते हैं

(a) उत्पादक

(b) अपघटक

(c) उपभोक्ता

(d) आहार श्रृंखला


43.- निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित
होने वाला पदार्थ है

(a) सूखी घास पत्ते

(b) पॉलिथीन गैस

(c) रबड़

(d) इनमें से कोई नहीं


44.- ओजोन परत पाया जाता है

(a) वायुमंडल के निचले सत्ता में
(b) वायुमंडल की ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सत्ता में
(d) इनमें से कोई नहीं


45.- ओजोन परत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अवशोषित करती है

(a) उष्मा

(b) पराबैंगनी किरणें को

(c) सूर्य की ऊष्मा को

(d) अवरक्त किरणें को


 Polytechnic Question paper 2020
 Para Medical Question Paper 2020
 ITI Question Paper 2020
 polpytechnic syllabus 2020