prakash ke paraavartan tatha apvartan class 10th objective

Prakash Ke Paraavartan Tatha Apvartan Class 10th Objective | प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन

Class 10th Science

Prakash Ke Paraavartan Tatha Apvartan Class 10th Objective :- मैट्रिक परीक्षा कक्षा 10वीं भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | 10th class bhautik Vigyan Prakash ke paraavartan tatha apvartan | Light Objective Question Answer Matric exam 2022


मैट्रिक परीक्षा प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective

[ 1 ] कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?

(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 2 ] दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दांतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ?

(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें सभी


[ 3 ] प्रकाश तरंग का उदाहरण है ?

(a) ध्वनि तरंग
(b) पराबैंगनी किरण
(c) विद्युत चुंबकीय तरंग
(d) इनमें कोई नहीं


[ 4 ] किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?

(a) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
(b) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(c) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
(d) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस


[ 5 ] किसी दर्पण के सामने चाहे कितनी दूरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है संभवत: दर्पण है :

(a) केवल उत्तल
(b) केवल समतल
(c) केवल अवतल
(d) समतल अथवा अवतल


[ 6 ] एक लेंस की क्षमता — 5 D है इसकी फोकस दूरी होगी ?

(a) —20 सेमीo
(b) —10 सेमीo
(c) —100 सेमीo
(d) —200 सेमीo


[ 7 ] एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है लेंस की क्षमता होगी ?

(a) + 0.5 D
(b) — 0.5 D
(c) + 5 D
(d) — 5D


[ 8 ] एक उत्तल लेंस से 30 सेमी की दूरी पर एक बिबं रखी गई है लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है लेंस की फोकस दूरी है ?

(a) 30 सेमीo
(b) 10 सेमीo
(c) 20 सेमीo
(d) 15 सेमीo


[ 9 ] एक गोलीय दर्पण से 5 सेमी की दूरी पर रखें बिबं का प्रतिबिंब दर्पण से 30 सेमी की दूरी पर उसी ओर बनाता है जिस ओर बिबं है तो आवर्धन है ?

(a) — 6
(b) + 5
(c) — 30
(d) + 6


[ 10 ] एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है उसकी वक्रता त्रिज्या होगी ?

(a) 10 सेमीo
(b) 6 सेमीo
(c) 12 सेमीo
(d) 20 सेमीo


[ 11 ] प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केंद्र होते हैं क्योंकि ?

(a) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है
(b) लेंस की दो वक्र सतहें होते हैं
(c) लेंस की दोनों सतहें समतल होती है
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 12 ] प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाली चित्रों को कहा जाता है ?

(a) किरण आरेख
(b) किरण पुंज
(c) फोकस
(d) इनमें से सभी


10th Class Matric Exam Prakash ke pravartan tatha apvartan objective

[ 13 ] प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं ?

(a) प्रकाश स्रोत
(b) किरण पुंज
(c) प्रदीप्त
(d) प्रकीर्णन


[ 14 ] जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है ?

(a) प्रकाश स्रोत
(b) किरण पुंज
(c) दीप्तिमान वस्तु
(d) सभी


[ 15 ] एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है तो इसकी फोकस दूरी कितनी होगी ?

(a) 10cm
(b) 20cm
(c) 25cm
(d) Not


[ 16 ] प्रकाश गमन करता है ?

(a) सीधी रेखा में
(b) तिरछी रेखा के
(c) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 17 ] अवतल लेंस की क्षमता होती है ?

(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?

(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) इन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 19 ] लेंस की क्षमता का मात्रक होता है ?

(a) डाई आफ्टर
(b) ऐंग्सट्रम
(c) एंपियर
(d) लक्स


[ 20 ] लेस में कितने फोकस होते हैं ?

(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन


[ 21 ] जब किसी लेंस पर समांतर किरणे आपतीत होती है तो क्या होता है ?

(a) कागज सुलगने लगता है
(b) धुआं उत्पन्न होने लगता है
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 22 ] लेंस के केंद्रीय बिंदु को कहते हैं ?

(a) वक्रता केंद्र
(b) प्रकाशीय केंद्र
(c) द्वारक केंद्र
(d) अक्ष केंद्र


[ 23 ] लेंस के कितने  वक्रता केंद्र होते हैं ?

(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन


[ 24 ] उत्तल लेंस को कहते हैं ?

(a) अभिसारी लेंस
(b) द्वि उत्तल लेंस
(c) अपसारी लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 25 ] दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोली हो कहलाता है ?

(a) लेंस
(b) दर्पण
(c) वक्रता
(d) वक्रित


Prakash ke paraavartan tatha apvartan vvi objective class 10th

[ 26 ] इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?

(a) 1/v + 1/u = 1/f
(b) 1/u – 1/v = 1/f
(c) 1/v + u/1 = 1/f
(d) v/1 + 1/u = 1/f


[ 27 ] वाहनों के साइड मिरर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) सभी


[ 28 ] टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपो में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से सभी


[ 29 ] गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास दर्पण का कहलाता है ?

(a) द्वारक
(b) वक्रता
(c) फोकस
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 30 ] सूर्य के प्रकाश के संकेन्द्रण से उत्पन्न ऊष्मा के कारण जल उठता है ?

(a) कागज
(b) पत्थर
(c) लोहा के चूर्ण
(d) बालू का काण


[ 31 ] गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते हैं ?

(a) वक्रता केंद्र
(b) मुख्य अक्ष
(c) मुख्य ध्रुव
(d) वक्रता त्रिज्या


[ 32 ] निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल अवतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 33 ] किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) मिलीमीटर
(d) मात्रक विहीन


[ 34 ] गोली दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?

(a) C
(b) P
(c) O
(d) F


[ 35 ] गोलीय दर्पण के प्रवर्तक पृष्ठ के केंद्र को दर्पण का कहा जाता है ?

(a) मध्य
(b) ध्रुव
(c) गोलाद्ध
(d) अक्ष


[ 36 ] वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो कहलाता है ?

(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 37 ] वह गोलीय दर्पण जो अंदर की तरफ वक्रित हो कहलाता है ?

(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 38 ] गोलीय दर्पण का परार्वतक पृष्ठ वक्रित हो सकता है ?

(a) अंदर की ओर
(b) बाहर की गोर
(c) अंदर या बाहर दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 39 ] यदि किसी भीम का प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी ?

(a) वास्तविक और उल्टा
(b) वास्तविक और सीधा
(c) आभासी और सीधा
(d) आभासी और उल्टा


[ 40 ] प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

(a) 2 नियम
(b) 3 नियम
(c) 4 नियम
(d) 1 नियम


Class 10th Bihar Board Physics Objective Question Answer 2022


Prakash Ke Paraavartan Tatha Apvartan Class 10th Objective :- मैट्रिक परीक्षा कक्षा 10वीं भौतिक विज्ञान का प्रश्नावली प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | 10th class bhautik Vigyan Prakash ke paraavartan tatha apvartan | Light Objective Question Answer Matric exam 2022