Matric Exam 2020 Science Subjective Question | BSEB

 Science Subjective Question 10th 

 Science Subjective Question , Matric Exam 2020 Science Subjective Question , नर जनन तंत्र का कार्यों का वर्णन करें, science class 10th, science subjective question


1.Q नर जनन तंत्र का कार्यों का वर्णन करें ? 

Ans – नर जनन तंत्र के विभिन्न भागों का कार्य निम्न है

1. वृषण :- वृषण की कोशिकाएं शुक्राणुओं को उत्पन्न करती है

2. अधिवृषण :- इसमे शुक्राणु संचित रहते हैं अधिवृषण अंतिम रूप से एक नलिका में रूपांतरित होता है जिसे शुक्रवाहिका कहते हैं

3. शुक्रवाहिका :- यह मासशल और संकुचनशील की दीवारों वाली पतली नली होती है जो मूत्राशय के चारों ओर घूम कर अंतिम रूप में मूत्रमार्ग में खुलती है

4. शुक्राशय :- यह छोटी-छोटी नलिकाओं से बनी हुई रचना है जो अधिक कुंडलिक होती है यह एक गाढ़े शुक्राशय द्रव का स्त्राव करती है जो शुक्राणुओं से मिलने के बाद वीर्य कहलाता है वीर्य एक गाढ़ा श्वेत रंग का अर्ध तरल पदार्थ होता है जिसमें विचित्र प्रकार की गंध होती है

5. पुरः स्थ :- यह दोहरी पलियों वाली ग्रंथि होती है जिसकी नलीकाएँ मुत्रमार्ग में खुलती है यह पुरः स्थ द्रव का स्त्राव करती है जो एक क्षारीय पदार्थ होता है जो वीर्य से मिलकर पुरुष मे मूत्रमार्ग एव स्त्री की योनि की अम्लीयता को उदासीन कर देता है इसमें विशेष प्रकार की गंध भी होती है

6. कऊपर ग्रन्थि :- यह ग्रंथि जोड़े में होती है और पुरः स्थ के ठीक नीचे स्थित होती है इसका संबंध एक छोटे रास्ते से होकर मूत्रमार्ग से होता है या एक सफेद क्षारीय द्रव का स्त्राव करती है जो चिकना होने के कारण स्नेहक का कार्य करता है

7. शिशन :- यह पुरुष कि बाह्र जनन इन्द्रिय है जिसके भीतर मूत्रवाहिनी होती है शिशन कि मूत्रवाहिनी मूत्र एव वीर्य को बाहर निकालने का कार्य करती है शिशन के भीतर मूत्रवाहिनी के दोनों ओर स्पांजी उत्तको की तीन कतारे होती है जो रक्त से भर जाने के बाद शिशन को कठोर बना देती है शिशन का अग्रभाग एक खुली हुई गोलाकार रचना होती है इसे ग्लास कहते हैं यह त्वचा के दोहरे स्तरों से ढकी होती है जिसे प्रीप्यूस कहते हैं



2.Q स्वसन एवं दहन में अंतर बताएं ?

Ans – स्वसन एवं दहन में निम्नलिखित अंतर है

  • स्वसन  – स्वसन एक जैव रासायनिक क्रिया है
    2. इसमें पदार्थों का धीमी गति से ऑक्सीकरण होता है
    3. इस प्रक्रिया में निकली ऊर्जा ATP के रूप में संचित रहती है
    4 इसमें उष्मा तथा प्रकाश की उत्पत्ति नहीं होती है
    5 यह एक नियंत्रित क्रिया है तथा कम ताप पर होती है
  •  दहन  –  यह एक अजैविक क्रिया है
    2. इसमें पदार्थों का तीव्र गति से ऑक्सीकरण होता है
    3. इस क्रिया में ऊर्जा प्रकाश एवं ताप के रूप में निकलती है
    4. इसमें ऊष्मा तथा प्रकाश की उत्पति होती है
    5. यह एक अनियमित क्रिया है जो उचित तापक्रम पर होती है

3Q. ओजोन क्या है तथा वह किसी परितंत्र को किस प्रकार प्रभावित करता है

Ans – ओजोन (O3) एक गैसीय परत है जो वायुमंडल के ऊपरी स्तर में पाई जाती है यह सूर्य से आने पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है यह पराबैंगनी विकिरण जीवो के लिए अत्यंत हानिकारक है

उच्च ऊर्जा वाली पराबैंगनी विकिरण ऑक्सीजन अनु को विघटित कर स्वतंत्र ऑक्सीजन परमाणु बनाते हैं इस प्रकार यह पराबैंगनी किरणे समाप्त हो जाती है यदि यह किरणों समाप्त ना होते तो यह पृथ्वी पर पहुंचकर जंतुओं के शरीर में कैंसर उत्पन्न करती है



4Q परितंत्र में अपमार्जकओं का क्या महत्व या भूमिका है

Ans – परितंत्र में अपमार्जकओं का प्रमुख स्थान है जीवन मृतोपजीव तथा अन्य जीव अपमार्जकओं का कार्य करते हैं यह मृत शरीरों पर आक्रमण करते हैं और जटिल कार्बनिक पदार्थों को सरल पदार्थों में परिवर्तित कर देते हैं अपमार्जकको की उपस्थिति में जलीय सूक्ष्म जीवाणुओं का अपघटन सरलता से नहीं हो पाता जिससे वे जल में लंबे समय तक विद्यमान रहते हैं परिणामस्वरूप जलीय जीवन प्रभावित होता है फाँस्फेट युक्त अपमार्जक में सैवाल अत्यधिक वृद्धि करते हैं जिससे पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है


5.Q वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्व है

Ans – पौधों के मूल से चोटी तक लगातार जल की धारा वाष्पोत्सर्जन के द्वारा ही प्रवाहित होती है यह खनिज अवशोषण एवं परिवहन में भी सहायता करता है इसके अलावा यह पौधों में तापक्रम संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है खाद पदार्थों का स्थानांतरण फ्लोएम की चालनी नलिकाओं द्वारा होता है वाष्पोत्सर्जन क्रिया जल अवशोषण को नियमित करता है तथा पौधों में तापमान संतुलित रखता है


Science Subjective Question pdf 

Science Subjective Question , Matric Exam 2020 Science Subjective Question , नर जनन तंत्र का कार्यों का वर्णन करें, science class 10th, Science नर जनन तंत्र



Matric Exam 2020 ( विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न ) | pdf download

ओम का नियम को सत्यापित करे | Matric Exam 2020

Bihar Board Science Objcetive Question 2020 | BSEB

Matric Exam 2020 Physics Subjective Question | BSEB