Science Subjective Question 10th
Science Subjective Question Matric Exam 2020, bihar board objective question 2020, class 10th objective question 2020 pdf, science ka subjective question
1.Q सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?
Ans:– सोडियम सामान्य ताप पर ऑक्सीजन से अभिक्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाता है।
4Na + O2 ———— 2Na2O
सोडियम ऑक्सीजन सोडियम
सोडियम केरोसिन तेल में ना तो गलती है और ना ही अभिक्रिया करती है। इसीलिए इसे केरोसिन तेल में
डुबोकर रखा जाता है। यदि वायु में खुला छोड़ दे तो इसमें आग पकड़ लेती है इसलिए सोडियम को केरोसिन
तेल में डूबा कर रखा जाता है।
[adinserter block=”1″] |
2.Q धातु के ऑक्साइड क्षारीय क्यों होते हैं?
Ans – धातु के ऑक्साइड क्षारीय होते हैं क्योंकि यह जल में घोलकर क्षार प्रदान करते हैं।
जैसे – धातु के ऑक्साइड + जल ——- क्षार
Na2O + H2O ———- 2NaoH
सोडियम ऑक्साइड सोडियम हाइड्रोक्साइड।
3.Q गर्म जल का टैंक बनाने में तांबा का प्रयोग होता है। परंतु इस्पात का नहीं इसका कारण लिखें।
Ans – तांबा जल के साथ किसी भी स्थिति में अभिक्रिया नहीं करता जब कि लोहा गर्म जल के साथ अभिक्रिया
कर के लौहः ऑक्साइड बनाता है और हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है। इसीलिए गर्म जल का टैंक बनाने में
तांबे का प्रयोग किया जाता है। लेकिन लोहा का नहीं।
4.Q धातु की सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं?
Ans – विस्थापन अभिक्रिया के आधार पर धातुओं के। उनकी घटती अभिक्रिया सिलता के क्रम में एक उद्गम
अष्टम में सजाया गया। जिसे धातुओं की सक्रियता श्रेणी कहते हैं।
धातु की सक्रियता श्रेणी निम्नलिखित है।
[adinserter block=”1″] |
5.Q. हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है?
Ans – कार्बन तथा हाइड्रोजन। से बने योगिक को हाइड्रोकार्बन कहते हैं।
अथवा।
जिस कार्बनिक यौगिक में कार्बन तथा हाइड्रोजन दोनों पाया जाता है। उसे हाइड्रोकार्बन कहते हैं उनके उदाहरण।
CH4, C2H6
Science Subjective Question pdf
Science Subjective Question , bihar board objective question 2020, class 10th objective question 2020 pdf, science ka subjective question
[adinserter block=”1″] |