Social Science Class 10th Model Paper 2021 PDF Download

10th Class Social Science Model Paper 2022 | Matric Exam Model Paper Social Science

BSEB Matric or Inter Exam 2024

Social Science Class 10th Model Paper 2022 :- कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न यहां दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 मॉडल पेपर 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और सभी class 10 Samajik Vigyan ka model paper 2022 प्रश्न को याद रखें इससे मैट्रिक परीक्षा में काफी ज्यादा प्रश्न आएगा | Social Science Class 10th Objective


Matric Exam 2022 Social Science Model Paper PDF Download 

[ 1 ] महासागर के तली पर होने वाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है

(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) सुनामी
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 2 ] सूखा किस प्रकार की आपदा है

(a) प्रकृति आपदा
(b) मानवीय आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 3 ] भूकंप अथवा सुनामी से बचाव का इनमे से कौन सा तरीका सही नहीं है

(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना
(b) भूकंप विरोधी भवनों का निर्माण करना
(c) गैर सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना
(d) भगवान भरोसे बैठे रहना


[ 4 ] सुनामी किस स्थान पर आता है

(a) स्थल
(b) समुद्र
(c) आसमान
(d) इनमें से सभी


[ 5 ] आपदा प्रबंधन किया जाता है

(a) राष्ट्रीय स्तर पर
(b) राज्य स्तर पर
(c) जिला स्तर पर
(d) इनमें से सभी


[ 6 ] भारत में किस वर्ष अत्यंत विनाशकारी भूकंप आया था

(a) 1934 में
(b) 1948 में
(c) 1967 में
(d) 1990 में


[ 7 ] भारत में किस वर्ष अत्यंत विनाशकारी चक्रवात आया था

(a) 1995 में
(b) 1999 में
(c) 2002 में
(d) 2012 में


[ 8 ] राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर क्या है

(a) 1800 – 11 – 4000
(b) 20,00 – 11 – 4000
(c) 2000 – 11
(d) 100


[ 9 ] सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चीजों से होती है

(a) हॉल मार्क
(b) एगमार्क
(c) ISI मार्क
(d) इनमें से सभी


[ 10 ] उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है

(a) ₹50
(b) ₹10
(c) ₹70
(d) कोई पैसा नहीं लगता है


[ 11 ] उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन का प्रारंभ हुआ

(a) अमेरिका में
(b) फ्रांस में
(c) इंग्लैंड में
(d) जर्मनी


[ 12 ] देश की कितना प्रतिशत जनसंख्या मूलभूत सुविधाओं से वंचित है

(a) 80%
(b) 85%
(c) 70%
(d) 75%


सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 2022

[ 13 ] वैश्वीकरण का उद्देश्य है

(a) वस्तुओं का मुक्त प्रवाह
(b) पुंजि का मुक्त प्रवाह
(c) प्रौद्योगिकी का मुक्त प्रवाह
(d) इनमें सभी


[ 14 ] आय तथा उपभोग का अंतर कहलाता है

(a) विकास
(b) मुद्रा
(c) बचत
(d) सभी


[ 15 ] कौन सी सेवा गैर सरकारी है

(a) वित सेवा
(b) सैन्य सेवा
(c) मॉल सेवा
(d) रेल सेवा


[ 16 ] किस क्षेत्र को तृतीय क्षेत्र कहा जाता है

(a) सेवा
(b) औद्योगिक
(c) उद्योग
(d) कृषि


[ 17 ] नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया

(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उपयुक्त सभी


[ 18 ] वशीकरण के मुख्य अंग कितने हैं

(a) एक
(b) दो
(c) पाॅच
(d) चार


[ 19 ] ग्रामीण रोजगार की एक राष्ट्रीय योजना है

(a) मनरेगा
(b) स्वय सहायता समूह
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 20 ] ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है

(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से सभी


[ 21 ] व्यवसायिक बैंक कितने प्रकार की जमा राशि को स्वीकार करते हैं

(a) दो प्रकार
(b) चार प्रकार
(c) पांच प्रकार
(d) तीन प्रकार


[ 22 ] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई

(a) 1934 में
(b) 1935 में
(c) 1948 में
(d) 1951 में


[ 23 ] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बेंगलुरु


[ 24 ] भारत की आर्थिक व्यवस्था है

(a) समाजवादी
(b) पूंजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 25 ] भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक


Bihar Board 10th Class Social Science Model Paper 2022

[ 26 ] किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है

(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 27 ] 16वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ

(a) 2012 में
(b) 2013 में
(c) 2014 में
(d) 2010 में


[ 28 ] नर्मदा घाटी परियोजना किस से संबंधित है

(a) जंगल से
(b) जमीन से
(c) जल से
(d) इनमें से सभी


[ 29 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चुनाव चिन्ह क्या है

(a) कमल
(b) पंजा
(c) तीर
(d) पंखा


[ 30 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई

(a) 1990 में
(b) 1985 में
(c) 1885 में
(d) 2005 में


Social Science Class 10th | Online Test 

Class 10th Social Science Online Test , Matric Exam 2021 Online Test , Class 10 Online Test , Bihar Board Matric Exam 2021 Online Test , Online Test Class 10th , Matric Pariksha 2021 online test ,

  Online Test – 1   Click Here 
  Online Test – 2   Click Here 
  Online Test – 3   Click Here 
  Online Test – 4   Click Here 
  Online Test – 5   Click Here