Physics Sound Objective Question Polytechnic Entrance Exam 2024 | DCECE Exam 2024 Physics VVI Objective

Physics Sound Objective Question Polytechnic Entrance Exam 2024:- दोस्तों यदि आप बिहार पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल एवं ITI प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन सभी परीक्षा के सिलेबस के अनुसार यहां पर Physics Sound Chapter Objective Question DCECE Exam से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यदि यह सब प्रश्न पढ़कर याद कर ले परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे किसी भी प्रश्न में त्रुटि पाई जाती है तो कमेंट करके पूछ ले DCECE Exam 2024 Physics VVI Objective | aaonlinesolution


Physics Sound Objective Question Polytechnic Entrance Exam 2024

[ 1 ] ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है

(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैध्र्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत चुम्बकीय

View Answer
(b) अनुदैध्र्य 


[ 2 ] प्रराश्रव्य तरंगों होती है

(a) 1000 से 10000 Hz आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगे
(b) 1000 से 10000 Hz आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगे
(c) 20000Hz से अधिक आवृत्ति की अनुप्रस्थ तरंगे
(d) 20000Hz से अधिक आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगे

View Answer
(d) 20000Hz से अधिक आवृत्ति की अनुदैर्ध्य तरंगे


[ 3 ] प्रराश्रव्य तरंगों मनुष्य द्वारा

(a) सुनी जा सकती है
(b) नहीं सुनी जा सकती है
(c) कभी कभी सुनी जा सकती है
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) नहीं सुनी जा सकती है


[ 4 ] अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है

(a) 20Hz से कम
(b) 207Hz से अधिक
(c) 20000Hz से अधिक
(d) 20Hz से 20000Hz

View Answer
(a) 20Hz से कम


[ 5 ] प्रराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजा कर उत्पन्न किया था

(a) न्यूटन
(b) गाल्टन
(c) हट्ज Hz
(d) फैराडे

View Answer
(b) गाल्टन 


[ 6 ] चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं क्योंकि

(a) चमगादड़ प्रराश्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं
(b) चमगादड़ अपश्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं
(c) चमगादड़ श्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं
(d) चमगादड़ को अंधेरे में अधिक दिखाई देता है

View Answer
(a) चमगादड़ प्रराश्रव्य तरंग उत्पन्न करते हैं


[ 7 ] कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है

(a) अल्ट्रासोनिक तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) इंफ्रारेड तरंग
(d) सबसोनिक तरंग

View Answer
(a) अल्ट्रासोनिक तरंग


[ 8 ] ध्वनि तरंगे नहीं चल सकती है

(a) जल में
(b) वायु में
(c) लोहे में
(d) निर्वात में

View Answer
(d) निर्वात में


[ 9 ] विमानों के आंतरिक भागों की इकाई में किसका उपयोग किया जाता है

(a) प्रराश्रव्य तरंग
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer
(a) प्रराश्रव्य तरंग


DCECE Exam 2024 Physics VVI Objective

[ 10 ] श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है

(a) 20Hz से 20000Hz
(b) 0.5 Hz से 5Hz
(c) 1Hz से 10Hz
(d) 20000Hz से 40000Hz

View Answer
(a) 20Hz से 20000Hz 


[ 11 ] ध्वनि की चाल अधिकतम होती है

(a) वायु में
(b) निर्वात में
(c) जल में
(d) इस्पात में

View Answer
(d) इस्पात में


[ 12 ] बादलों की बिजली की चमक से काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनाई देती है इसका कारण है

(a) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं
(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है
(c) प्रकाश निर्वात भी चल सकता है परंतु ध्वनि नहीं
(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है

View Answer
(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक है


[ 13 ] वायु में ध्वनि का वेग होता है

(a) 332m/s
(b) 220m/s
(c) 110m/s
(d) 232m/s

View Answer
(a) 332m/s


[ 14 ] ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है

(a) ठोस मे
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) पारा में

View Answer
(c) गैस में


[ 15 ] वायु में ध्वनि का वेग

(a) तापमान के बढ़ने से घटता है
(b) तापमान के घटने से बढ़ता है
(c) अपमान पर आश्रित नहीं रहता
(d) तापमान के घटने से घटता है

View Answer
(d) तापमान के घटने से घटता है


[ 16 ] पराध्वनिक विमान उड़ते हैं

(a) ध्वनि की चाल से
(b) ध्वनि की चाल से कम
(c) ध्वनि की चाल से अधिक
(d) प्रकाश की चाल से

View Answer
(c) ध्वनि की चाल से अधिक


[ 17 ] वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि का वेग के अनुपात को कहते हैं

(a) स्थायित्व संख्या
(b) लैप्लास संख्या
(c) ओक्टेन संख्या
(d) मैक संख्या

View Answer
(d) मैक संख्या


[ 18 ] मैक अंको का प्रयोग वेग के संबंध में किया जाता है

(a) ध्वनि के
(b) जलयान के
(c) वायुयान के
(d) अंतरिक्ष यान के

View Answer
(c) वायुयान के


[ 29 ] डेसीबल है

(a) वाद्य यंत्र
(b) वाद्य स्वर
(c) ध्वनि स्तर के मापन की इकाई
(d) शोर की तरंगदैध्य

View Answer
(c) ध्वनि स्तर के मापन की इकाई


Bihar Polytechnic Science Important Question 2024

[ 20 ] साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है

(a) 20 – 30 डेसीबल
(b) 30 – 40 डेसीबल
(c) 50 – 60 डेसीबल
(d) 90 – 100 डेसीबल

View Answer
(b) 30 – 40 डेसीबल


[ 21 ] ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है

(a) तीव्रता
(b) तारत्व
(c) गुणता
(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) तारत्व


[ 22 ] पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज का

(a) आयाम कम होता है
(b) आयाम अधिक होता है
(c) तारत्व कम होता है
(d) तारत्व अधिक होता है

View Answer
(d) तारत्व अधिक होता है


[ 23 ] ध्वनि तीव्रता की डेसीबल मे अधिकतम सीमा किसके ऊपर व्यक्ति सुन सकता है

(a) 50Db
(b) 70Db
(c) 85Db
(d) 95Db

View Answer
(d) 95Db


[ 24 ] नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाले रेलगाड़ी के लिए या घटती जाती है या घटना उदाहरण है

(a) रमन प्रभाव का
(b) जूल थॉमसन प्रभाव का
(c) क्रॉन्पटन प्रभाव का
(d) डॉप्लर प्रभाव का

View Answer
(d) डॉप्लर प्रभाव का


[ 25 ] चंद्रमा के धरातल पार दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सून सकते क्योंकि

(a) चंद्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते हैं
(b) चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है
(c) चंद्रमा पर वे विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते हैं
(d) चंद्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है

View Answer
(b) चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है


[ 26 ] डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है

(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) उष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो तरंग की आवृत्ति के लिए

View Answer
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए


[ 27 ] प्रतिध्वनि का कारण है

(a) ध्वनि का प्रवर्तन
(b) ध्वनि का अपवर्तन
(c) ध्वनि का अवशोषण
(d) ध्वनि की चाल

View Answer
(a) ध्वनि का प्रवर्तन


[ 28 ] अस्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए प्रवर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए

(a) 20m
(b) 30m
(c) 40m
(d) 16.5m ( 17m)

View Answer
(d) 16.5m ( 17m)


[ 29 ] रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धांत पर आधारित होती है

(a) रेडियो तरंगों का अपवर्तन
(b) रेडियो तरंगों का परावर्तन
(c) डॉप्लर प्रभाव
(d) रमन प्रभाव

View Answer
(b) रेडियो तरंगों का परावर्तन


Physics Sound Objective Question Polytechnic

Also Read…