ढहते विश्वास Subjective Question | Class 10th Hindi

ढहते विश्वास Subjective Question | Class 10th 

इस पेज में वर्णिका भाग 2 कक्षा 10 वीं प्रश्नावली ढहते विश्वास का महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसमें जितने भी दिए गए प्रश्न सभी प्रश्न को शुरू से अंत तक एक बार अवश्य पढ़ें |Dhate Vishwas Subjective Class 10th | godhuli hindi book class 10 pdf | Varnika bhag 2 subjective question 


1.Q लक्ष्मी कौन थी उसकी परिवारिक उपस्थिति का चित्र प्रस्तुत कीजिए ?

उत्तर लक्ष्मी उड़ीसा के एक गांव की रहने वाली एक गरीब महिला है इसका पति लक्ष्मण कलकाते में नौकरी कर घर के लिए पैसा भेजता है इस पैसे से उसका घर नहीं चल पाता है जिसके कारण या गांव के तहसीलदार के यहां नौकरी करती है जिससे कि इसका घर चलता है इसको दो बेटे और दो बेटियां हैं सबसे बड़ा बेटा फिर दोनों बेटियों तथा सबसे छोटा बेटा है बड़ा बेटा बहुत मेहनती है।

2.Q कहानी के आधार पर प्रमाणित करें कि उड़ीसा का जनजीवन बाढ़ और सूखा से काफी प्रभावित रहा है ?

उत्तर ढहते विश्वास शीर्षक कहानी की नायिका लक्ष्मी जब शादी करके ससुराल आए थे उस स्थान भयानक बाढ़ आई थी बाढ़ के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया था एक मरी पड़ी मां के साथ एक बच्चा बैठा हुआ था उसकी मां उसे गोद में उठाए कि कब उसकी मां उसे गोद में उठाएगी मां तो उसे गोद में उठा ही नहीं परंतु यार उसे सियार उठा कर चला गया यह दृश्य लक्ष्मी को आज भी कपा देती है इसके ससुर हीराकुंड बांध बनाते समय उसमें दबकर मर गए थे पिछली बार बार आने से पहले भयंकर सूखा पड़ा कुछ नहीं उपजा लोगों ने बारिश के बाद फसल की रोपनी करने की सोची तो वह भी नहीं हो सका जब बारिश शुरू हुई तो फिर समाप्त ही नहीं हुआ और आई बाढ़ की विभीषिका इस बात ने तो शायद लक्ष्मी का सब कुछ ही छीन लिया इस तरह हमें पता चलता है कि उड़ीसा का जनजीवन बाढ़ और सूखा से काफी प्रभावित रहा।

[adinserter block=”1″]

3.Q कहानी में वर्णित उड़ीसा की बाढ़ के दृश्यो कि चित्र अपने शब्दों में प्रस्तुत करें ?

उत्तर लगातार बारिश के कारण वार्ड की आकांक्षा सबको थी शहर से पढ़कर लौटा हुआ लड़का * इन्हीं लोगों को इकट्ठा करवाने की मरम्मत कर रहा था फिर भी बारिश के नहीं थमने के कारण बाढ़ आ जाती है गुण निधि ने दो लड़कों को गांव के लोगों को ऊंची जगह पर जाने के लिए करने हेतु भेज दिया लक्ष्मी का बड़ा बेटा भी बांध की मरम्मत में लगा हुआ था वह अपने बड़े बेटे को आवाज लगाती है सभी लोग ऊंचे स्थान पर जा रहे हैं कुछ पहुंच गए हैं कुछ रास्ते में है लक्ष्मी की दोनों लड़कियां दौड़कर स्कूल तक पहुंच जाती है कुछ ही देर में पानी बहुत ऊपर चढ़ जाता है लक्ष्मी अपनी गोद में लिए हुए बेटे से अब अलग हो जाती है उसे पता नहीं चलता है वह बरगद के पेड़ पर चढ़ जाती है सुबह होते होते ना जाने कितने जानमाल की क्षति हो जाती है चारों तरफ सब बहने लगता है लक्ष्मी दूसरे किसी मरे हुए बच्चों को छाती से चिपककर रोने लगती है।

model paper 2021 class 10 bihar board


4.Q कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें ?

उत्तर किसी भी कहानी के तत्व को जानने में उसका शीर्षक पहला मार्ग होता है कहानी की परिणीति कहां पर होगी शीर्षक इसे जानने में मदद करती है

प्रस्तुत कहानी का शीर्षक – ढाते विश्वास कहानी की शुरुआत भाड़ की विभीषिका के कारण लोगों के जीवन यापन में तंगी से हुई है लक्ष्मी का पति उसे छोड़कर कोलकाता में रहता है पैसा कमाने के लिए फिर भी लक्ष्मी को घर चलाने में दिक्कत होती है वह गांव के तहसील दार के यहां छिटपुट काम कर घर चलाती है जिस समय लक्ष्मण की शादी हुई थी उसे साल भी बाढ़ आई थी और प्रकृति के आगे मानव ने घुटने टेक दिया था पुणः सूखा की मार चली कहा जाता है कि मेहनत करो भगवान फल जरूर देंगे क्या भगवान उस समय छुट्टी पर थे जो उन लोगों की मेहनत को देख नहीं सके दुख के बाद दुख दिए जा रहे थे उन लोगों को फिर बाढ़ आई लोगों ने बहुत मेहनत की बांध को बचाने में फिर भी बाढ़ आ ही गई जनजीवन फिर से तबाह हो गया और ईश्वर के प्रति विश्वास तो ढह ही गया।

इस तरह इस कहानी का शीर्षक बहुत विश्वास पूर्णतया सार्थक है हर बार उन व्यक्तियों लोगों को भगवान दंड दे रहे हैं और इसी के साथ उनका विश्वास हो रहा है विश्वास एक बार नहीं रहा बल्कि अनेक बैठा है इसीलिए ढहते विश्वास पूर्णतया सटीक शीर्षक है।

[adinserter block=”1″]

5.Q लक्ष्मी के व्यक्तित्व पर विचार करें ?

उत्तर लक्ष्मी गांव की रहने वाली एक मेहनती महिला है इसका पति शहर से कमा कर घर चलाने के लिए पैसा भेजता है घर नहीं चल पाता है तो वह गांव के एक तहसीलदार के यहां काम कर घर चलाती है इस तरह वह कर्म क्षेत्र में अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है इसके पास थोड़ी सी जमीन है बार-बार की प्राकृतिक आपदा के सामने भी या घुटने नहीं टिकती है अपितु पूरे मनोयोग से काम में लगी रहती है एक बार फसल बर्बाद होता है तो फिर दूसरी बार प्रयास करती है इस तरह एक जुझारू महिला भी है इसका बड़ा बेटा बहुत बड़ा नहीं है फिर भी बांध की मरम्मत के लिए उसे एक स्वयंसेवक दल के साथ भेज दी है इस तरह इसका अपनी मिट्टी से प्यार भी दिखाई पड़ता है बाद में जब वह ऊंचे स्थान की ओर जाती है तो इसका अपना बेटा खो जाता है परंतु दूसरे दिन दूसरे के बच्चों को छाती से चिपका कर जिस तरह चित्रकार का उठी है उससे उसका संतान के प्रति माह में प्रदर्शित होता है इस

तरह लक्ष्मी का व्यक्तित्व एक मेहनती औरत एक जुझारू महिला एक अच्छी पत्नी एक अच्छी मां और एक अच्छी देश सेविका के रूप में परिलक्षित होता है।

2021 ka matric ka question paper


6.Q बिहार का जनजीवन भी बाढ़ और सूखा से प्रभावित हो रहा है इस संबंध में आप क्या सोचते हैं लिखें ?

उत्तर बिहार का जनजीवन भी बाढ़ और सूखा से हमेशा प्रभावित होता रहा है 1975 और 1984 में बिहार में भयंकर बाढ़ आई थी जनजीवन तबाह हो गया था गांव के गांव वह गए थे वैसे यहां हर साल कहीं ना कहीं बाढ़ से तबाही मची ही रहती है

2008 में कोसी की विभीषिका तो अभी सभी के सामने है इसके कारण तो कई गांव के नामोनिशान ही मिट गए ना जाने कितने घरों से तो एक आदमी भी नहीं बच पाय जो बच्चा हुआ सड़क का भिखारी बन गया खाने और पहनने के लिए दूसरों की दया पर जीना पड़ा 2009 और 2010 मैं भी बिहार सूखा से प्रभावित रहा कई जिले में तो खाने के लिए भी लाले पड़ गए किसान की हालत बहुत दयनीय हो गई इस तरह हम देखते हैं तो लगता है कि बाढ़ और सूखा से बिहार का कोई न कोई स्थान हमेशा प्रभावित रहता है।


ढहते विश्वास Subjective Question

Matric Exam Hindi Ka vvi Subjective | Bihar Board Hindi Class 10th | Class 10th Subjective Question | ढहते विश्वास Subjective Question Class 10th | bihar board class 10 hindi book solution | matric exam 2021 ka question hindi mein | ढहते विश्वास Subjective Question 


  Science Class 10th Objective    Download 
  Social Science Class 10th Objective    Download 
  Sanskrit Class 10th Objective    Download 
  Hindi Class 10th Objective    Download 
  English Class 10th Objective    Download 
  Online Test Class 10th    Download