कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें हिंदी में | Essay on corona warriors in hindi

कोरोना वायरस पर निबंध कैसे लिखें | Essay on corona warriors

कोरोना वायरस पर निबंध :- दोस्तों इस पोस्ट में कोरोना वायरस पर निबंध लिखा गया है जो मैट्रिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में इस बार कोरोना वायरस पर निबंध पूछा जा रहा है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर एक बार जरूर जाएं | coronavirus per nibandh kaise likhen | कोरोना वायरस पर निबंध


वायरस क्या है – वायरस अकोशिकीय अतिसूक्ष्म जीव है जो केवल जीवित कोशिका में ही वंश वृद्धि कर सकते हैं यह नाभिकीय अम्ल और प्रोटीन से मिलकर गठित होते हैं शरीर के बाहर तो यह मृत समान होते हैं परंतु शरीर के अंदर जीवित हो जाते हैं यह इतने सूक्ष होते है कि इन्हें समान आंख से नहीं देखा जा सकता इन्हें देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी की आवश्यकता होती है।

कोरोना वायरस क्या है – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना का नाम कोविड-19 रखा है ( Covid – 19 ) जहा CO – का अर्थ है कोरोना ( Corona ) VI – का अर्थ है वायरस ( Virus ) D का अर्थ है डिसिस ( Disease ) और 19 का अर्थ है साल 2019।

प्रस्तावना – कोरोना वायरस कहां से आया कैसे आया हमें पता ही नहीं चला लेकिन समाचार की दृष्टि से यह करोना वायरस चीन के वुहान राज्य से फैला । कहां जाता है कि चीन के वुहान राज्य के समुद्री खाद्य बाजार अर्थात पशु मार्केट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते ही देखते इसने लाखो लोगों की जिंदगी से खेलना शुरू कर दिया।

[adinserter block=”1″]

7 जनवरी 2020 को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन को नये वायरस कोरोना वायरस ( Covid 19 ) के बारे में जानकारी दी।

essay on corona ka kahar in hindi

कोरोना वायरस कैसे फैलता है – कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के छींकने से इसके आसपास के लोगों तक तेजी से फैलता है किसी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज के थूक को सतह पर छूने से और फिर अपने मुंह चेहरे नाक को को हाथ लगाने से फैलता है। करुणा वायरस मनुष्य के शरीर में बिना कोई लक्षण दिखाएं 14 दिनों तक एक्टिव रहता है। essay on covid-19 

करोना वायरस के लक्षण – तेज बुखार गले में दर्द खत्म ना होने वाली खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है अंत में यह फेफड़ों को कमजोर बना देता है जिससे मरीज को सांस लेने में कठिनाई होती है यह शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित कर देता है जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है। corona par nibandh in hindi 100 words

1. बुखार
2. सर्दी और खांसी
3. गले में खराश
4. शरीर में थकान
5. सांस लेने में दिक्कत
6. मांसपेशियों में जकड़न
7. लंबे समय तक थकान

कोरोना वायरस इस की सक्रियता निम्न प्रकार के वर्ग आयु समूह पर अधिक है।

आयु मत्यदर
 0 – 19 वर्ष 0.2%
20 – 29 वर्ष 0.09%
30 – 39 वर्ष 0.18%
60 – 70 वर्ष 5%
80 वर्ष 18%

कोरोना वायरस से कैसे बचे –

1. हमेशा अपने हाथ धोएं
2. अपने मुंह को बार-बार ना छोड़े
3. सबसे 5 से 6 फीट की दूरी बनाकर चले या रहे
4. बहुत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना जाए
5. सार्वजनिक स्थानों पर जैसे कि मॉल बाजार आदि जगहों पर ना जाएं
6. अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करें
7. लोगों से हाथ ना मिलाएं
8. रेलगाड़ी गाड़ी बस आदि से यात्रा करने से बचें
9. कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना ना भूले
10. मास्क लगाना उस व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है जो कोरोना से ग्रसित होता है परंतु कई बार संक्रमणीत व्यक्ति को पता ही नहीं होता कि उसे कोरोना है इसलिए अपनी सुरक्षा अपने हाथ में Mark’s अवश्य लगाएं | short essay on covid-19 in hindi

[adinserter block=”1″]



Covid – 19 

कोरोना वायरस पर निबंध

  • coronavirus per nibandh kaise likhen
  • corona par nibandh in hindi 100 words
  • coronavirus per nibandh ine hindi
  • corona yoddha par nibandh in hindi
  • coronavirus ek mahamari
  • essay on corona ka kahar in hindi