10th Class Geography ( मानचित्र अध्ययन ) Subjective

10th Class Geography ( मानचित्र अध्ययन ) Subjective Question | Map study Subjective Question Class 10th

Class 10th Social Science

10th Class Geography :- दोस्तों यहां पर आप सभी को कक्षा 10 वी भूगोल का प्रश्नावली मानचित्र अध्ययन से संबंधित मानचित्र अध्ययन Subjective महत्वपूर्ण लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Map study Subjective Question | 10th Class Geography Manchitra adhyayan subjective

10th Class Geography ( मानचित्र अध्ययन ) Subjective Question


1.Q तल चिन्ह और स्थानीय ऊंचाई क्या है

उत्तर तल चीन द्वारा किसी दीवार स्तंभों यादी पर अंकित किसी चिन्ह को समुद्र तल से ऊंचाई प्रदर्शित की जाती है इसमें ऊंचाई फीट अथवा मीटर किसी एक इकाई में मानचित्र पर लिखा जाता है स्थानीय ऊंचाइयां मानचित्र में धरातल के किसी स्थान की समुद्र तल से ऊंचाई प्रदर्शित करने वाले बिंदु को कहते हैं इसमें बिंदुओं के द्वारा मानचित्र में विभिन्न स्थानों की ऊंचाई संख्या लिख दिया जाता है | 


2.Q पर्वतीय छाया करण विधि का वर्णन करें

उत्तर उच्चावच प्रदर्शन की वह विधि जिसमें भू आकृतियों पर उत्तर पश्चिम कोने पर ऊपर से प्रकाश पङने की कल्पना की जाती है। इसके कारण अंधेरे में पढ़ने वाले हिस्से को या ढाल को गहरी आभा से भर देते हैं जबकि प्रकाश वाले हिस्से या कम ढाल को हल्की आभा में भरते हैं या खाली ही छोड़ देते हैं।


3.Q समुच्चय रेखाएं द्वारा शंक्वाकार पहाड़ी का प्रदर्शन किस तरह किया जाता है

उत्तर शंक्वाकार पहाड़ी के लिए बनाए जाने वाले समोच्च रेखाओं का मान बाहर से अंदर की ओर बढ़ता हुआ होता है यानी अधिक ऊंचाई वाली समोच्च रेखा सबसे बाहर की ओर होती है।


4.Q समोच्च रेखा से आप क्या समझते हैं इसकी दो विशेषताएं कौन-कौन सी है

उत्तर धरातल पर समुंद्र तल से समान ऊंचाई वाले समीपस्थ बिंदुओं की जोड़ने वाली क्लिपत रेखा को समोच्च रेखा कहते हैं।

1. समोच्च रेखा सदैव 0 से प्रारंभ होती है और इस के मध्य का अंतर सदैव समान होता है

2. अगर समोच्च रेखा पास पास है तो धरातल पर ढाल तीव्र होगा और अगर समोच्च रेखा दूर-दूर है तो धरातल पर ढाल मंद होगा।


5.Q स्थानिक ऊंचाई से आप क्या समझते हैं

उत्तर स्थानीय ऊंचाइयां मानचित्र में धरातल के किसी स्थान की समुद्र तल से ऊंचाई प्रदर्शित करने वाले बिंदु को कहते हैं इसमें बिंदुओं के द्वारा मानचित्र में विभिन्न स्थानों की ऊंचाई संख्या लिख दिया जाता है।

Map study Subjective Question Class 10th


6.Q स्तर रंजन क्या है

उत्तर यह स्थलाकृतियों को प्रदर्शन करने की एक विधि है जिसमें धरातलीय ऊंचाई एवं निचाई को विभिन्न धाराओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है एटलस एवं दीवार मानचित्रो में इस विधि का उपयोग किया जाता है उचाई में वृद्धि के अनुसार रंगों की अदाएं हल्की होती जाती है इसमें समुद्र या जलीय भाग को नीले रंग से दिखाया जाता है मैदान को हरा रंग से तथा पर्वतों को बदामी हल्का कत्थई रंग से दिखाया जाता है जबकि बर्फीले क्षेत्र को सफेद रंग से दिखाया जाता है।


7.Q स्तर रंजन में जलीय भाग बर्फीले मैदान किस रंग से दिखाया जाता है

उत्तर स्तर रंजन में जलय भाग को नीले रंग से एवं बर्फीले भाग को सफेद रंग से मैदानी भाग को हरे रंग से दिखाया जाता है।


8.Q उच्चावच निरूपण का क्या तात्पर्य है।

उत्तर उच्चावच निरूपण का तात्पर्य मानचित्र की वह विधि है जिसके द्वारा धरातल पर पाई जाने वाली त्रिविमीय आकृति का समतल सतह पर प्रदर्शन किया जाता है।


9.Q पृथ्वी पर भू आकृति कितने आकृतियों की होती है

उत्तर पृथ्वी पर भू आकृति निम्नलिखित आकृतियों की होती है

विभिन्न प्रकार की भू आकृतियां होती है जैसे शंक्वाकार पहाड़ी पठार V – आकार की घाटी जलप्रपात झील इत्यादि।


10.Q उच्चावच निरूपण किसे कहते हैं

उत्तर पृथ्वी पर पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की भू आकृतियों मानचित्र पर निरूपण ही उच्चावच निरूपण कहलाता है अर्थात उच्चावच निरूपण का तात्पर्य मानचित्र कि वह विधि है जिसके द्वारा धरातल पर पाए जाने वाली त्रिविमीय आकृति का समतल सतह पर प्रदर्शन किया जाता है


11.Q ‘V’ आकार की घाटी में समोच्च रेखा का आकार कैसा होता है।

उत्तर V आकार की घाटी का निर्माण नदी द्वारा किया जाता है खड़ी V आकार की घाटी का निर्माण नदी द्वारा उसके युवावस्था में किया जाता है इस आकृति को प्रदर्शित करने के लिए सर्वोच्च रेखाएं को अंग्रेजी के V अक्षर की उल्टी आकृति बनाई जाती है इसमें सर्वोच्च रेखाओं का मान बाहर से अंदर की ओर क्रमशाह घटता जाता है।


12.Q शंक्वाकार पहाड़ी का प्रदर्शन समोच्य रेखाओं द्वारा कीजिए

उत्तर

शंक्वाकार पहाड़ी का प्रदर्शन समोच्य रेखाओं

Geography 10th Class Manchitra Adhyayan Subjective Question

13.Q सीढीनुमा डाल को प्रदर्शित करने वाली समोच्य रेखाओं को खींचे

उत्तर सीढीनुमा दाल को प्रदर्शित करने वाली समोच्च रेखा नियम आरेख में देखें

सीढीनुमा डाल को प्रदर्शित करने वाली समोच्य रेखाओं को खींचे

14.Q समोच्च रेखा द्वारा पठार का प्रदर्शन करें

उत्तर ⇒ 

समोच्च रेखा द्वारा पठार का प्रदर्शन करें


15.Q समोच्च रेखा क्या है इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के डालो का प्रदर्शन किस प्रकार किया जाता है

उत्तर ⇒  समुच्चय रेखाओं की सहायता से उच्चावच प्रदर्शन की विधि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है यह एक मानक विधि है वस्तुतः समोच्च रेखाएं बोतल पर समुद्र जल तल से एक समान ऊंचाई वाले बिंदुओं को मिलाकर मानचित्र पर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखाएं है इन रेखाओं को क्षेत्र में संपन्न किए गए वास्तविक सर्वेक्षण के आधार पर खींचा जाता है मानचित्र में इस सर्वोच्च रेखाओं को बदामी रंग से दिखाया जाता है।

विभिन्न प्रकार के उच्चावच को प्रदर्शित करने के सर्वोच्च रेखाओं के खींचने या बताने का प्रारूप अलग-अलग होता है एक समान डाल को दिखाने के लिए समूचे रेखाओं के समान तोरी पर खींचा जाता है खड़े ढाल को दिखाने के लिए समूचे रेखाओं के पास पास बनाई जाती है जबकि मंद डाल के लिए इन रेखाओं को दूर-दूर बनाया जाता है सीडी नुमा डाल के लिए समोच्च रेखाएं अंतराल पर परंतु दो या तीन रेखाएं एक साथ जोड़ में बनाई जाती है अवतल ढाल के समूचे रेखा पास पास अधिक ऊंचाई के लिए कम ऊंचाई की समोच्च रेखाएं दूर-दूर बनी होती है।


16.Q उच्चावच प्रदर्शन की प्रमुख विधियों का उल्लेख कीजिए

उत्तर ⇒  धरातल पर पाई जाने वाली उच्चावच को प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित विधियां है

1. हैश्यूर विधि – इस विधि के अंतर्गत मानचित्र में छोटी वहीं एक खंडित रेखाएं खींची जाती है यह रेखाएं दाल की दिशा में खींची जाती है इसके ढाल प्रबणता का सही-सही ज्ञान हो पाता है।

2. पर्वतीय छाया करण – इस विधि से प्रदर्शित उच्चावच ऊपर से लिए गए फोटोग्राफ के समान प्रतीत होता है

3. ताल चिन्ह – इस विधि द्वारा दीवार , पुलो , स्तंभों पर समुद्र तल से मापी गई उचाई को प्रदर्शित करने वाले चीन्ह को ताल चिन्ह कहा जाता है ।

4. स्थानीय ऊंचाई – दालचीनी की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को स्थानिक ऊंचाई कहा जाता है।

5. त्रिकोणमितीय स्टेशन – किसका उपयोग स्थिति भोजन विधि द्वारा सर्वेक्षण करते समय स्टेशन के रूप में हुआ था

6. स्तर रंजन – रंगीन मानचित्र में रंगों की विभिन्न अभावों के द्वारा अभ्यारण प्रदर्शन का एक मानक निश्चित किया जाता है।

7. समोच्च रेखाएं – समोच्च रेखाएं बोतल पर समुद्र तल से एक समान ऊंचाई वाले स्थानों को मिलाकर मानचित्र पर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखाएं है

Matric Pariksha 2022 ka Manchitra adhyayan ka question


 S.N         इतिहास [ HISTORY ] – SUBJECTIVE
 1   यूरोप में राष्ट्रवाद
 2   समाजवाद एवं साम्यवाद
 3   हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
 4   भारत में राष्ट्रवाद
 5   अर्थव्यवस्था और आजीविका
 6   शहरीकरण एवं शहरी जीवन
 7   व्यापार और भूमंडलीकरण
 8   प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद