12th Biology Objective Questions 2022 | मानव स्वास्थ्य एवं रोग Class 12th Objective

12th Biology Objective Question :- दोस्तों इस पोस्ट में दिया गया है Biology Class 12th का प्रश्नावली मानव स्वास्थ्य एवं रोग से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो इंटरमीडिएट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं तो इसे एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें |


[1] ब्राउन सुगर है :

(a) डाइएसिटिल माॅर्फीन हाइड्रोक्लोराइड
(b) थिटोफाइलीन
(c) लोराजिपम
(d) मेथीड्रिन

Answer ⇒ D

[2] एण्टीबॉडीज है :

(a) लियोप्रोटीन
(b) स्टेरॉयड्स
(c) ग्लाइकोप्रोटीन 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[3] सिन्ड्रोम का अर्थ है ?

(a) रोग अवस्था
(b) संक्रमणकारी की उग्रता
(c) मालिग्नेैन्सी
(d) लक्षणों का समूह 

Answer ⇒ D

[4] वुचिरेरिया बैनक्राफ्टी के द्वारा होता है ?

(a) मलेरिया
(b) फाइलेरिया
(c) काला जार
(d) कैंसर

Answer ⇒ B

[5] मलेरिया होता है ?

(a) माइक्रोप्लाज्मा द्वारा
(b) जीआरडिया द्वारा
(c) प्लाज्मोडियम द्वारा
(d) साइमोनेला द्वारा

Answer ⇒ C

[6] AIDS विषाणु होता है ?

(a) फाज विषाणु
(b) जेमिनी विषाणु
(c) पैपिलोमा विषाणु
(d) रेट्रो विषाणु 

Answer ⇒ D

[7] लाइसोजाइम उपस्थित होते हैं ?

(a) लार में 
(b) गैस्ट्रिक एंजाइम में
(c) आँसू में
(d) पसीना में

Answer ⇒ A

[8] वह औषधि जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS ) के कार्य को कम करता है ?

(a) एम्फीटामीन
(b) कैफीम
(c) अफीन
(d) कोकीन

Answer ⇒ C

[9] सबसे बड़े आकार का इम्यूनोग्लोब्यूलिन है ?

(a) Ig A
(b) Ig D
(c) Ig E
(d) Ig M 

Answer ⇒ D

12th Biology Objective Questions and Answers in Hindi


[10] शिशुओं को माता से प्लैसेंटा एवं दूध द्वारा प्राप्त प्रतीरक्षा कहलाती है ?

(a) निशचेष्ट प्रतिरक्षा 
(b) चेष्ट प्रतिरक्षा
(c) कोशिकीय प्रतिरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[11] मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

(a) मिलेनोमा
(b) लिम्फोमा
(c) सर्कोमा
(d) कार्सीनोमा 

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


[12] ऑन्कोलॉजी किसका अध्ययन है ?

(a) कैंसर का
(b) आॅन्कोजीन का
(c) ‘ A ’और ‘ B ’दोनों का 
(d) विषाणु का

Answer ⇒ C

[13] ओपियम से प्राप्त मॉफीन है ?

(a) लैटेक्स
(b) पोम
(c) ऐल्कैलाॅइड
(d) टैनिन

Answer ⇒ D

[14] AIDS कारक HIV सर्वप्रथम नष्ट करता है ?

(a) हैल्पर T – लिम्फोसाइट्स 
(b) B – लिम्फोसाइट्स
(c) लयूकोसाइट्स
(d) थ्रोम्बोसाइट्स

Answer ⇒ A

[15] मलेरिया में मच्छर द्वारा रुधिर में निर्मुक्त उत्पाद जो ठण्ड तथा बुखार उत्पन्न करता है कहलाता है ?

(a) हीमैटिन
(b) मिलेनोमा
(c) हीमोजोइन 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[16] समूह की एण्टीबॉडीज एलर्जिक क्रिया प्रारंभ होती है ?

(a) IgG
(b) IgE 
(c) IgM
(d) IgA

Answer ⇒ B

[17] हड्डी तोड़ बुखार का वैक्टर है ?

(a) एनाफिलीज
(b) एडीज
(c) क्यूलेक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[18] एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है ?

(a) वैस्टर्न ब्लोट
(b) एलिसा 
(c) PCR
(d) सदर्न ब्लोट

Answer ⇒ B

इंटर का बायोलॉजी का ऑब्जेक्टिव 2022


[19] कैंसर के इलाज के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रचलित नहीं है ?

(a) कीमोथेरैपी
(b) रेडियोथेरैपी
(c) सर्जरी
(d) फिजिओथेरैपी 

Answer ⇒ D

[20] सिस्टोसोमा का मध्यस्थ पोषक है ?

(a) घोंघा
(b) मच्छर
(c) मक्खी
(d) भेड़ 

Answer ⇒ D

[21] एस्कैरिस समान्यता अधिक पाया जाता है ?

(a) पुरुष में
(b) स्त्री में
(c) बच्चों में 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[22] ड्रग जो तंत्रिका तंत्र को उद्दीपित करता है और व्यक्ति को सजग एवं अधिक सक्रिय बनाता है ?

(a) सामक
(b) हैलूसिनोजन
(c) ओपिएट नारकोटिक
(d) स्टीमुलेण्ट 

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


[23] निष्क्रिय प्रतीक्षा को प्राप्त किया जा सकता है निवेशित करके :

(a) एण्टीबॉडीज 
(b) एण्टीजन
(c) प्रतिजैविक
(d) टीकाकरण

Answer ⇒ A

[24] एड्स में कौन सी कोशिकाएँ सर्वाधिक प्रभावित होती है ?

(a) B – सेल्स
(b) T – सेल्स 
(c) मोनोसाइट्स
(d) न्यूट्रोफिल्स

Answer ⇒ B

[25] हँसियाकार रुधिराणु एवं हंटिगट्नस कोरिया दोनों है ?

(a) जीवाण्विक रोग
(b) जन्मजात रोग 
(c) प्रदूषण संबंधी रोग
(d) विषाणु रोग

Answer ⇒ B

[26] प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र में मनुष्य है ?

(a) प्राथमिक पोषक
(b) द्वितीयक पोषक 
(c) मध्यस्थ पोषक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[27] टिटनेस रोग कहलाता है ?

(a) सिन्गल्स
(b) ग्रेन्ग्रीन
(c) लॉकजा 
(d) काली खाँसी

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Biology Objective 2022


[28] एणटीजन उपस्थित होते हैं ?

(a) केंद्रक के अंदर
(b) कोशिका की सतह पर 
(c) कोशिका द्रव्य में
(d) केंद्रक कला पर

Answer ⇒ B

[29] BCG टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है ?

(a) तपेदीक 
(b) टाइफाइड
(c) एड्स
(d) हैजा

Answer ⇒ A

[30] काला जार संचारित होता है ?

(a) सैण्ड फ्लाई द्वारा
(b) शी – शी फ्लाई द्वारा
(c) घरेलू मक्खी द्वारा
(d) मच्छर द्वारा

Answer ⇒ A

[31] पॉपी पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त होती है ?

(a) कच्चे सम्पुटों का लैटेक्स 
(b) सुखी जड़े
(c) सूखी पत्तियां
(d) सूखे बीज

Answer ⇒ A

[32] विडाल परीक्षण ज्ञात करने के लिए है :

(a) मलेरिया
(b) टाइफाइड 
(c) एड्स
(d) कैंसर

Answer ⇒ B

[33] रोग जो टॉक्सिन के स्त्रावण से संबंधित है ?

(a) टी० बी०
(b) एड्स
(c) टीटनस 
(d) भोजन विषाक्तता

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]


[34] एण्टीजन वाइंडिंग स्थल एण्टीबॉडी में पाए जाते हैं ?

(a) दो हल्की श्रृंखला के बीच
(b) दो भारी श्रृंखला के बीच
(c) एक भारी व एक हल्की श्रृंखला के बीच 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[35] गोनोरिया होता है ?

(a) ट्रिपोनीमा पेलीडम द्वारा
(b) एण्टअमीबा जिन्जीवेलिस द्वारा
(c) माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री द्वारा
(d) नीसेरियाप गोनोरिया द्वारा 

Answer ⇒ D

[36] निम्न में से कौन सा रुधिर का कैंसर है ?

(a) सारकोमा
(b) लिम्फोमा
(c) ल्यूकेमिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

[37] जुकाम (साधारण ठंड) होता है ?

(a) फेज विषाणु से
(b) रेट्रोविषाणु से
(c) राइनोविषाणु से 
(d) संदल विसाणु से

Answer ⇒ C

मानव स्वास्थ्य एवं रोग Class 12th


[38] अत्यधिक मात्रा में ऐल्कोहल के सेवन से कौन सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है ?

(a) फेफड़ा
(b) यकृत 
(c) प्लीहा
(d) आंत

Answer ⇒ B

[39] बुचेरेरिया बैक्रोफ्टाई मनुष्य में फाइलेरियासिस उत्पन्न करता है। यह समूह से संबंधित है ?

(a) प्रोटोजोआ
(b) जीवाणु
(c) विषाणु
(d) हेल्मिन्थ

Answer ⇒ D

[40] निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है ?

(a) टाइफाइड
(b) हैजा
(c) सिफीलिस 
(d) मलेरिया

Answer ⇒ C

[41] ओपियस किससे प्राप्त होती है ?

(a) थिआ साइनेसिस
(b) कांफिया अरेबिका
(c) ओराइजा सेटाइवा
(d) पेपावर सोम्नीफेरम

Answer ⇒ D

[42] हीरोइन किस कुल के पौधे से प्राप्त होती है ?

(a) लेग्यूमिनोसी
(b) पेपावरेसी 
(c) लिलिएसी
(d) सोनानेसी

Answer ⇒ B

[43] विश्व एड्स दिवस होता है ?

(a) 1 मई
(b) 20 दिसंबर
(c) 1 जून
(d) 1 दिसंबर 

Answer ⇒ D

[44] कैफीन एम्फीटामीन व कोकीन है ?

(a) पीड़ा नाशक
(b) प्रशान्तक
(c)‘ A’ एवं ‘ B ’दोनों
(d) उत्तेजक 

Answer ⇒ D

[adinserter block=”1″]


[45] हीरोइन किसका रूप है ?

(a) नशा
(b) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डाल कर चेतना बढ़ाने वाला 
(c) उत्तेजक
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

[46] AIDS किसके कारण होता है ?

(a) सहायक T – कोशिकाओं की संख्या घटने से
(b) घातक T – कोशिकाओं की संख्या घटने से
(c) स्वप्रतिरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[47] अफीम का नशा है ?

(a) भांग
(b) चरस
(c) हीरोइन 
(d) निकोटीन

Answer ⇒ C

[48] इम्यून डिफिसिएन्सी सिन्ड्रोम किसके कारण विकसित हो सकते हैं ?

(a) खराब यकृत
(b) दोषपूर्ण थाइमस
(c) AIDS विषाणु 
(d) दुर्बल प्रतिरक्षा तंत्र

Answer ⇒ C

Manav Swasthya AVN Rog Class 12th 


[49] AIDS होता है ?

(a) कवक द्वारा
(b) विषाणु द्वारा 
(c) जीवाणु द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं है

Answer ⇒ B

[50] दर्दनाशक औषधियां :

(a) उत्तक बनाती है
(b) दर्द से मुक्ति दिलाती है 
(c) थकावट से मुक्ति दिलाती है
(d) पीड़ाकारी होती है

Answer ⇒ B

[51] रिस्ट्रीक्शन विकर है ?

(a) एक्सोन्यूक्लिएज
(b) एन्डोन्यूक्लिएज 
(c) लायगेज
(d) पॉलीमेरेज

Answer ⇒ B

[52] PCR विधि आवश्यक है ?

(a) DNA संश्लेषण में
(b) एमिनो अम्ल संश्लेषण में
(c) प्रोटीन संश्लेषण में
(d) DNA संवर्धन में

Answer ⇒ D

[53] विषाणु का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है ?

(a) फाइकोलॉजी
(b) वाइरोलॉजी 
(c) ब्रायोलॉजी
(d) भ्रूण विज्ञान

Answer ⇒ B

[54] विषाणु किससे बना होता है ?

(a) प्रोटीन
(b) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल 
(c) लिपिड तथा प्रोटीन
(d) DNA एवं RNA

Answer ⇒ B

[55] यौन संचारित रोग है ?

(a) खसरा
(b) टी० बी०
(c) गोनोरिया 
(d) टाइफाइड

Answer ⇒ C

[56] HIV निम्न में किस कोशिका पर आक्रमण करता है ?

(a) B कोशिका
(b) T कोशिका
(c) एपीथिलियम कोशिका
(d) T हेल्पर कोशिका 

Answer ⇒ D

[57] ट्रिपल एंटीजन टीका का उपयोग नहीं होता है ?

(a) डिप्थेरिया के लिए
(b) टाइफाॅयड के लिए 
(c) टेटनस के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[58] एलर्जी के कारण निकलने वाला रसायन है ?

(a) हिस्टामिन 
(b) सीरोटोनिन
(c) A और B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[59] ऐसे पदार्थ जिनके प्रति प्रतिरक्षा अनुक्रिया होती है उसे कहते हैं ?

(a) एलर्जन
(b) टीका
(c) एण्टीबॉडी 
(d) एंटीजन

Answer ⇒ C

[60] निम्न में से कौन जीवाणु से होने वाली बीमारी नहीं है ?

(a) टाईफाइड
(b) कुष्ठ
(c) डिफ्थेरिया
(d) इन्फ्लूएंजा

Answer ⇒ D

Intermediate Exam 2022 Biology Objective


[61] एलीफैन्टेरीस का कारक है ?

(a) टीनीया
(b) एस्कैरिस
(c) वुचेरेरियि 
(d) एन्टअमीबा

Answer ⇒ C

12th Biology Objective Question

  1. Class 12th जैव विविधता एवं संरक्षण
  2. पारिस्थितिक यंत्र ( Ecosystem ) Class12th Biology
  3. जीव और समष्टियाॅ Class 12th | Biology Objective
  4. Class10th Biology नियंत्रण एवं समन्वय | Class10th
  5. Class 10th Model Paper 2022 PDF Download
  6. Class 12th Biology Objective Question
  7. Class12th Biology खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय