BCECE विधुत Objective Question Paper
BCECE Entrance Exam 2020 ( विधुत ) Objective Question Paper pdf , BCECE Electric City question paper 2020, BCECE previous question paper, DCECE Exam 2020
[ 1 ] जब काच की छड़ की रेशम से रगड़ा जाता है तो छोड़ ?
(a) ऋण आवेशित हो जाती है
(b) धन आवेशित हो जाती है
(c) उदासीन रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) धन आवेशित हो जाती है
[ 2 ] जब आवेशित चालक का संपूर्ण आवेश उसके रहता है ?
(a) आंतरिक पृष्ठ पर
(b) बाहरी पृष्ठ पर
(c) कुछ अंदर कुछ बाहर
(d) इनमें से सभी
उत्तर – (b) बाहरी पृष्ठ पर
[ 3 ] दो विधुत आवेशों के बीच लगने वाले बल से संबंधित नियम है ?
(a) एंपीयर का नियम
(b) कूलाम का नियम
(c) फराडे का नियम
(d) ओम का नियम
उत्तर – (b) कूलाम का नियम
[ 4 ] यदि दो विधुत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विधुत बल् का मान हो जाएगा ?
(a) आधा
(b) दोगुना
(c) चार गुना
(d) एक चौथाई
उत्तर – (c) चार गुना
[ 5 ] समान आवेशों में होता है ?
(a) आकर्षण
(b) आसंजन
(c) विकर्षण
(d) ससंजक
उत्तर – (c) विकर्षण
[ 6 ] वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानांतरण के फलस्वरूप होता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) संजन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
उत्तर – (a) इलेक्ट्रॉन
[adinserter block=”1″]
[ 7 ] धातुएं विधुत की सुचालक होती है क्योंकि ?
(a) उनमे मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं
(c) उनका गलनांक ऊंचा होता है
(d) सभी
उत्तर – (b) उनके परमाणु हल्के होते हैं
[ 8 ] निम्न में से कौन सा पदार्थ विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?
(a) चांदी
(b) तांबा
(c) सोना
(d) अभ्रक
उत्तर – (a) चांदी
[ 9 ] एंपियर किसका मात्रक है ?
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विधुत आवेश का
(c) विधुत धारा का
(d) चुंबकीय क्षेत्र का
उत्तर – (c) विधुत धारा का
[ 10 ] प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है ?
(a) डायनेमो द्वारा
(b) ट्रांसफार्मर द्वारा
(c) रेक्टिफायर द्वारा
(d) मोटर द्वारा
उत्तर – (c) रेक्टिफायर द्वारा
[ 11 ] विधुत उपकरण में अर्थ का उपयोग होता है ?
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) खर्च को बढ़ाने के लिए
(c) सुरक्षा के लिए
(d) फ्यूज के रूप में
उत्तर – (c) सुरक्षा के लिए
[ 12 ] आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है ?
(a)शुन्य
(b) एक
(c) एक से कम
(d) अनंत
उत्तर – (d) अनंत
[adinserter block=”1″]
[ 13 ] किसी परिपथ में एक बिंदु पर मिलने वाले धाराओं का बीजगणित योग होता है ?
(a) अनंत
(b) शुन्य
(c)शुन्य एवं अनंत के बीच में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) शुन्य
[ 14 ] प्रतिरोध का मात्रक है ?
(a) एंपियर
(b) कुलाम
(c) हेनरी
(d) ओम
उत्तर – (d) ओम
[ 15 ] घरों में लगे पंखे एवं बल आदि लगे होते हैं ?
(a) श्रेणी क्रम में
(b) मिश्रित क्रम में
(c) समानांतर क्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) समानांतर क्रम में
[ 16 ] किसी चालक के सिरों के बीच विभांतर उसमे बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम है ?
(a) कूलाम का
(b) फराडे का
(c) जूल का
(d) ओम का
उत्तर – (d) ओम का
[ 17 ] यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध ?
(a) आधा रह जाएगा
(b) दुगना हो जाएगा
(c) एक चौथाई रह जाएगा
(d) 1/16 गुना हो जाएगा
उत्तर – (d) 1/16 गुना हो जाएगा
[ 18 ] विशिष्ट प्रतिरोध का s.i मात्रक है ?
(a) ओम
(b)ओम मीटर
(c) ओम / मीटर
(d)मीटर सेकंड
उत्तर – (b)ओम मीटर
[adinserter block=”1″]
[ 19 ] एक सामान्य शुष्क सेल में विधुत अपघट्य होता है ?
(a) अमोनियम क्लोराइड
(b) मैगनीज डाई ऑक्साइड
(c) दोनों
(d) इनमें से सभी
उत्तर – (c) दोनों
[ 20 ] एक कार बैटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य होता है ?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
उत्तर – (b) सल्फ्यूरिक अम्ल
[ 21 ] शुष्क सेल है ?
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
उत्तर – (a) प्राथमिक सेल
[ 22 ] लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(a) गेलवेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रो ड्रॉपिंग
(c) आईना
(d) उदासीनीकरण
उत्तर – (a) गेलवेनाइजेशन
[ 23 फराडे का नियम संबंधित है ?
(a) विधुत अपघट्य से
(b) गैसों के दाग से
(c) विधुत विच्छेदन से
(d) विधुत प्रसार से
उत्तर – (a) विधुत अपघट्य से
[ 24 ] फ्यूज का सिद्धांत है ?
(a) विधुत का रासायनिक प्रभाव
(b) निम्न प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
(d) उच्च प्रतिरोध तथा उच्च कलंक
उत्तर – (c) उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
[adinserter block=”1″]
[ 25 ] आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
(a) टिन
(b) शीशा
(c) निखिल
(d) तीन और शीशा के मिश्र धातु
उत्तर – (d) तीन और शीशा के मिश्र धातु
[ 26 ] बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लीड
(d) टंगस्टन
उत्तर – (d) टंगस्टन
[ 27 ] ट्यूबलाइट में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है ?
(a)30-40%
(b)40-50%
(c)50-60%
(d)60-70%
उत्तर – (d)60-70%
[ 28 ] विधुत धारा के उष्मीय प्रभाव पर आधारित घरेलू उपकरण है ?
(a) विधुत हीटर
(b) विधुत बल्ब
(c) ट्यूबलाइट
(d) सभी
उत्तर – (d) सभी
[ 29 ] किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) विधुत आवेश का
(d) विधुत धारा का
उत्तर – (a) ऊर्जा का
[ 30 ] तड़ित चालक आविष्कार किसने किया था ?
(a) ग्राहम बेल
(b) लॉर्ड लिस्ट
(c) बेंजामिन फ्रैंकलीन
(d) आइंस्टीन
उत्तर – (c) बेंजामिन फ्रैंकलीन
[adinserter block=”1″]
[ 31 ] तड़ित चालक बनाए जाते हैं ?
(a) लोहे के
(b) तांबे के
(c) एलमुनियम के
(d) इस्पात के
उत्तर – (b) तांबे के
[ 32 ] रसायनिक ऊर्जा का विधुत ऊर्जा में रूपांतरण निम्नवत होता है ?
(a) इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा द्वारा
(b) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(c) शासन द्वारा
(d) उत्सर्जन द्वारा
उत्तर – (a) इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा द्वारा
[ 33 ] विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
(a) डायनेमो
(b) ट्रांसफार्मर
(c) विधुत मोटर
(d) इंडिकेटर
उत्तर – (c) विधुत मोटर
[ 34 ] कृत्रिम उपग्रह में विधुत ऊर्जा का स्रोत है ?
(a) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(b)डायनेमो
(c) विधुत मोटर
(d) सौर बैटरी
उत्तर – (d) सौर बैटरी
[ 35 ] मायका है ?
(a) ऊष्मा और विधुत दोनों का कुचालक
(b) ऊष्मा और विधुत दोनों का चालक
(c) ऊष्मा का कुचालक तथा विधुत का चालक
(d) उस्मा का चालक तथा विधुत का कुचालक
उत्तर – (a) ऊष्मा और विधुत दोनों का कुचालक
[ 36 ] विधुत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है ?
(a) यूरेनियम
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) एलमुनियम
उत्तर – (a) यूरेनियम
[adinserter block=”1″]
[ 37 ] सामान्यतः प्रयोग में लाए जाने वाले प्रतिष्ठित ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौन सा अंकित होता है ?
(a)220k
(b)273k
(c)6500k
(d)9000k
उत्तर – (c)6500k
[ 38 ] शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?
(a) विधुत ऊर्जा
(b) रसायनिक ऊर्जा
(c)उष्मीय ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) रसायनिक ऊर्जा
[ 39 ] 1 वोल्ट , विभवांतर द्वारा त्वरित होने पर एक इलेक्ट्रॉन की जितनी ऊर्जा प्राप्त करती है उसे कहते हैं ?
(a) 1 जूल
(b) एक इलेक्ट्रॉन
(c) एक आर्ग
(d) 1 वाट
उत्तर – (b) एक इलेक्ट्रॉन
[ 40 ] किरचॉफ का धारा नियम आधारित है ?
(a) ऊर्जा संरक्षण द्वारा पर
(b)द्रव्यमान संरक्षण पर
(c) संवेग संरक्षण पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) ऊर्जा संरक्षण द्वारा पर
[ 41 ] ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं ?
(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) DC वोल्टेज को उच्च करने में
(d) AC वोल्टेज को नियमित करने में
उत्तर – (d) AC वोल्टेज को नियमित करने में
[ 42 ] विशिष्ट प्रतिरोध का एस आई मात्रक ?
(a) ओम मीटर
(b) ओम
(c) ओम प्रति मीटर
(d) कुलाम
उत्तर – (a) ओम मीटर
[adinserter block=”1″]
[ 43 ] बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
(a) एंपलीफायर
(b) रेगुलेटर
(c) स्विच
(d) रेक्टिफायर
उत्तर – (b) रेगुलेटर
[ 44 ] एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चीप निम्न की बनी होती है ?
(a) कैल्शियम की
(b) कार्बन की
(c) सिलिकॉन की
(d) नर्म लोहा की
उत्तर – (c) सिलिकॉन की
[ 45 ] लेंज का नियम है ?
(a) धर्मा सरक्षण का
(b) ऊर्जा संरक्षण का
(c) संवेग संरक्षण का
(d) द्रव्यमान एवं संरक्षण का
उत्तर – (b) ऊर्जा संरक्षण का
[adinserter block=”1″]
Bihar I.T.I Science Question Paper pdf download | Click |
Para Medical Biology Question Paper | Click |
Intermediate Exam Political Science Model Paper | Click |