Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Science Question Paper pdf download

Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Science Question Paper pdf download

ITI Entrance Exam

Bihar I.T.I Science Question Paper

Bihar I.T.I Entrance Exam,Bihar I.T.I Entrance Exam 2020 Science Question Paper pdf download ,I.T.I question paper 2020, I.T.I previous question papers


[ 1 ] वोल्टमीटर को श्रेणी – क्रम में जोड़ने पर धारा का मान हो जाएगा —

(a) अधिक
(b) उतना ही रहेगा
(c) शून्य 
(d) कम

Answer – (c) शून्य 


[ 2 ] निम्न में से किस तरंग की तरंगदैधैर्य सबसे कम है ?

(a) पराश्रव्य तरंगे  
(b) रेडियो तरंगे
(c) प्रकाश तरंगे
(d) X – किरण

Answer – (a) पराश्रव्य तरंगे  


[ 3 ] दाएँ हाथ की हथेली के नियम से ज्ञात होता है ?

(a) विद्युत धारा की दिशा
(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(c) बल की दिशा
(d) ये सभी 

Answer – (d) ये सभी 


[ 4 ] 0°C वाली बर्फ के टुकड़े को 0°C ताप वाले जल में डालने पर बर्फ का टुकड़ा ?

(a) कुछ पीघलेगा
(b) नहीं पीघलेगा 
(c) पिघल जाएगा
(d) समय पर निर्भर करता है

Answer – (b) नहीं पीघलेगा 


[ 5 ] वर्णक्रम स्पैक्ट्रम के मूल रंग है ?

(a) लाल हरा बैगनी
(b) लाल पीला नीला
(c) लाल पीला हरा
(d) लाल हरा नीला 

Answer – (d) लाल हरा नीला 


[ 6 ] 1HP कितने वाट के तुल्य होता है ?

(a) 550 वाट
(b) 746 वाट 
(c) 1000 वाट
(d) 990 वाट

Answer – (b) 746 वाट 


[ 7 ] लाल दवा जो कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होती है वह है ?

(a) कैल्शियम हाइपोक्लोरेट
(b) पोटैशियम परमैंगनेट 
(c) पोटैशियम नाइट्रेट
(d) बोरेक्स

Answer – (b) पोटैशियम परमैंगनेट 


[ 8 ] आधुनिक सिद्धांत के अनुसार खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी ?

(a) बढ़ रही है 
(b) स्थिर है
(c) बढ़ती घटती है
(d) घट रही है

Answer – (a) बढ़ रही है 


[ 9 ] हैबर प्रक्रम (Haber Process) में किस उत्प्रेरक का उपयोग होता है ?

(a) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) मालिबडिनम मिश्रित लोहा 
(d) बेनाडिंयम पेंटाक्साइड

Answer – (c) मालिबडिनम मिश्रित लोहा 


[ 10 ] धूप के चश्मे में प्रयुक्त होने वाले काँच बनाने में कौन सा पदार्थ मिलाया जाता है ?

(a) कैडमियम सल्फेट
(b) फेरस ऑक्साइड 
(c) सोडियम क्रोमेट
(d) सिलिनियम ऑक्साइड

Answer – (b) फेरस ऑक्साइड 


[ 11 ] नाॅयलोन बनाने में प्रयुक्त एक कच्चा पदार्थ है ?

(a) एल्कोहॉल
(b) एथिलीन
(c) एपिडिक अम्ल 
(d) ब्यूटाडाइन

Answer – (c) एपिडिक अम्ल 


[ 12 ] अभीधारक में द्विबंध होने से निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया होती है ?

(a) योगात्मक
(b) प्रतिस्थापन
(c) प्रकाशित अपघटन
(d) बहुलीकरण 

Answer – (d) बहुलीकरण 


[ 13 ] अयस्कों में अपद्रव्यों को पृथक् करने के लिए मिलाया गया पदार्थ कहलाता है ?

(a) गालक 
(b) धातुमल
(c) उत्प्रेरक
(d) अपस्फोटक

Answer – (a) गालक 


[ 14 ] मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) Mg(OH)2 – 
(b) MgOH
(c) MgCo2
(d) Note

Answer – (a) Mg(OH)2 – 


[ 15 ] हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं ?

(a) जीवाश्म
(b) ट्राइटियम 
(c) दोनों
(d) Note

Answer – (b) ट्राइटियम 


[ 16 ] विद्युत अपघटन में निम्न में से किस पर ऑक्सीकरण होता है ?

(a) ऋणोद
(b) धनोद 
(c) धनोद एवं ऋणोद दोनों पर
(d) किसी पर नहीं

Answer – (b) धनोद 


[ 17 ] कार्बन परमाणुओं के बीच त्रिबंध (Triple Bond) रखने वाले हाइड्रोकार्बन का नाम है ?

(a)एल्काइन (Alkyne ) 
(b) ऐल्केन (Alkane)
(c) एल्कीन (Alkene)
(d) ऐल्काइल (Alkyl)

Answer – (a)एल्काइन (Alkyne ) 


[ 18 ] गोलीय विपथन नहीं होता है ?

(a) उत्तल दर्पण में
(b) परवलयिक दर्पण में 
(c) उत्तल लेंस में
(d) अवतल दर्पण में

Answer – (b) परवलयिक दर्पण में 


[ 19 ] घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है निम्नलिखित में से क्या संरक्षित रहेगा ?

(a) कोणीय संवेग 
(b) रेखीय संवेग
(c) गतिज ऊर्जा
(d) उपयुक्त सभी

Answer – (a) कोणीय संवेग 


[ 20 ] किसी पिंड का भार जिस यंत्र से मापा जाता है उसका नाम है ?

(a)भौतिक तुला
(b)साधारण तुला
(c)कमानीदार तुला 
(d) समायनिक तुला

Answer – (c)कमानीदार तुला 


[ 21 ] एक सरल लोलक का दोलन काल निर्भर करता है उसकी ?

(a) लंबाई पर 
(b) द्रव्यमान पर
(c) पूर्ण ऊर्जा पर
(d) अधिकतम चाल पर

Answer – (a) लंबाई पर 


[ 22 ] हमारी अपनी आकाशगंगा ‘दी मिल्की वे’ है ?

(a) आकार में दीर्घवृत्तीय
(b) आकार में सर्पिल 
(c) आकार में अनियमित
(d) एक प्रकाश वर्ष व्यास वाले

Answer – (b) आकार में सर्पिल 


[ 23 ] कैल्शियम तथा आर्गन के परमाणु भार 40 हैं। इसलिए इन्हें कहा जाता है ?

(a) आइसोटोप
(b) आइसोमर
(c) आइसोबार 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – (c) आइसोबार 


[ 24 ] क्लोरीन गैस है

(a)अवकारक है
(b) विरंजक है
(c) ऑक्सीकारक है
(d) ऑक्सीकारक एवं विरंजक दोनों है 

Answer – (d) ऑक्सीकारक एवं विरंजक दोनों है 


[ 25 ] एथिल ऐल्कोहॉल को विरंजक चूर्ण के साथ मिश्रित कर गर्म करने से बनता है ?

(a) क्लोरोफॉर्म 
(b) मिथाइल क्लोराइड
(c) कार्बनिक अम्ल
(d) विनाइल क्लोराइड

Answer – (a) क्लोरोफॉर्म 


[ 26 ] मेण्डलीफ के आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?

(a) परमाणु द्रव्यमान 
(b) परमाणु आयतन
(c) परमाणु घनत्व
(d) परमाणु संरचना

Answer – (a) परमाणु द्रव्यमान 


[ 27 ] इलेक्ट्रॉन की साझेदारी द्वारा निर्मित यौगिक कहलाता है ?

(a) सहसंयोजक यौगिक 
(b) उपसहसंयोजक यौगिक
(c) वैधुत संयोजक यौगिक
(d) ध्रुवीय सहसंयोजक योगिक

Answer – (a) सहसंयोजक यौगिक 


[ 28 ] अधिकतर यूरेनियम जिस द्रव्यमान संख्या के आइसोटोप के रूप में पाए जाते हैं वह है ?

(a) 237
(b) 238 
(c) 236
(d) 325

Answer – (b) 238 


[ 29 ] निम्नलिखित में किस इंजन की क्षमता अधिक होती है ?

(a) डीजल इंजन की 
(b) पेट्रोल इंजन की
(c) भाप इंजन की
(d) पेट्रोल और भाप इंजन दोनों की

Answer – (a) डीजल इंजन की 


[ 30 ] सबसे भारी कण है ?

(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) मेसॉन
(d) न्यूट्रॉन 

Answer – (d) न्यूट्रॉन 


Para Medical  Biology Question Paper PDF Download   Click Here 
BCECEB Chemistry Previous Objective Question paper pdf download   Click Here 
BCECE  Fuels Objective Question PDF Download   Click Here 
Bihar Polytechnic Previous Year Question pdf download   Click Here 
Intermediate Exam 2021 Geography    Click Here