BCECE Entrance Exam 2020 Fuels Objective Question PDF Download

BCECE Entrance Exam 2020 Fuels Objective Question PDF Download

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

BCECE Fuels Objective Question

BCECE Fuels Question Paper,BCECE Entrance Exam 2020 Fuels Objective Question PDF Download ,BCECE Fuels Question Paper Entrance Exam 2020 PDF Download, BCECE Fuels Question Paper


[ 1 ] वह पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं कहलाते हैं ?

(a) कोयला
(b) ज्वालक
(c) ऊष्मादायक
(d) ईंधन


[ 2 ] लालता को पजल वास प्रवाहित करने से कार्बन मोनोऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस का मिश्रण प्राप्त होता है जिसे कहते हैं ?

(a) कोल गैस
(b) जल गैस
(c) बायो गैस
(d) प्रोड्यूसर गैस


[ 3 ] कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को कहते हैं ?

(a) कोल गैस
(b)जल गैस
(c)प्रोड्यूसर गैस या बायुअंगार गैस
(d) प्राकृतिक गैस


[ 4 ] नॉर्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रव भूत किया हुआ मिश्रण कहलाता है ?

(a) जल गैस
(b) कोल गैस
(c) प्रोड्यूसर गैस
(d) द्रवित पेट्रोलियम गैस


[ 5 ] सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G. गैस सिलेंडर में क्या भरकर गैस को गंध युक्त बनाया जाता है ?

(a) हिलियम
(b) अमोनिया
(c) मरकैप्टन
(d) ईथर


[ 6 ] गोबर गैस में मुख्यतः होता है ?

(a) मिथेन
(b) इथिलीन
(c) एसिटिलीन
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड


[ 7 ] एल पी जी (L.P.G ) में कौन सी गैस मुख्य रूप में होती है ?

(a) मिथेन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ब्यूटेन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड


[ 8 ] गैस एजेंसियों द्वारा सिलेंडरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ?

(a) द्रव्य
(b) गैस
(c) ठोस
(d) एक गोल


[ 9 ] निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?

(a) हाइड्रोजन
(b) चारकोल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) गैसोलीन


[ 10 ] निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?

(a) डीजल
(b) किरोसीन
(c) हाइड्रोजन
(d) कोयला


[ 11 ] रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?

(a) बायोमास
(b) कोक
(c) प्रणोदक
(d) कोल गैस


[ 12 ] किसी इंधन के अपस्फोटीरोधी गुण को दर्शाती है ?

(a) स्वर्ण संख्या
(b) प्राकृतिक संख्या
(c) ऑक्टेन संख्या
(d) मैक संख्या


[ 13 ] जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ चलना शुरू करता है तो उस पदार्थ को कहते हैं ?

(a) उष्मीय मान
(b) ज्वलन ताप
(c) कैलोरी मान
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 14 ] बिना किसी बाहरी उष्मा के संपादित होने वाली दहन क्रिया को कहते हैं ?

(a) द्रुत दहन
(b) मंद दहन
(c) स्वत दहन
(d) विस्फोटक


[ 15 ] दहन की वह क्रिया जिसमें उष्मा एवं प्रकाश अल्प समय में उत्पन्न हो जाती है कहलाती है ?

(a) द्रुत दहन
(b) मंद दहन
(c) स्वत दहन
(d) विस्फोटक दहन


[ 16 ] निम्न में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?

(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) जल गैस


[ 17 ] निम्नलिखित में से कौन ईंधनतत्व नहीं है ?

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) रेडियम
(d) हिलियम


[ 18 ] अग्निशामक में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है ?

(a) हिलियम
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन ऑक्साइड
(d) ऑक्सीजन


[ 19 ] पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार का अग्नि शामक का प्रयोग किया जाता है ?

(a) झाग वाला
(b) सोडा अम्ल वाला
(c) पाउडर वाला
(d) कोई नहीं


[ 20 ] अग्निशामक यंत्र में बोतल में रखे सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से किसका सांद्र विलियन रखा जाता है ?

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) सोडियम सल्फेट

BCECE Fuels Question Paper


 Bihar ITI  Question Paper  Click Here
 Polytechnic धातु एवं अधातु Question Paper   Click Here
 बिहार पारामेडिकल Science Question Paper   Click Here
 Intermediate Exam Political Science Question  Click Here
 Matric Exam 2021  Objective Question Paper  Click Here