Polytechnic Entrance Exam 2020 धातु एवं अधातु Question Paper pdf Download

Polytechnic Entrance Exam 2022 धातु एवं अधातु Question Paper pdf Download

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

BCECE धातु एवं अधातु , Polytechnic Entrance Exam 2021 धातु एवं अधातु Question Paper pdf Download , BCECE धातु एवं अधातु Entrance Exam 2021 Question Paper pdf, BCECE धातु एवं अधातु | metal and non metal polytechnic exam 2021 question | dhaatu AVN adhatu objective prashn polytechnic exam 2021


[ 1 ] एलमुनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?

(a) बॉक्साइट
(b) फेलस्पार
(c) कोरंडम
(d) डायस्पोर


[ 2 ] निम्नलिखित में से किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है ?

(a) आयरन
(b) ऐलुमिनियम
(c) सोडियम
(d) मैग्नीशियम


[ 3 ] कौन सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?

(a) सोना
(b) ऐलुमिनियम
(c) चांदी
(d) लोहा


[ 4 ] एमरी कहलाता है ?

(a) अशुद्ध एलुमिना
(b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(c) पोटैशियम नाइट्रेट
(d) अमोनियम क्लोराइड


[ 5 ] निम्नलिखित में से किसका उपयोग पेट की अम्लता को हटाने के लिए किया जाता है ?

(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(d) मैग्नीशियम एसीटेट


[ 6 ] मिल्क ऑफ मैग्नीशिया होता है ?

(a) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(d) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड


[ 7 ] साधारण नमक है ?

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड


[ 8 ] फोटोग्राफी में प्रयोग किए जाने वाले हाइपो विलियन का रासायनिक नाम है ?

(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) सिल्वर ब्रोमाइड
(d) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड


[ 9 ] मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?

(a) डोलोमाइट
(b) मैग्नेसाइट
(c) किसेराइट
(d) कर्नालाइट


[10] समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला लवण है ?

(a) जिंक ऑक्साइड
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) सोडियम कार्बोनेट


[11] क्लोरीन बुझे चूने के साथ प्रतिक्रिया करके बनाती है ?

(a) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(b) जिप्सम
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) ब्लीचिंग पाउडर


[12] चूना पत्थर का रासायनिक नाम है ?

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) कैल्शियम सल्फेट
(d) कैल्शियम ऑक्साइड


[13] उपस्थि तथा अस्थियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व है ?

(a) मैग्नीशियम
(b) सिलिकन
(c) जस्ता
(d) कैल्शियम


[14] निम्नलिखित में कौन सा धातु अमलगम नहीं बनाता है ?

(a) लोहा
(b) पोटैशियम
(c) सोडियम
(d) तांबा


[15] निम्नलिखित में से किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है ?

(a) जिंक ऑक्साइड
(b) नीला थोथा
(c) पारा
(d) फेरोमेगनेटिक चूर्ण


[16] लोहे पर जंग लगने पर लोहे का भार ——

(a) अधिक हो जाता है
(b) वही रहता है
(c) कम हो जाता है
(d) निश्चित नहीं रहता है


[17] लोहे की शुद्धतम रूप है ?

(a) पिटवा लोहा
(b) स्टील
(c)स्टेनलेस स्टील
(d) ढलवाँ लोहा


[18] निम्नलिखित में से कौन सी धातु नाइट्रोजन में जलती है ?

(a) प्लेटिनम
(b) सोडियम
(c) कैल्शियम
(d) मैग्नीशियम


[19] बॉक्साइट से एल्युमिनियम धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?

(a) वर्णलेखन द्वारा
(b) उर्ध्वपातन द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) विद्युत अपघटन द्वारा


[20] चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?

(a) सीसा
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) सोडियम


[21] वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है ?

(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) लिथियम
(d) क्लोरीन


[22] कौन सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है ?

(a) सिलिकॉन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन


[23] निम्नलिखित में सर्वाधिक अनभिक्रिय गैस कौन सी है ?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन


[24] ग्लोबल वार्मिंग ( Global warming ) के लिए उत्तरदायी गैस है ?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन परऑक्साइड


[25] आग बुझाने में काम आने वाली गैस है ?

(a) हाइड्रोजन
(b) क्लोरीन
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाइऑक्साइड


[26] वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है कहलाता है ?

(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) बहुलीकरण
(d) अपरुपता


[27] रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है ?

(a) एलo पीo जीo
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) जल गैस
(d) सीo एनo जीo


[28] रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?

(a) मानवो की आयु का
(b) चट्टानों की आयु का
(c) पृथ्वी की आयु का
(d) जीवाश्मो की आयु का


[29] कच्ची चीनी के रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?

(a) काष्ठ चारकोल
(b) नारियल का चारकोल
(c) चीनी का चारकोल
(d) एनिमल चारकोल


[30] लिग्नाइट को प्रायः जाना जाता है ?

(a) ब्राउन कोल
(b) कोक
(c) पीट
(d)एन्थ्रासाइट


[31] भारी जल का अणु भार होता है ?

(a) 18
(b) 22
(c) 20
(d) 24


[32] निम्नलिखित में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?

(a) अमोनियम नाइट्रेट
(b) यूरिया
(c) अमोनियम सल्फेट
(d) कैल्शियम नाइट्रेट


[33] प्रकाश रासायनिक धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन सा एक गैस उत्पन्न होता है ?

(a) ओजोन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) मिथेन


[34] हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है ?

(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) अमोनिया


[35] मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?

(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन


[36] गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं ?

(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हिलियम
(c) ऑक्सीजन तथा आर्गन
(d) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन


[37] फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ?

(a) श्वेत फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिंदूरी फॉस्फोरस


[38] पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?

(a) नाइट्रेट्स के रूप में
(b) अमोनिया के रूप में
(c) नाइट्रिक अम्ल के रूप में
(d) मुक्त नाइट्रोजन के रूप में


[39] निम्नलिखित में से कौन सा एक अनुचुंबकीय है ?

(a) ऑक्सीजन
(b) लोहा
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन


[40] अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसो का मिश्रण होता है ?

(a) ऑक्सीजन एवं हीलियम
(b) नाइट्रोजन एवं आर्गन
(c) ऑक्सीजन एवं आर्गन
(d) ऑक्सीजन एवं CO2

BCECE धातु एवं अधातु