BCECEB Acid Base And Salt

BCECEB Entrance Exam 2020 Acid ,Base And Salt Question paper pdf download

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023

BCECEB Entrance Exam 2020 Question Paper 

BCECEB Acid Base And Salt , BCECEB Entrance Exam 2020 Acid ,Base And Salt Question paper pdf , अम्ल भस्म और लवण polytechnic question paper pdf , pai classes, BCECEB Acid Base And Salt


 [ 1 ] अम्ल वह पदार्थ है जो ——-

(a) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है
(b) प्रोटॉन देता है
(c) OH – आयन देता है
(d) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है


[ 2 ] भस्मों का स्वाद होता है ?

(a) खारा
(b) मीठा
(c) खट्टा
(d) स्वादहीन


[ 3 ] क्षारीय घोल का pH मान होता है ?

(a) 7 से कम
(b) शून्य
(c) 7 से अधिक
(d) 7


[ 4 ] जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं ?

(a) अम्ल
(b) लिटमस
(c) लवन
(d) क्षार


[ 5 ] सभी अम्ल जल में घुलकर प्रदान करते हैं ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) OH- आयन
(c) H+ आयन
(d) न्यूट्रॉन


[ 6 ] नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ?

(a) अम्ल
(b) भस्म
(c) लवण
(d) क्षार


[ 7 ] अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरुप बने पदार्थ को कहते हैं ?

(a) अल्कोहल
(b) लवण
(c) भस्म
(d) अम्ल


[ 8 ] मोहर लवण ( Mohe salt) है ?

(a) संकर लवण
(b) सरल लवण
(c) द्विक् लवण
(d) जटिल लवण


[ 9 ] जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्राॅक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं कहलाते हैं ?

(a) अम्ल लवण
(b) सामान्य लवण
(c) भास्मिक लवण
(d) मिश्रित लवण


[ 10 ] दूध का pH मान होता है ?

(a) 6.1
(b) 8.0
(c) 7.4
(d) 6.6


[ 11 ] सभी अम्ल धातुओं से प्रतिक्रिया कर कौन सी गैस निकालते हैं ?

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) क्लोरीन


[ 12 ] किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है ?

(a) 7.35 – 7.45
(b) 6.45 – 6.55
(c) 4.5 – 4.5
(d) 8.25 – 8.35


[ 13 ] सभी लवण होते हैं ?

(a) स्थायी अपघट्य
(b) उदासीन
(c) वैद्युत अपघट्य
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 14 ] अम्ल एवं क्षार के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) लिटमस पत्र
(b) अमोनिया पत्र
(c) कोबाल्ट पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 15 ] लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ?

(a) अम्ल
(b) लवण
(c) क्षार
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 16 ] क्षार वह पदार्थ है जो ——–

(a) इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करता है
(b) प्रोटॉन ग्रहण करता है
(c) इलेक्ट्रॉन देता है
(d) प्रोटॉन देता है


[ 17 ] अम्लीय घोल का pH मान होता है ?

(a) 7 से अधिक
(b) 7
(c) 7 से कम
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 18 ] पीo एचo (pH) मान का निर्धारण किसने किया ?

(a) सॉरेन्सन ने
(b) लेवोजियर ने
(c) कैवेन्डिश ने
(d) प्रिस्टले ने


[ 19 ] भस्मों के जलीय घोल में कौन सा आयन होता है ?
(a) H+
(b) H-
(c) OH-
(d) OH+


[ 20 ] उदासीन घोल का pH मान होता है ?

(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) इनमें से कोई नहीं


BCECEB Acid Base And Salt

अम्ल भस्म और लवण Question Paper pdf

 BCECE Previous Year Science Question Paper pdf download
 Bihar Polytechnic Entrance Exam 2020 Radioactivity O
 बिहार पारामेडिकल  General Science Question Paper
 Bihar ITI Entrance Exam 2020 ( सामान्य ज्ञान )
 BCECEB ( Atomic Structure ) Question Paper