bcece-question-paper-2020

BCECE Previous Year Science Question Paper pdf download

BSEB Matric or Inter Exam 2024 ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Previous Year Science Question Paper

bcece-question-paper-2020,bihar paramedical previous year question paper pdf,dcece 2020 question paper, bihar polytechnic question paper 2020 pdf , BCECE Chemistry Objective Question bcece-question-paper-2020,             Pai Classes YouTube Channel 


[ 1 ] एक वस्तु पर 5 N का बल कार्य करता है इसका 10 cm विस्थापन बल की दिशा में लम्बवत है तो किया गया कार्य होगा

(a) 0.5 J
(b) 50 J
(c) 50 आर्ग
(d) शुन्य


[ 2 ] चंद्रमा पर एक वस्तु का भार उसके पृथ्वी पर भार का एक छठा भाग है वस्तु का द्रव्यमान किस प्रकार परिवर्तित होगा

(a) 1/6 वाँ हो जाएगा
(b) 6 गुना हो जाएगा
(c) 1/36 गुना हो जाएगा
(d) वही रहेगा


[ 3 ] ताप वैद्युत पुजं एक यंत्र है जो मापता है

(a) ताप
(b) ताप अंतर
(c) विकिरण
(d) चालकता


[ 4 ] पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान क्या होगा यदि पृथ्वी की त्रिज्या R = 6000km तथा गुरुत्वीय त्वरण 980cm/s² हो

(a) 11.2km/s
(b) 12km/s
(c) 10km/s
(d) 10.8km/s


[ 5 ] प्रकाश का तरंगधैर्य किस रंग के लिए सबसे कम होता है

(a) लाल रंग
(b) बैगनी रंग
(c) पीला रंग
(d) सभी रंगो के लिए बराबर होता है


[ 6 ] प्रतिध्वनि स्पष्ट सुनाई पड़ने के लिए ध्वनि का परावर्तन करने वाली सतह को स्रोत से होना चाहिए

(a) कम से कम 10 मीटर की दूरी पर
(b) कम से कम 16.5 मीटर की दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) एकदम श्रोता के निकट


[ 7 ] एक साधारण लोलक किए बॉब के वेग की उसकी माध्य अवस्था पर गणना कीजिए यदि बॉब 10cm की ऊर्ध्वाधर ऊंचाई तक ऊपर उठ सकता है

(a) 1.40m/s
(b) 2.54m/s
(c) 3.43m/s
(d) 5.35m/s


[ 8 ] जब एक बस चलना प्रारंभ करती है तो यात्री पीछे की ओर धक्का पाते हैं या उदाहरण है

(a) न्यूटन के प्रथम नियम का
(b) न्यूटन के दूसरे नियम का
(c) न्यूटन के तीसरे नियम का
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 9 ] एक लड़के के पास नीचे दिए गए चार विकल्प एक वस्तु को 3 मीटर की ऊर्ध्वाधर दूरी की गति कराने के लिए दिए गए हैं किस विकल्प में अधिकतम कार्य किया जाएगा

(a) एक अनंत तल पर धक्का देकर
(b) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर उठाकर
(c) चिकने रोलर पर धक्का देकर
(d) एक समतल क्षैतिज पृष्ठ पर धक्का देकर


[ 10 ] चार माध्यम निर्वात वायु जल एवं स्टील में से किस में ध्वनि सबसे तेज गति करती है

(a) निर्वात
(b) वायु
(c) जल
(d) स्टील


[ 11 ] अनुदैध्र्य तरंगे इसके द्वारा गति नहीं कर सकते

(a) निर्वात
(b) ठोस
(c) द्रव
(d) गैस


[ 12 ] जब जहाज नदी से समुद्र में आता है तो कुछ ऊपर उठ जाता है क्योंकि

(a) समुद्र में जल का घनत्व अधिक है
(b) समुद्र तट पर दबाव कम है
(c) जहाज का घनत्व घट जाता है
(d) पृथ्वी के घूर्णन गति के कारण


[ 13 ] एक 5 ओम का प्रतिरोध 2.5 वोल्ट की बैटरी से जुड़ा है प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा क्या होगी

(a) 10 A
(b) 5 A
(c) 125 A
(d) 1/5 A


[ 14 ] डायनेमो का प्रयोग कहां किया जाता है

(a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन करने में
(b) चुंबकीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन करने में
(c) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने में
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने में


[ 15 ] रेडियो तरंग का वेग है

(a) 330m/s
(b) 30000m/s
(c) 3*10²m/s
(d) 300000m/s


[ 16 ] तेल से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है ?

(a) जल अग्निशामक
(b) सोडा अम्ल अग्निशामक
(c) झाग अग्निशामक
(d) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्निशामक


[ 17 ] लोहा के निष्कर्षण में निम्न यौगिक धातुमल बनाता है ?

(a) SiO2
(b) CaSiO2
(c) CaO
(d) CaCO3


[ 18 ] किसी ठोस विद्युत अपघट्य में जल मिलाने पर होता है ?

(a) कोई अभिक्रिया नहीं
(b) प्रतिकर्षण बल बढ़ता है
(c) विद्युत अपघट्य का रंग बदले जाता है
(d) प्रतिकर्षण बल घटता है


[ 19 ] निम्नलिखित में से कौन एक परिवर्तनशील तत्व है ?

(a) Cs
(b) As
(c) Sn
(d) Mn


[ 20 ] अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त गैस होता है ?

(a) O2 + He
(b) N2 + Ar
(c) O3 + Ar
(d) He + Ar


[ 21 ] निम्न में किसमें सह संयोजक एवं आयनिक बंधन दोनों वर्तमान होते हैं ?

(a) CCl4
(b) CaCl2
(c) NH4Cl
(d) H2O


[ 22 ] ( CaSO4) H2O सूचित करता है ?

(a) चीनी मिट्टी
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(c) जिप्सम
(d) बालू


[ 23 ] किस विधि द्वारा द्रव हाइड्रोजन गैसीय हाइड्रोकार्बन में परिवर्तित किया जाता है ?

(a) भंजन
(b) उपचयन
(c) अपचयन
(d) जल अपघटन


[ 24 ] कौन सा विद्युत का सबसे कम चालक है ?

(a) Hg
(b) Au
(c) Cu
(d) Al


[ 25 ] किसका घनत्व निम्नतम है ?

(a) Hg
(b) Na
(c) Cu
(d) Au


[ 26 ] निम्न में से कौन सा एक विद्युत का सुचालक हो सकता है ?

(a) P
(b) S
(c) C
(d) Cl


[ 27 ] निम्न में से कौन सा पदार्थ जल से अभिक्रिया करके CH2 देता है ?

(a) सिलीकॉन कार्बाइड
(b) कैल्शियम कार्बाइड
(c) एल्युमीनियम कार्बाइड
(d) आयरन कार्बाइड


[ 28 ] Zn + सांद्र H2SO4 का उत्पाद है

(a) H2
(b) SO3
(c) SO2
(d) H2O2


[ 29 ] निम्न में से कौन सा एक उभ्यधर्मी ऑक्साइड है ?

(a) N2O5
(b) Na2O
(c) Al2O3
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 30 ] C4H9 है एक

(a) एल्केन
(b) एल्कायन
(c) एल्कीन
(d) एलिकन समूह


आवर्त सारणी ( Periodic Table ) Objective Question PDF

Bihar ITI Entrance Exam सामान्य ज्ञान Question Paper PDF

sound question paper pdf 


 BCECE Previous Year Science Question  pdf Download
 Bihar Polytechnic Entrance Exam  Radioactivity Objective
 BCECEB ( Atomic Structure ) Question  | PE , ITI , PM
 बिहार पारामेडिकल  General Science Question Paper
 Bihar ITI Entrance Exam ( सामान्य ज्ञान ) Question
 Bihar Polytechnic , ITI , PM Light Question  | BCECE