Radioactivity Objective Question

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 Radioactivity Objective Question | BCECEB

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Radioactivity Objective Question :- दोस्तों इस पोस्ट में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रेडियोधर्मिता Radioactivity से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है तो आप सभी लोग इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े | Radioactivity Objective polytechnic Exam 2021 | DCECE EXAM 


[ 1 ] रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की

(a) मैडम क्यूरी
(b) आईरीन क्यूरी
(c) हेनरी बेक्वेरेल
(d) रदरफोर्ड


[ 2 ] एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भंडार पाए जाते हैं

(a) प्लूटोनियम
(b) रेडियम
(c) थोरियम
(d) यूरेनियम


[ 3 ] निम्न में से किस किरण की आयन क्षमता सबसे अधिक होती है

(a) α किरणों की
(b) β किरणों की
(c) Y किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 4 ] अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश है ?

(a) दो इकाई धन आवेश
(b) इकाई ऋण आवेश
(c) इकाई धन आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 5 ] नाभिक से निकलने वाले विकिरणो में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है ?

(a) अल्फा किरणों की
(b) बीटा किरणों की
(c) गामा किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] रेडियोसक्रियता की इकाई है ?

(a) फर्मी
(b) केन्डेला
(c) क्यूरी
(d) एंग्स्ट्रम


[ 7 ] रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?

(a) मानव की आयु
(b) जीवाश्म की आयु
(c) धातुओं की शुद्धता
(d) मानव शरीर की बीमारी


[ 8 ] पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ?

(a) कार्बन डेटिंग से
(b) परमाणु घड़ी से
(c) जैविक घड़ी से
(d) यूरेनियम डेटिंग से

Bihar Polytechnic Entrance Exam 2021 Radioactivity Objective Question


[ 9 ] आइसोटोन होते हैं ?

(a) समान संख्या में प्रोटॉन
(b) समान संख्या में न्यूट्रॉन
(c)समान संख्या में इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 10 ] वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है कहलाती है ?

(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समइलेक्ट्रॉनिक


[ 11 ] समभारिक में किसकी संख्या समान होती है ?

(a) प्रोटॉन की
(b) न्यूट्रॉन की
(c) न्यूक्लियान की
(d) इलेक्ट्रॉन की


[ 12 ] पोलोनियम के समस्थानिको की संख्या है ?

(a) 15
(b) 17
(c) 23
(d) 27


[ 13 ] समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते हैं ?

(a) कोरेण्डम
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) जस्ता


[ 14 ] परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

(a) मैडम क्यूरी
(b) पियरे क्यूरी
(c) ऑटो हान
(d) एल्बर्ट आइंस्टीन


[ 15 ] वर्ग विस्थापन नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) सॉडी तथा फेजेन्स
(b) रदरफोर्ड तथा सॉडी
(c) रदरफोर्ड तथा फेजेन्स
(d) रदरफोर्ड तथा मैडम क्यूरी


[ 16 ] किसी रेडियोसक्रिय तत्व से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं ?

(a) हाइड्रोजन नाभिक
(b) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
(c) हिलियम नाभिक
(d) न्यूट्रॉन

Radioactivity Objective Question


[ 17 ] हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5


[ 18 ] सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ?

(a) यूरेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) पोलोनियम
(d) लेड


[ 19 ] इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है ?

(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभीप्रेरण


[ 20 ] विद्युत धनात्मक तत्वो से संयोग करने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?

(a) ऑक्सीकरण
(b) दहन
(c) भंजन
(d) अवकरण


[ 21 ] ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्व की संयोजकता —

(a) घट जाती है
(b) अपरिवर्तित रहती है
(c) बढ़ जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 22 ] सोडियम क्लोराइड में होता है ?

(a) सह – संयोजक बंधन
(b) उप – सहसंयोजक बंधन
(c) वैधुत संयोजक बंधन करण बंधन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 23 ] कृत्रिम रेडियोसक्रियता की खोज किसने की ?

(a) मैडम क्यूरी
(b) हेनरी बेक्वेरेल
(c) रदरफोर्ड
(d) एफ• जोलियट व आई• क्यूरी


[ 24 ] लिखित में से किस की वेधन क्षमता सबसे कम है ?

(a) α किरणों की
(b) β किरणों की
(c) Y किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 25 ] यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दुगना कर दिया जाए तो रेडियोधर्मी क्षरण कि दर ?

(a) अपरिवर्तित रहती है
(b) आधी रह जाती है
(c) √2 गुना बढ़ जाती है
(d) दुगना हो जाती है

रेडियोधर्मिता ऑब्जेक्टिव प्रश्न पॉलिटेक्निक परीक्षा 2021


[ 26 ] गामा किरणे हैं ?

(a) उच्च उर्जा वाली विद्युत चुंबकीय तरंग
(b) उच्च उर्जा वाली इलेक्ट्रॉन
(c) निम्न उर्जा वाली इलेक्ट्रॉन
(d) उच्च ऊर्जा वाली पाँजिट्राँन


[ 27 ] निम्न में से किस के उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?

(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण


[ 28 ] अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की ?

(a) डाल्टन
(b) राँन्टजन
(c) रदरफोर्ड
(d) विलार्ड


[ 29 ] किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की ?

(a) बिलाड़ा
(b) रदरफोर्ड
(c) राँन्टजन
(d) विलार्ड


[ 30 ] रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है ?

(a) अल्फा कण
(b) बीटा कण
(c) गामा कण
(d) सभी


 BCECEB ( Atomic Structure ) Question Paper 2020 | PE , ITI , PM
 Bihar Polytechnic Physics Question Paper 2020 pdf download
 बिहार पारामेडिकल 2020 General Science Question Paper Entrance Exam
 Bihar ITI Entrance Exam 2020 ( सामान्य ज्ञान ) Question Paper