BCECE Previous Year Question

BCECE Previous Year Science Question Paper pdf Download

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

BCECE Previous Year Question Paper

BCECE Previous Year Question ,bihar paramedical previous year question paper pdf, BCECE Previous Year Question ,bcece question paper 2020,iti question paper 2020, pai classes polytechnic all video  , BCECE Previous Year Question  , bcece chemistry question paper 


 [ 1 ] पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए पिण्ड का न्यूनतम प्रारंभिक वेग कितना होना चाहिए ?

(a) 11.2 Km/s
(b) 112 Km/s
(c) 11.2m/s
(d) 112m/s


[ 2 ] सूर्य से सबसे नजदीक स्थित ग्रह है ?

(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी


[ 3 ] एक साधारण आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?

(a) 2.5cm
(b) 25cm
(c) 250mm
(d) b+c


[ 4 ] यदि एक कांच का प्रिज्मा पानी में डुबोया जाता है तब इसकी परिक्षेपण क्षमता ?

(a) बढ़ जाएगी
(b) अपरिवर्तित रहेगी
(c) घट जाएगी
(d) प्रिज्मा अपना गून खो बैठेगा


[ 5 ] आंखों से अनुभव किया जा सकने वाला विद्युत चुंबकीय तरंगों का तरंगदैध्य निम्न में कौन है ?

(a) 1000A°
(b) 3000A°
(c) 5000A°
(d) 8000A°


[ 6 ] उल्का एक प्रकार का है ?

(a) तारा
(b) ग्रह
(c) आकाशीय पत्थर
(d) उपग्रह


[ 7 ] चुंबकीय क्षेत्र में स्थिर एक प्रोटॉन पर लगने वाला बल होगा ?

(a) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के विपरीत
(b) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में
(c) चुंबकीय क्षेत्र के लंम्बवत
(d) शुन्य


[ 8 ] सूर्य का सतही तापमान क्या है ?

(a) 2000°c
(b) 6000°c
(c) 4000°c
(d) 1500°c


[ 9 ] प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

(a) दूरी का
(b) डिस्टेंस का
(c) शक्ति का
(d) a+b


[ 10 ] कोई वस्तु निर्वात में स्वतंत्र रूप से गिर रही है तो उसका क्या एक समान होगा ?

(a) चाल
(b) बेग
(c) त्वरण
(d) बल


[ 11 ] संवेग दुगना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी गुनी होगी ?

(a) दुगना
(b) चार गुना
(c) कोई परिवर्तन नहीं
(d) आधा हो जाएगा


[ 12 ] कोई कार्य करने में समय अवधि बढ़ जाती है तो क्या परिवर्तन होगा ?

(a) ऊर्जा में कमी
(b) उर्जा में वृद्धि
(c) शक्ति में कमी
(d) शक्ति में वृद्धि


[ 13 ] नदियों में पानी बहने के लिए निम्न में से कौन सा बल लगता है ?

(a) घनत्व बल
(b) गुरुत्व बल
(c) स्थितिज बल
(d) चुंबकीय बल


[ 14 ] निम्न में से कौन सा प्राथमिक ईंधन नहीं है ?

(a) लकड़ी
(b) फलक अल्कोहल
(c) कोयला
(d) चारकोल


[ 15 ] जब नमक को बर्फ के साथ उचित रूप से मिश्रित किया जाता है तब बर्फ का गलनांक ?

(a) कम हो जाता है
(b) अधिक हो जाता
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) अनंत हो जाता है


[ 16 ] किसी बिलियन के 1 लीटर में उपस्थित विलेय के ग्राम अनुओ की संख्या को कहा जाता है ?

(a) मोल
(b) मोलरता
(c) मोललता
(d) नॉर्मलता


[ 17 ] किसी विद्युत अपघटय से होकर विद्युत प्रवाह किसके गमन के कारण होता है ?

(a) इलेक्ट्रॉनों के
(b) आयनो के
(c) प्रोटाँनों के
(d) परमाणुओं के


[ 18 ] निम्न में से कौन सुपर फास्फेट उर्वरक कहलाता है ?

(a) CaSo4
(b) Ca3(po4)2
(c) Ca(H2po4)2
(d) H3po4


[ 19 ] निम्न में कौन सा फास्फोरस अम्ल कहलाता है ?

(a) H3Po4
(b) H3Po2
(c) H3po3
(d) HPo3


[ 20 ] किसे हर्स गैस कहते हैं ?

(a) N2o
(b) No
(c) N2o3
(d) No2


[ 21 ] अमोनिया के निर्माण में प्रयोग में लाए जाने वाला उत्प्रेरक होता है ?

(a) प्लैटिनम
(b) MO-Fe
(c) Pd
(d) Ni


[ 22 ] No2 मे N की ऑक्सीकरण संख्या होगी ?

(a) +2
(b) -2
(c) -4
(d) +4


[ 23 ] हजामत बनाने वाले साबुन अधिक झाग बनाता है तथा शीघ्र सूकता नहीं है निम्नलिखित में किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

(a) रेजिन एवं गिलासराँल
(b) ईथर
(c) एथिल अल्कोहल
(d) एसीटोन


[ 24 ] अंडे और लहसुन में उपस्थित तत्व कौन सा है ?

(a) p
(b) S
(c) Zn
(d) Al


[ 25 ] ब्यूटेन में समावयवियो की संख्या है ?

(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5


[ 26 ] एक गैस वायु में रखने पर जलने लगी यह गैस कौन है ?

(a) H2
(b) Cl2
(c) PH3
(d) So2


[,27 ] यह धातु कासे(bronze) में उच्च मात्रा में होती है ?

(a) Cu
(b) Sn
(c) Zn
(d) Ni


[ 28 ] निम्न में से किसमें संघटक के रूप में CO नहीं रहता है ?

(a) कोल गैस
(b) LPG
(c) वाटर गैस
(d) प्रोडूसर गैस


[ 29 ] निम्न में से कौन एक क्षारीय ऑक्साइड बनाएगा ?

(a) S
(b) P
(c) K
(d) Si


[ 30 ] निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?

(a) रबड़
(b) सेलूलोज
(c) सिल्क
(d) प्लास्टिक


BCECE Previous Year Question Paper pdf download


 Bihar Polytechnic Entrance Exam Radioactivity
 BCECEB ( Atomic Structure ) Question Papper
 बिहार पारामेडिकल  General Science Question Paper
 Bihar ITI Entrance Exam  ( सामान्य ज्ञान ) Question Paper