Atomic Structure Question

BCECEB ( Atomic Structure ) Question Paper 2021 | PE , ITI , PM

ITI Entrance Exam PM & PMD Exam 2023 Polytechnic Exam 2023

Atomic Structure Objective Question 

Atomic Structure Question, Bihar polytechnic Chemistry Question 2021 BCECEB , Pai classes polytechnic question 2020 , Chemistry question paper 2021 BCECEB , Atomic Structure Question, ITI Question Paper 2021 pdf 


[ 1 ] वह वैज्ञानिक जिसने परमाणु सिद्धांत की खोज की

(a) रदरफोर्ड
(b) मैडम क्यूरी
(c) जॉन डाल्टन
(d) एल्बर्ट आइंस्टीन


[ 2 ] निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से सभी


[ 3] पोजीट्रॉन है __

(a) धनावेशित इलेक्ट्रॉन
(b) हीलियम
(c) दो प्रोटॉन का नाभिक आवेशित
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 4] निम्नलिखित में से कौन एक आवेशित रहित कण है ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 5] न्यूट्रिनो के खोजकर्ता है ?

(a) एंडरसन
(b) पाउली
(c) यूकावा
(d) गोल्डस्टीन


[ 6] मेसाॅन के खोजकर्ता है ?

(a) पाउली
(b) चैडविक
(c) थॉमसन
(d) यूकावा


[ 7] तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं

(a) परमाणु
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन


[ 8] परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?

(a) रदरफोर्ड
(b) डॉल्टन
(c) आइन्स्टीन
(d) थॉमसन


[ 9] किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?

(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) कोई निश्चित सीमा नहीं है


[10] किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं ?

(a) परमाणु द्रव्यमान पर
(b) परमाणु संख्या पर
(c) द्रव्यमान संख्या पर
(d) परमाणु भार पर


[11] किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं ?

(a) परमाणु क्रमांक
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या


[12] इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की ?

(a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
(c) चैडविक
(d) मिलिकन


[13] निम्न में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?

(a) नाभिक
(b) फोटॉन
(c) आयन
(d) परमाणु


[14] किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करती है ?

(a) आवेश पर
(b) इलेक्ट्रॉन पर
(c) प्रोटॉन पर
(d) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर


[15] पोजिट्राॅन के खोजकर्ता हैं ?

(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) युकावा
(d) एंडरसन


[16] किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

(a) प्रोटॉन की संख्या पर
(b) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(c) परमाणु भार पर
(d) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर


[17] इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?

(a) थॉमसन
(b) डी ब्रोग्ली
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर


[18] निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

(a) लिथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) हिलियम
(d) ट्रायटियम


[19] परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?

(a) O— 16
(b) N — 14
(c) C — 12
(d) H — 1


[20] पोजिट्राॅन किसका प्रतिकण है ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) मेसॉन


[ 21] परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक काणों पर निर्भर करता है ?

(a) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन व प्रोटॉन


[ 22] नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?

(a) थॉमसन ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोहर ने
(d) जेम्स चैडविक ने


[ 23] परमाणु विद्युततः होते हैं ?

(a) धनात्मक रूप से
(b) ऋणात्मक रूप से
(c) उदासीन रूप से
(d) द्विधनात्मक रूप से


[ 24] इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(a) जे. जे. थॉमसन
(b) नील्स बोहर
(c) रदरफोर्ड
(d) फैराडे


[ 25] जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) मेसॉन
(d) न्यूट्रॉन


[ 26] प्रोटॉन की खोज कर्ता है ?

(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) थॉमसन
(d) फैराडे


[ 27] वह कण जो न्यूक्लिऑन को बांधे रखने का कार्य करता है ?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्राॅन
(d) मेसॉन


[ 28] परमाणु नाभिक के घटक है ?

(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन


[ 29] न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?

(a) क्वांटम संख्या
(b) परमाणु संख्या
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं


[ 30] एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है ?

(a) तत्व
(b) योगिक
(c) मिश्रण
(d) द्रव्य


Atomic Structure Question

 Bihar Polytechnic Physics Question  pdf download
 Polytechnic Entrance Exam Science Question Paper PDF
 बिहार पारामेडिकल  General Science Question Paper
 Bihar ITI Entrance Exam  ( सामान्य ज्ञान )
 Unit & Dimension ( मात्रक एवं विमाए ) Question Paper